दोस्ती जोक्स हिन्दी – Dosti Jokes Hindi

दोस्ती जोक्स हिन्दी – Dosti Jokes Hindi
Dosti Hindi Best Jokes
दोस्त- भाई मेरी और मेरी गर्लफेंड की शादी हो रही है।
दूसरा दोस्त- अरे वाह.. बधाई हो! कब??
दोस्त- मेरी 20 जून को और उसकी 6 जुलाई |
Dosti Jokes Hindi
चम्पू ने अपने दोस्त को एक मैसेज भेजा, जिसे पढ़ कर उसके दोस्त ने उसे खूब पीटा |
उस मैसेज में लिखा था –
आंखें तेरी रोए, आंसू मेरे हों,
दिल तेरा धड़के, धड़कन मेरी हो।
ऐ दोस्त, हमारी दोस्ती इतनी गहरी हो..
सड़क पर तू पिटे, जबकि गलती मेरी हो |
हिन्दी जोक्स मजेदार
एक अभिनेता अपने दोस्तों के झुरमुट से गिरा कह रहा था |
कल रात स्टेज पर मेरी अदाकारी देखकर लोगों के मुंह खुले के खुले रह गए |
एक मित्र बोला असंभव इतने में बहुत से आदमी एक ही समय में उबासी नहीं ले सकते |
एक दोस्त दूसरे दोस्त से यार अब तो तुम भी बीवी लेकर आ जाओ
दूसरा दोस्त मैं भी सोच तो यही रहा हूं
पर समझ नहीं आ रहा कि किसकी लेकर आऊं |
फर्स्ट नेशनल बैंक जोक्स
एक दादा अपने दोस्त को बता रहा था परसों मैंने फर्स्ट नेशनल बैंक में डाका डाला
कल मैंने थर्ड नेशनल बैंक में डाका डाला |
लेकिन सेकंड नेशनल बैंक क्यों छोड़ दिया उस्ताद जी दोस्त ने पूछा……….?
भैया उस बैंक में मेरा अपना रुपया जमा है |
एक लड़का बहुत दुखी था दोस्त ने कारण पूछा |
लड़का मैंने एक लड़की को 3 साल तक रोज एक लव लेटर भेजा |
दोस्त तो अब लड़की शादी के लिए बोल रही है |
लड़का नहीं पोस्टमैन से शादी करना चाहती है |
बाप – बेटा हिन्दी जोक्स
राकेश अपने दोस्त से
यार तू इतना उदास क्यों है
यार मैंने अपने पापा से किताबों के लिए रुपए मंगवाए थे
पर पापा ने किताब ही खरीद के भेज दी |
अब मैं क्या करूं |
दोस्ती जोक्स हिन्दी
भिखारी सरकारी नल के नीचे नहा रहा था
तभी उसके एक दूसरे भिखारी दोस्त ने कहा |
जहां तक कि मुझे याद है कि पिछले महीने ही नहाया था |
दूसरा दोस्त बोला यार तुझे तो मालूम है ना मुझे साफ-सुथरा रहने की आदत है |
मजेदार हिन्दी जोक्स
बंटी कल रात मेरी अपने पड़ोसी से लड़ाई हो गई
पर कुछ सोचकर मैंने उसे छोड़ दिया |
रमेश ऐसा क्या सोच कर छोड़ दिया
बंटी यही कि वह मुझसे ज्यादा ताकतवर है |
हमारे साथ Telegram पर जुड़े | Click Here |
सरकारी भर्तियों की अपडेट Whatsapp पर लेने के लिए इस नंबर को अपने मोबाइल मे सेव करे ओर Whatsapp से अपना नाम ओर पता लिखकर भेजे | 7878656697 |
रोजाना बेस्ट जोक्स पढ़ने के लिए क्लिक करें