ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here
Technology News

Youtube से पैसे कैसे कमाए, Youtube se Paise kaise kamaye, आसान तरीका यहाँ जानें

Youtube se Paise kaise kamaye, हर कोई आज की समय में ऑनलाइन पैसा कमाना चाहता है, इस पोस्ट में आपकों मिलेगी पूरी जानकारी

Youtube से पैसे कैसे कमाए – Youtube se Paise kaise kamaye

अगर आपने अपने जीवन में कभी भी यह सोचा होगा कि चलो अब से ऑनलाइन ही पैसा कमाएंगे तो
आपके मन में यूट्यूबर बनने का ख़्याल तो ज़रूर आया होगा, और इसकी वजह यह भी है कि हम सभी लोग
अपने दिन चर्या में से थोड़ा सा भी टाइम निकाल कर रोजाना यूट्यूब थोड़ी देर के लिए तो देखते ही है।
अगर आप यूट्यूब के द्वारा ऑनलाइन घर पर बैठ कर ही पैसा कमाना चाहते है तो यह आर्टिकल आपके
लिए इस आर्टिकल में हम आपके समक्ष यूट्यूब पर चैनल कैसे बनाते है, उससे कमाई कैसे होती?, आप
यूट्यूब पर अपनी कमाई कैसे बढ़ा सकते है, सब विषय के बारे में पूरे विस्तार से चर्चा करेंगे।

Youtube क्या है? – Youtube kya hai?

सबसे पहला सवाल हम सभी के लिए, हम सब रोजाना कुछ ना कुछ तो यूट्यूब पर देखते है, पर क्या आप
यूट्यूब को वाक्य में परिभाषित कर सकते है? नही, तो कोई बात नही हम आपको बताते है,
सरल भाषा में बात करे तो यूट्यूब एक वीडियो शेयरिंग ऐप है, और यह ऐप गूगल के द्वारा निर्धारित की जाती
है, इसलिए अगर आप यूट्यूब पर वीडियो डालते है तो ज्यादा अच्छा मौका है कि आपकी वीडियो वायरल हो
जाए अगर वही वीडियो आप किसी और वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म पर डालते है।
यूट्यूब को चलाने के लिए आपको इंटनेट की जरूरत होती साथ ही साथ यूट्यूब को चलाने के लिए आपको
किसी भी प्रकार की कोई फीस नहीं देनी होती।

YouTube कैसे काम करता है? – How YouTube Works?

यूट्यूब दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला वीडियो शेयरिंग और वाचिंग प्लेटफार्म है, जब
आप यूटयूब पर कोई वीडियो डालते है तो शेयर करे समय यूट्यूब आपसे वीडियो का टाइटल, वीडियो का
डिस्क्रिप्शन मांगता है, जिसके बाद यूट्यूब आपके चैनल के माध्यम से वो वीडियो यूट्यूब पर अपलोड कर देता
है।
जिसके बाद लोग उस वीडियो को देखते है, और आपके वीडियो पर व्यूज बढ़ने लगते है, साथ ही साथ आपके
वीडियो पर व्यूज इस बात पर भी निर्भर करते है कि आपके यूटयूब चैनल को कितने लोगो ने सब्सक्राइब

किया हुआ है, साथ ही साथ यूट्यूब भी आपकी वीडियो का प्रमोशन करता है वो भी बिना किसी चार्जेस के।
इस तरह यूट्यूब काम करता है।

Youtube channel कैसे बनाए? – How to Make a YouTube Channel

अब आप यह जानना चाहते होंगे कि आप यूट्यूब पर चैनल कैसे बना सकते है, तो उसके लिए नीचे हमने
स्टेप के साथ आपको बताया हुआ है आप देख सकते हैं,

  • अगर आप अपना यूट्यूब चैनल खोलना चाहते है तो सबसे पहले आपके पास आपकी Gmail
    आईडी होना बेहद जरूरी है अगर आपके पास आपकी Gmail आईडी नही है तो आप यूट्यूब पर
    अपना चैनल नही बना पाएंगे।
  • अगर आपके पास आपकी Gmail आईडी है तो उससे यूट्यूब पर साइन अप कर ले जिसके बाद
    आपके सामने क्रिएट यूटयूब चैनल का विकल्प होगा। आपको उस पर क्लिक करना होगा।
  • आपकों अपने यूट्यूब चैनल का नाम ऐसा रखना होगा जो नाम आज तक किसी के पास भी ना हो,
    साथ ही साथ आपको यह भी ध्यान रखना होगा कि आपके यूट्यूब चैनल का नाम छोटा और थोड़ा
    कैची हो।
  • जिसके बाद आपको अपने चैनल का लोगो या फ़ोटो लगानी होगी जो आपकी मर्जी है आप कैसी
    लगाना चाहते है। साथ ही साथ आपके लिए एक सुझाव अगर आप अपने यूट्यूब चैनल को
    प्रोफेशनल बनना चाहते हो तो आप अपने चैनल का लोगो डिज़ाइन करके लगाए क्योंकि वो सुंदर
    भी लगता और लोग ऐसे यूट्यूब चैनल के आइकन को देखना पसन्द करते है।
  •  इस तरह आप अपना यूट्यूब चैनल बना सकते है।

ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाने की जानकारी हर रोज टेलीग्राम चैनल से प्राप्त करें

Click Here

Youtube से पैसे कैसे कमाए? – Youtube se Paise kaise kamaye

यूट्यूब से पैसे कमाने के कई सारे तरीके है, उनमें से आप कुछ का प्रयोग करके अच्छा पैसा यूट्यूब से कमा
सकते है, Youtube से पैसे कैसे कमाए

  • वीडियो अपलोड करके

सबसे पहला तरीका होता और कि आप यूटयूब पर कोई वीडियो क्रिएट और उसे अपलोड कर दे। जिसके
बाद वो यूट्यूब पर रहेगा और लोग उस वीडियो को देखेंगे जिसके बाद उस वीडियो के व्यूज बढ़ेंगे और इस
तरह आप यूट्यूब से पैसा कमा सकते है लेकिन यह तरीका काफ़ी धीमा तरीका है यूट्यूब से पैसे कमाने का
क्योंकि शुरुवाती समय में आपको ज्यादा अर्निंग नही होगी।

  • गूगल एडसेंस से पैसा कमाना

सभी यूट्यूब जिनके पास अच्छे सब्सक्राइबर है उनके पास एक विकल्प आता है अपने चैनल पर
मोनेटाइजेशन को एनेबल करना, जिसका मतलब होता है कि अपने यूट्यूब चैनल को गूगल एड सेंस के साथ
जोड़ना। जब आप अपनें यूट्यूब चैनल को गूगल एड सेंस के साथ जोड़ते हो तो आपके वीडियो के बीच में जो
भी एड दिखाई जाती है उसका रेवेन्यू आपको मिलता है, और यह सबसे अच्छा तरीका है यूटयूब से पैसे
कमाने का।

  •  स्पॉन्सरशिप

जब आपके चैनल पर काफ़ी ज्यादा सब्सक्राइबर होते है तो आपकी सारे ब्रांड्स और कंपनी आपके वीडियो
को स्पॉन्सर करती है, जिसके बाद आपको उस विडियो बनाने के लिए कंपनी और ब्रांड पैसा देती है साथ ही
साथ आपको अपने वीडियो में यह चीज मैंशन करनी होती। इस तरीके से आप काफी अच्छा पैसा हर विडियो
से निकाल सकते हो।

F.A.Q.

  1. यूट्यूब चैनल बनाने के लिए किस चीज की जरूरत होती हैं?

यूट्यूब चैनल बनाने के लिए आपको Gmail आईडी की जरुरत होती है।

2. क्या आप किसी भी प्रकार का कंटेंट यूट्यूब पर डाल सकते हो?

जी नहीं, बिल्कुल भी आप एडल्ट कंटेंट यूट्यूब पर बिल्कुल भी अपलोड नही कर सकते अन्यथा आगे चल
कर आपका चैनल बंद भी हो सकता है।

3.  भारत का सबसे बड़ा यूट्यूब चैनल कौन सा हैं?

भारत का सबसे बड़ा यूट्यूब चैनल टी सीरीज म्यूजिक है।

4. 1000 व्यूज पर कितने पैसे मिलते हैं?

यूट्यूब पर एक हजार व्यूज़ पर कितना पैसा मिलता है, हम आप को बता दे की यह फिक्स नही है की कितना पैसे मिलेंगे लेकिन 1$ के लग-भग तो पैसा मिल ही जाता है |

5. यूट्यूब पर पैसे कब और कैसे मिलते हैं?

YouTube Channel से पैसा आना तब चालू होता है जब आपका यूट्यूब चैनल Monetize हो जाता है | YouTube Channel Monetize होने के लिए 4000 घंटे का WatchTime होना चाहिए और 1000 Subscribe होना जरूरी होता है |

यह भी पढ़ें –

ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here

Related Articles

Back to top button