General Knowledge Gk Question Answer, सरकारी नौकरी के लिए महत्वपूर्ण जनरल नॉलेज प्रश्न

General Knowledge Gk Question Answer, सरकारी नौकरी के लिए महत्वपूर्ण जनरल नॉलेज प्रश्न
Q: 1 लोकनृत्य राहुल का संबंध उत्तर प्रदेश के निम्न में से किस एकक्षेत्र से है ?
(A) पूर्वी क्षेत्र से
(B) मध्य क्षेत्र से
(C) बुन्देलखण्ड क्षेत्र से
(D) पश्चिमी क्षेत्र से
उतर – बुन्देलखण्ड क्षेत्र से
Q: 2 नृत्य नाटक सूरदास एवं शंकरिया किस पेशेवर जाति से संबंध रखते हैं ?
(A) पातर
(B) भवाई
(C) नट
(D) भाण्ड
उतर – भवाई
Q: 3 चन्द्रगुप्त मौर्य अपने अंतिम दिनों में किस धर्म का अनुयायी बन गया था?
(A) जैन
(B) शैव
(C) बौद्ध
(D) वैष्णव
उतर – जैन
Q: 4 हड़प्पावासी किस वस्तु के उत्पादन में सबसे आगे थे?
(A) मुद्राएँ
(B) कपास
(C) कांस्य औजार
(D) जौ
उतर – कपास
Q: 5 “सूर्य किरण” भारत और किस देश के बीच एक संयुक्त सैन्य अभ्यास है
(A) बांग्लादेश
(B) श्रीलंका
(C) भूटान
(D) नेपाल
उतर – नेपाल
Q: 5 नालंदा विशवविधालय का संस्थापक था?
(A) समुन्द्रगुप्त
(B) कुमारगुप्त
(C) स्कंदगुप्त
(D) धर्मपाल
उतर – कुमारगुप्त
Q: 6 निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है ?
(A) आल्हा -महोबा
(B) कजरी-मिर्जापुर
(C) बिरहा – कन्नौज
(D) रसिया – बरसाना
उतर – बिरहा – कन्नौज
Q: 7 निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सुमेलित है ?
(A) नकल – बिहार
(B) अंकियानाट – असम
(C) तमाशा – उड़ीसा
(D) इनमें से कोई नहीं
उतर – अंकियानाट – असम
Q: 8 उज्जैन का प्राचीनकाल में क्या नाम था?
(A) अवन्तिका
(B) पाटलिपुत्र
(C) तक्षशिला
(D) इन्द्रप्रस्थ
उतर – अवन्तिका
General Knowledge Gk
Q: 9 भारत पर हूणों का आक्रमण किसके शासनकाल में हुआ था?
(A) श्रीगुप्त
(B) समुद्रगुप्त
(C) स्कंदगुप्त
(D) उपयुक्त
उतर – स्कंदगुप्त
Q: 10 लोक नृत्य करने वाले को कहते हैं ?
(A) लौकिक
(B) लोक नायक
(C) लोक नर्तक
(D) लोगों के साथ नाचना
उतर – लोक नर्तक
Q: 11 भारतीय लोक नृत्य नहीं है ?
(A) घूमर
(B) डांडिया
(C) गरबा
(D) कथकली
उतर – कथकली
Q: 12 छपेली लोक नृत्य संबंधित है ?
(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) उत्तर प्रदेश
(D) आंध्र प्रदेश
उतर – हिमाचल प्रदेश
Q: 13 कब “शस्त्र व्यापार संधि(Arms Trade Treaty)” अस्तित्व में आई?
(A) दिसम्बर , 2014
(B) फरवरी, 2015
(C) जनवरी, 2015
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उतर – दिसम्बर , 2014
General Knowledge Gk
Q: 15 “भारत रत्न” से सम्मानित किए जाने वाले लोगों की सूची में कौन शामिल नहीं है ?
(A) अटल बिहारी वाजपेयी
(B) मदन मोहन मालवीय
(C) केआर नारायणन
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उतर – केआर नारायणन
Q: 16 निम्नलिखित नृत्यों में से गुजरात से संबंध रखने वाला नृत्य कौन-सा है ?
