ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here
Sarkari Yojana

अगर क्रेडिट कार्ड पर ले रखा है लोन तो जाने इसे क्यों चुकाना चाहिए जल्दी से जल्दी

Credit Card Loan Kaise Le, Credit Card पर लिया हुआ लोन कितने समय में चुकाना होता है जानिए

अगर क्रेडिट कार्ड पर ले रखा है लोन तो जाने इसे क्यों चुकाना चाहिए जल्दी से जल्दी

Credit Card Logan Scheme, Credit Card पर लोन कैसे ले, Credit Card पर लिया हुआ लोन कितने समय में चुकाना आवश्यक होता है

SearchDuniya.Com

Credit Card Loan

इस आर्टिकल में बताया गया है कि आप Credit Card पर लोन लेते हैं तो आपको लोन को कितने समय में चुकाना चाहिए और Credit Card से लोन लेने के फायदे क्या है, क्रेडिट कार्ड से लोन क्यों लिया जाता है आदि की पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है तो आप इस आर्टिकल को आखिर तक पूरा पढ़ें और जाने क्रेडिट कार्ड से मिलने वाले लोन के बारे में पूरी जानकारी.

Credit Card से Loan क्यों लिया जाता है

Credit Card Loan तत्कालीन आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए लिया जाता है. लेकिन यह आगे चलकर आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है, इसलिए क्रेडिट कार्ड से लिए हुए लोन को सही समय पर चुकाना आवश्यक होता है.

Credit Card से लोन कब लिया जाता है

पैसों की अत्यधिक जरूरत होने और कहीं से कुछ जुगाड़ न हो पाने पर लोन का सहारा लिया जाता है. लोन या तो बैंक से लिया जा सकता है, नहीं तो आजकल Credit Card पर भी लोन लिए जाते हैं. क्रेडिट कार्ड पर लोन आपकी तत्कालीन जरूरत को तो पूरा कर सकता है लेकिन आगे चलकर यह आपके लिए नुकसान की वजह बन सकता है. इसलिए बेहद ज्यादा जरूरी होने पर ही क्रेडिट कार्ड पर लोन लेना चाहिए. अगर आप क्रेडिट कार्ड से लोन ले रखे हैं तो इसे जल्दी से जल्दी चुका देना चाहिए आइए जानते हैं क्यों…..

बैंक लोन के मुकाबले उच्च ब्याज दर

Credit Card पर लोन लिया हुआ है और आप इसे चुकाने में सक्षम हैं तो इसे जल्द से जल्द चुका देना चाहिए. इसकी वजह है कि क्रेडिट कार्ड लोन पर ब्याज दरें बैंकों के लोन पर ब्याज दरों से काफी उच्च रहती हैं. इसलिए क्रेडिट कार्ड लोन की उच्च ब्याज दरों का बोझ पूरी जिंदगी उठाना, समझदारी नहीं है. ये ब्याज दरें आगे चलकर आपकी जेब पर अतिरिक्त बोझ डालती हैं और आप कर्ज के जाल में फंसते चले जाते हैं.

किस्त डिफॉल्ट होने पर होती है ज्यादा परेशानी

Credit Card लिए गए लोन (Loan on Credit Card) की किस्त समय पर नहीं भरी गई तो परेशानी बढ़ सकती है. वजह EMI समय पर न भरने से कार्ड होल्डर के क्रेडिट स्कोर पर तो बुरा असर पड़ता ही है, साथ ही भारी भरकम पेनल्टी भी देनी पड़ती है. इसकी वजह से पहले से Credit Card Loan पर उच्च ब्याज दर का बोझ सह रहे कार्डहोल्डर की जेब पर बोझ और बढ़ जाता है.

वॉरेन बफे भी दे चुके हैं यही सलाह

दिग्गज निवेशक वॉरेन बफे का भी यही मानना है कि Credit Card के लोन को जितना जल्दी हो सके चुका देना चाहिए. बफे ने यह बात पिछले साल हुई बर्कशायर हैथवे (Berkshire Hathaway) की सालाना आम बैठक में कही थी. उन्होंने बताया था कि उनके एक दोस्त के पास कुछ पैसे आए और उन पैसों का वह क्या करे, इस पर उन्होंने बफे से सलाह मांगी. तब बफे का अपने दोस्त से पहला सवाल था कि तुमने कोई Credit Card लोन ले रखा है या नहीं. इस पर बफे के दोस्त ने जवाब दिया कि उसने Credit Card Loan ले रखा है और 18 फीसदी की दर से ब्याज चुका रहा है. तब बफे ने उन्हें सलाह दी कि अगर मैं 18 फीसदी की दर पर लोन ले रखा होताा तो पैसे होने पर मैं सबसे पहला काम इस लोन को चुकाने का करूंगा.

यह किसी भी निवेश आइडिया पर अमल करने से बेहतर है.

किसी ​निवेश से हासिल रिटर्न से ज्यादा बचेंगे पैसे

बफे (Warren Buffett) ने अपनी दोस्त से कहा था कि क्रेडिट कार्ड लोन चुका देने से उस पर लग रहे ब्याज से बचे पैसे, रियल एस्टेट (Real Estate) या स्टॉक मार्केट (Share Market) या किसी अन्य विकल्प में निवेश करने पर हासिल रिटर्न से ज्यादा होंगे. क्रेडिट कार्ड लोन पर ब्याज दर आम लोन से ज्यादा होती है, लिहाजा इसे जल्द से जल्द चुकाने की कोशिश करनी चाहिए.

किसी भी तरह के लोन को जल्द से जल्द चुकाना होता है सही

एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर आप वित्तीय रूप से मुश्किलों का सामना कर रहे हैं और एक ही वक्त पर खर्चे व लोन को चुकाना आपके बस में नहीं है तो फिर लोन को जारी रखना ठीक है. लेकिन अगर आपके पास इतना पैसा है कि आप अपने खर्चों को अलग रख कर लोन को चुका सकते हैं, तो फिर कर्ज से जल्द से जल्द छुटकारा पाने में ही बुद्धिमानी है.

सरकारी योजनाओ की जानकारी के लिए हमे जुड़े

हमारे साथ Telegram पर जुड़े Click Here
सरकारी योजनाओ व सरकारी भर्तियों की अपडेट Whatsapp पर लेने के लिए इस नंबर को अपने मोबाइल मे सेव करे ओर Whatsapp से अपना नाम ओर पता लिखकर भेजे-  7878656697

यह भी पढ़ें

ताखा खबरों की जानकारी यहां से देखे

 सरकारी योजनाओ की जानकारी यहां से देखे

सरकारी भर्तियों की अपडेट यहां से देखे

ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button