अम्‍बेडकर न्‍याय पुरस्‍कार

अम्‍बेडकर न्‍याय पुरस्‍कार

Ambedkar Award for Justice – अम्‍बेडकर न्‍याय पुरस्‍कार कैसे मिलेगा

  • यह पुरस्‍कार निम्‍नानुसार पात्रता रखने वाले अधिवक्‍ता को दिया जाता है :-
  • राजस्‍थान की मूल निवासी हो।
  • जिला कलक्‍टर एवं जिला सेशन न्‍यायाधीश द्वारा उच्‍च चरित्र एवं उच्‍च प्रतिष्‍ठता प्रमाण-पत्र।
  • अधिवक्‍ता कम से कम 10 वर्ष से वकालत हेतु पंजीकृत होकर अनुसूचित जाति/ जनजाति के व्‍यक्तियों के न्‍यायिक प्रकरणों में अधीनस्‍थ, उच्‍च एवं उच्‍चतम न्‍यायालय में नि:शुल्‍क/ न्‍यून शुल्‍क पर पैरवी कर ऐसे प्रकरणों का निर्णयों सहित विवरण तथा इन निर्णयों से हुये प्रभाव।
  • अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोगों एवं राजकीय सेवाओं के कार्मिकों के कल्‍याण के लिये प्रचलित अधिनियमों/ नियमों में कोई संशोधन करवाया हो/ नये अधिनियम/ नियम बनाने में महत्‍वपूर्ण भूमिका।
Back to top button