(A) डांडिया
(B) कुचीपुड़ी
(C) बॉस नृत्य
(D) बिदेशिया
उतर – डांडिया
Q: 17 सांची का स्तूप किस शासक ने बनवाया था?
(A) बिम्बसार
(B) हर्षवर्धन
(C) पुष्यमित्र
(D) अशोक
उतर – अशोक
Q: 18 किस भारतीय टेलिकॉम ऑपरेटर ने हाल ही में अपने ग्राहकों के लिए स्पीड पे(Speed Pay) की सेवा शुरू की है?
(A) वोडाफोन
(B) बीएसएनएल(BSNL)
(C) आइडिया सेल्युलर
(D) भारती एयरटेल
उतर – बीएसएनएल (BSNL)
Q: 19 TaxiforSure किसके द्वारा अधिग्रहीत किया गया है ?
(A) मेरु कैब्स
(B) ओला कैब्स
(C) उबर इण्डीया
(D) इनमें से कोई भी नहीं
उतर – ओला कैब्स
Q: 20 दुनिया का पहला 3-डी मुद्रित जेट इंजन किस देश ने विकसित किया है ?
(A) जर्मनी
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) जापान
(D) अमेरीका
उतर – ऑस्ट्रेलिया
General Knowledge Gk
Q: 21 निम्न में से लीप वर्ष है ?
(A) 1998
(B) 1994
(C) 1876
(D) 1758
उतर – 1876
Q: 22 इको.सिस्टम शब्द का प्रयोग किसने किया ?
(A) पि. स्तरहलर
(B) पेंक
(C) वि. लाल
(D) ए. जी टेंसले
उतर – ए. जी टेंसले
Q: 23 स्त्री -पुरुष में लिंग के आधार पर भेद न किय जाने को क्या कहते है ?
(A) भेदभाव न करना
(B) स्त्रियों के प्रति उदासीनता
(C) जेंडर सबेदनशीलता
(D) इनमें से कोई नहीं
उतर – जेंडर सबेदनशीलता
Q: 24 अशोक के शिलालेखो को सर्वप्रथम किसने पढ़ा?
(A) पाद्रेटी
(B) विलियम जोन्स
(C) जेम्स प्रिन्सेप
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उतर – जेम्स प्रिन्सेप
Q: 25 बौद्ध धर्म के प्रचार के लिए अशोक ने किसे श्रीलंका भेजा था?
(A) महेंद्र
(B) संघमित्रा
(C) उपगुप्त
(D) महेंद्र एवं संघमित्रा दोनों
Q: 26 भारत मे पहली बार सफेद बाघ कहाँ देखा गया ?
(A) कोल्काता
(B) रेवा
(C) जलगाँव
(D) भोपाल
उतर – रेवा
General Knowledge Gk
Q: 27 हॅपी फेस स्पाइडर (Happy face spider) नामक मकडी कहाँ पायी जाती है ?
(A) सब-सहारन अफ़्रीका
(B) अफ्रिका
(C) यूरोप
(D) हेवाइयन आइलॅंड्स
उतर – हेवाइयन आइलॅंड्स
Q: 28 निम्नलिखित में से कौन नृत्य विद्या से संबंधित नहीं है ?
(A) चाचरी
(B) चैती
(C) बिहू
(D) घूमर
उतर – चैती
Q: 29 “24 दिसंबर” देश में किस रूप में मनाया गया था
(A) 29th राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस
(B) सद्भावना दिवस
(C) 1st राष्ट्रीय सुशासन दिवस
(D) उपरोक्त सभी
उतर – 29th राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस
Q: 30 “मिशन इन्द्रधनुष ” का संबंध किससे है?
(A) टीकाकरण
(B) अनौपचारिक कर्मचारी
(C) इ-गवर्नेंस
(D) महिला सुरक्षा
उतर – टीकाकरण
हमारे साथ Telegram पर जुड़े | Click Here |
सरकारी भर्तियों की अपडेट Whatsapp पर लेने के लिए इस नंबर को अपने मोबाइल मे सेव करे ओर Whatsapp से अपना नाम ओर पता लिखकर भेजे | 7878656697 |
आज की सरकारी नौकरियों की जानकारी के लिए – यंहा क्लिक करें