Chandi Mata (Machel Mata)

Chandi Mata (Machel Mata) | चंडी माता ( मचेल माता ) के रहस्यमई मंदिर |Information about the mysterious temple of Chandi Mata

SearchDuniya.Com

चंडी माता ( मचेल माता ) के रहस्यमई मंदिर की जानकारी – Information about the mysterious temple of Chandi Mata (Machel Mata)

नैसर्गिक-सौंदर्ये के बीच व ऊँचे पहाड़ो पर मचेल-माता का मंदिर है ।

जिसकी चढ़ाई केवल जुलाई-अगस्त मे है की जाती है ।

माता चंडी के मंदिर की चढ़ाई बहुत ही कठिन ओर मुश्किल है ।

इसकी चढ़ाई के लिए जम्मू से पवित्र छड़ी रवाना होती है । यहाँ का रास्ता दुर्गम होने के कारण यात्रियो को अकेले नहीं जाने दिया जाता है ।

केवल समूह मे ही जाने देते है । जम्मू से लगभग 240 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद छड़ी किश्तवाड़-क्षेत्र मे विश्राम करती है । ओर इसके बाद 65 किलोमीटर का सड़क मार्ग गुलबगढ़ तक का है ओर इसके बाद लगभग 30 कोलोमीटर की पैदल चढ़ाई करनी होती है । यहाँ पर माँ दुर्गा का मंदिर व स्थान है जो की मचेल ग्राम मे होने के कारण मचेलमाता के नाम से विख्यात है ।सन 1834 मे लद्दाख पर चढ़ाई के लिए जाने से पहले जनरल जोरावर सिंह ने माँ दुर्गा का आशीर्वाद लिया थाओर जनरल जोरावर सिंह को सुरू नदी के उद्गम स्थान पर पर्वतो को पार करने मे कोई परेशानी नहीं हुई । ओर इस स्थान पर जोरावर सिंह के 5000 जवानो ने स्थानीय भोटी सेनो को हराकर लद्दाख प0आर अपना अधिकार किया था । जोरावर सिंह इस विजय के बाद माँ दुर्गा का भक्त बन गया ।

मचेल बहुत ही सुन्दर पहाड़ियो से घिरा हुआ है

जिसे देखकर मन को बड़ा ही आनंद मिलता है । यहाँ पर रात्री के समय मे यात्रा नहीं करनी चाहिए

Back to top button