Education
KCET results 2021: कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के परिणाम जारी, karresults.nic.in पर चेक करें

KCET results 2021: कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के परिणाम जारी, karresults.nic.in पर चेक करें
कर्नाटक एग्जामिनेशन अथॉरिटी (KEA) ने कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2021 (KCET 2021) के परिणाम आज आफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिए गए। जिन अभ्यर्थियों ने कर्नाटक सीईटी परीक्षा में भाग लिया हो वे अपना रिजल्ट केईए की वेबसाइट karresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं । बॉयोलॉजी और मैथमैटिक्स के लिए सीईटी परीक्षा 28 अगस्त को हुई थी, वहीं फिजिक्ट और कैमिस्ट्री का पेपर 29 अगस्त को आयोजित किया गया ।
KCET results ऐसे करे चेक
- केईए की वेबसाइट karresults.nic.in पर जाएं
- होम पेज पर दिख रहे लिंक ” CET Results announced on 20.09.21″ पर क्लिक करें
- रजिस्ट्रेशन नंबर आदि की लॉगइन डिटेल्स भरें और सब्मिट करें
- अब आपका रिजल्ट मोबाइल स्क्रीन पर होगा, जिसे चाहें तो डाउनलोड कर लें या प्रिंट आउट करा लें
KCET results 2021 यंहा क्लिक करके निकले