अम्‍बेडकर सामाजिक सेवा पुरस्‍कार

अम्‍बेडकर सामाजिक सेवा पुरस्‍कार

Ambedkar Social Service Award – अम्‍बेडकर सामाजिक सेवा पुरस्‍कार क्या है जानिए

  • यह पुरस्‍कार निम्‍नानुसार पात्रता रखने वाले व्‍यक्ति अथवा संस्‍था को दिया जाता है:-
  • राजस्‍थान का मूल निवासी हो / राजस्‍थान मूल की पंजीकृत संस्‍था हो।
  • जिला कलक्‍टर से उच्‍च चरित्र एवं उच्‍च प्रतिष्‍ठा का प्रमाण-पत्र प्राप्‍त हो।
  • संस्‍था/ व्‍यक्ति कम से कम 5 वर्ष से पंजीकृत होकर अनुसूचित जातियों/ जनजातियों की सामाजिक सेवा में कार्यरत रही हो।
  • सामाजिक सेवा के क्षेत्र में भारत सरकार/ राज्‍य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लक्षित वर्ग तक पहुँचाने में उल्‍लेखनीय भूमिका/ योगदान रहा हो।
  • संस्‍था/ व्‍यक्ति द्वारा समाज से आर्थिक सहायता लेकर अथवा स्‍वयं के स्रोतों से वंचित वर्ग के लिए कार्य किये हों।
Back to top button