ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here
Career
Trending

CA कैसे बने और charted accountant के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए

CA कैसे बने

अगर आप कॉमर्स के विद्यार्थी हैं तो सीए आपका बहुत अच्छा विकल्प है। जिसमें आप पढ़ते हुए अच्छा पैसा कमा सकते हैं तथा पढ़ाई के बाद अच्छी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। यदि आप नौकरी ना भी करना चाहे तो आप अपने स्वयं की कंपनी खोल सकते हैं।

CA की फुल फॉर्म चार्टर्ड अकाउंटेंट होती है, यह भारत में सबसे ज्यादा डिमांडेड जॉब में से एक है। जिसका काम फाइनेंशियल लेखा-जोखा तैयार करना , फाइनेंसियल राय देना, ऑडिट अकाउंट का विश्लेषण करना तथा टैक्स संबंधित काम करना होता है। यह एक सम्मानित पद है जिसकी मांग कभी खत्म नहीं हो सकती।

CA की पढ़ाई कहां से करें?

CA की पढ़ाई करने के लिए भारत में एकमात्र संस्था ICAI(Institute of Chartered Accountant of India) है, यदि आपको पढ़ाई के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना है तो आपको यही रजिस्ट्रेशन करना होगा। जिसकी ऑफिशियल वेबसाइट www.icai.org है। CA की पढ़ाई करने के लिए दो रास्ते है। पहला सीए फाउंडेशन रूट के तहत, दूसरा डायरेक्ट एंट्री के तहत आप CA की पढ़ाई कर सकते हैं।

CA फाउंडेशन रूट :- CA कोर्स में दाखिला लेने के लिए पहला चरण होता है। इसके रजिस्ट्रेशन लिए आपकी शैक्षणिक योग्यता मात्र दसवीं पास होनी चाहिए। रजिस्ट्रेशन के बाद आपको इसमें 4 महीने अध्ययन अवधि पूरी करनी होगी। जिसके बाद आप इसकी परीक्षा देंगे लेकिन इसके लिए आपने 12वीं कक्षा की परीक्षा दी हो तथा आप 12वीं कक्षा पास हों।

डायरेक्ट एंट्री रूट :- इसके माध्यम से डायरेक्ट एंट्री मिल जाती है जिसके लिए CA फाउंडेशन रूट की परीक्षा नहीं देना पड़ता । इसके लिए शैक्षणिक योग्यता कॉमर्स विषय मैं 55% अंक के साथ ग्रेजुएशन तथा पोस्ट ग्रेजुएशन किया होना चाहिए। तथा अन्य विषयों से 60 % अंक प्राप्त किया हो।

तीन चरणों में होती है पढ़ाई

CA फाउंडेशन :- दसवीं कक्षा के बाद जिसके लिए आप रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं तथा 12वीं पास करने के बाद आप इस लेवल को पास कर सकते हैं। परीक्षा देने से पहले आपको 4 महीने की अध्ययन अवधि पूरी करनी होगी। इसमें कुल 4 परीक्षा होती हैं। पास होने के लिए आप को पढ़ते एक विषय में 40% तथा कुल अंको को मिलाकर 50% होना चाहिए। इसकी परीक्षा साल में दो बार मई तथा नवंबर में होती है।

CA इंटरमीडिएट :- CA फाउंडेशन की परीक्षा को पास करने के बाद आप इसके लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इसके अंतर्गत आपको 8 महीने के अध्ययन अवधि पूरी करनी होगी। इसमें कुल 8 परीक्षा होते हैं जो दो ग्रुप में विभाजित होते जिसमें 4-4 विषय सम्मिलित होते हैं। इसमें पास करने के लिए प्रत्येक विषय में 40% तथा कुल विषयों में 50% अंक लाना होता है।

CA फाइनल :- इसमें आवेदन करने के लिए CA इंटरमीडिएट लेबल का एक या दोनों ग्रुप में पास होना अनिवार्य है। 4 सप्ताह का एडवांस आईटी तथा सॉफ्टवेयर स्किल का कोर्स करना पड़ता है।इसमें कुल 8 परीक्षा होते हैं जो दो ग्रुप में विभाजित होते जिसमें 4-4 विषय सम्मिलित होते हैं। इसमें पास करने के लिए प्रत्येक विषय में 40% तथा कुल विषयों में 50% अंक लाना होता है।

सभी चरणों को पूरा करने के बाद आप ICAI के सदस्य बन जाएंगे मतलब आप CA बन गए है। इसके बाद निम्न कंपनी आपको स्वयं हायर करेंगी। जिसका वेतन 50,000-50,00,000 तक हो सकता है वहीं पढ़ाई करते समय आप 10,000-18000 का वेतन प्राप्त कर सकते हैं।

ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button