ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here
General Knowledge

छिपकली की पुंछ टूटने के बाद वापस कैसे उग जारी है? यहाँ जानें General Knowledge in Hindi

GK In Hindi - How Does A Lizard Continue To Grow Back After It Breaks Its Tail?

छिपकली की पुंछ टूटने के बाद वापस कैसे उग जारी है ? यहाँ जानें General Knowledge in Hindi

General Knowledge In Hindi: छिपकली की पुंछ कटने के बाद वापस कैसे उगती है, आम तोर पर छिपकली को हम सब जानते है और लग-भग हर घर में छिपकली मिल ही जाती है, लेकिन छिपकली के बारें में जानकारी की बात की जाए तो ज्यादा कोई भी नही जनता है, आज हम आपकों छिपकली की पुंछ से जुड़ी कुछ खास जानकारी देंगे, जानकारी लेने के लिए पोस्ट पूरी पढ़ें-

छिपकली की पुंछ कटने के बाद केसे उगती है – GK In Hindi

General Knowledge In Hindi: हम सभी यह तो जानते है की छिपकली की पुंछ कटने के बाद फिर से उग है, लेकिन इसके पीछे क्या राज है आज हम आपको बताने जा रहे हैं, जैसा की आप सभी जानते हैं कि जब भी हमारे शरीर के किसी हिस्से में चोट लगती है तो वो चोट कुछ समय बाद खुद ही भर जाती है और ठीक हो जाती है और ये एक आम सी बात है, हर किसी के साथ ये होता है चाहे इंसान हो या जानवर, लेकिन अगर शरीर का कोई हिस्सा कट जाए तो वो वापस कैसे उग सकता है ये एक बड़ा सवाल है, वहीं छिपकली की पूंछ अगर कट जाए तो फिर से उग सकती है | छिपकली की पुंछ टूटने

छिपकली की पूंछ कटने के बाद वापस कैसे उगती है – General Knowledge in Hindi

छिपकली की पूंछ का कटने के बाद फिर से उगना कोई चमत्कार नहीं होता,

बल्कि वो एक पुनः प्रवर्तन की प्रक्रिया होती है, जिसको पुनरजीवन भी कहा जाता है

इस प्रक्रिया में जीवों के कटे हुए अंग वापिस उग जाते हैं

और ऐसा केवल छिपकली की पूंछ के साथ ही नहीं, बल्कि ऑक्टोपस, तारा मछली और फ्लैटवर्म जैसे जीवों के साथ भी देखने को मिलता है |

पुनरुद्भवन की इस प्रक्रिया में क्या होता है – General Knowledge In Hindi

GK In Hindi: छिपकली के शरीर पर चोट लगने पर खून बहने के बजाय पर Blood Clot बन जाता है और उसके बाद बहुत जल्द उसकी चोट ठीक भी होने लग जाती है! ऐसा होने से उसकी कोशिकाओं में कोई Infection नहीं होता |  ब्लड क्लॉट (Blood Clot) के नीचे स्थित एपिथेलियल कोशिकाएं (Epith Cells) घाव के चारों तरफ जमा हो जाती हैं, जिससे घाव ठीक हो जाता है और घाव वाली जगह पर एक उभार बन जाता है! ये उभार पुनर जीवित कोशिकाओं (Regenerating Cells) के कारण होता है जो सक्रिय अविभेदित मीजेनकाईम कोशिकाएं (Mesenchyme Cells) होती हैं |

जीवित कोशिकाओं के बारे में जानकारी – GK In Hindi

GK In Hindi: वहीं अगर पुनर जीवित कोशिकाओं (Regenerating Cells) के बारे में बात करें तो ये Cells धीरे-धीरे उसके कटे हुए अंग का निर्माण करने लगती है और इस पूरी प्रक्रिया में रिजनरेशन सेल्स (Regenerating Cells) से पूरा अंग बनने में लगभग 10 हफ्ते का समय लगता है और इस तरह छिपकली की कटी हुयी या Damaged Tail भी वापिस आ जाती है |

जैसा की आपको बताया कि इंसानी शरीर में भले ही कोई कटा हुआ अंग कटने के बाद वापिस बनाने की क्षमता नहीं रखता, लेकिन फिर भी इंसानी शरीर की कुछ ऐसी कोशिकाएं है, जिसमें रिजनरेशन (Regenerating) की क्षमता होती है जैसे Hair, Nails और Liver.

यह भी पढ़ें- General Knowledge की पोस्ट यहाँ देखें

सरकारी योजनाओ की जानकारी के लिए हमसे जुड़े

हमारे साथ Telegram पर जुड़े Click Here
सरकारी भर्तियों ओर सरकारी योजनाओ की अपडेट Whatsapp पर लेने के लिए इस नंबर को अपने मोबाइल मे सेव करे ओर Whatsapp से अपना नाम ओर पता लिखकर भेजे 7878656697

ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button