ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here
General Knowledge

रेलवे जोन के मुख्यालय

Railway Zone Headquarters List

रेलवे जोन के मुख्यालय

भारतीय रेलवे परिवहन का सबसे महत्वपूर्ण साधन है, भारत के विशाल रेल नेटवर्क को विभिन्न 18 रेलवे जोन के तहत बांटा गया है, यहां पर हम आपको सभी की लिस्ट व जानकारी नीचे उपलब्ध करवा रहे है।

मुख्य बिंदु

  • भारत मे रेलमार्गो का निर्माण 1850 मे तत्कालीन वायसराय लॉर्ड डलहौजी के कार्यकाल मे आरंभ हुआ।
  • देश मे पहली रेलगाड़ी 22 दिसंबर 1851 को रुड़की मे निर्माण कार्य के लिए माल ढुलाई के लिए चलाई गई।
  • आधिकारिक तौर पर देश की पहली रेलगाड़ी 16 अप्रैल 1853 को बोरिबंदर (मुंबई) से थाने के बीच लगभग (33.81) किलोमीटर चलाई गई।

1. दक्षिण रेलवे  (South) – चेन्नई

2. दक्षिण पूर्व रेलवे (South East) – कोलकाता

3. दक्षिण मध्य (South Central) – सिकंदराबाद

4. दक्षिण पूर्व मध्य (Southeast Central) – बिलासपुर

5. दक्षिण पश्चिम रेलवे (South West) – हुबली

6. पूर्व रेलवे (East) – कोलकाता

7. पूर्व मध्य (East Middle)  – हाजीपुर

8. पूर्व तटीय (East Coast) –  भुवनेश्वर

9. पश्चिम रेलवे (West) – मुंबई

10. मध्य रेलवे (Central) – मुंबई

11. उत्तर रेलवे (North) – दिल्ली

12. उत्तर मध्य रेलवे (North Central) – इलाहाबाद

13. उत्तर पश्चिम (North West) – जयपुर

14. पश्चिम मध्य रेलवे (West Central) – जबलपुर

15. पूर्वोत्तर रेलवे (North East) – गोरखपुर

16. पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे   – मालिगांव (गुवाहाटी)

17. कोलकाता मेट्रो –  कोलकाता

18. दक्षिण तट रेलवे -विशाखापट्टनम

रेलवे जोन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी

मुंबई में 2 रेलवे जोन है

  1. पश्चिम रेलवे
  2. मध्य रेलवे

कोलकाता में तीन रेलवे जोन के मुख्यालय स्थित है

  1. पूर्वी रेलवे
  2. कोलकाता मेट्रो
  3. दक्षिण पूर्वी रेलवे
  • कोलकाता मेट्रो अकेला ऐसा मेट्रो शहर है, जिसकी मेट्रो के लिए अलग रेलवे जोन है।
  • कोलकाता में सर्वाधिक 3 रेलवे जोन के मुख्यालय स्थित है।
  • 2019 में 18वां रेलवे जोन दक्षिण तटीय रेलवे, जिसका मुख्यालय विशाखापट्टनम में है, बनाया गया है।
  • वर्तमान में भारत में कुल 18 रेलवे जोन तथा 69 रेल डिवीजन है।
  • उत्तर रेलवे जोन जिसका मुख्यालय नई दिल्ली में है भारत का सबसे बड़ा रेलवे जोन है।
  • इस रेलवे जोन के तहत सबसे अधिक 1142 रेलवे स्टेशन आते हैं।

ये भी पढ़ें

FAQ’s – Railway Zone Headquarters

भारत में कुल कितने रेलवे जोन है?

वर्तमान में भारत में कुल 18 रेलवे जोन है तथा 18 रेलवे जोन के अंदर कुल 69 रेल डिवीजन है.

भारत का 18वां रेलवे जोन कौन सा है?

देश का 18वां रेलवे जोन 2019 में विशाखापट्टनम में दक्षिण तटीय रेलवे जोन नाम से बनाया गया।

भारत में कितने रेल मंडल है?

18 रेलवे जोन के तहत भारत में कुल 69 रेल मंडल है, जिनकी पूरी सूची यहां पर दी गई है

ताजा खबरों की अपडेट के लिए Search Duniya से जुड़े

सभी सरकारी भर्तियों की अपडेट यहाँ देखे Click Here
सभी अपडेट Telegram पर पाने के लिए यहां क्लिक करें Click Here
सरकारी भर्तियों की अपडेट Whatsapp पर लेने के लिए इस नंबर को अपने मोबाइल मे सेव करे और Whatsapp से अपना नाम और पता लिखकर भेजे 7878656697

यह भी पढ़ें

करियर कैसे बनायें जानिए

आईपीएस (IPS) ऑफिसर कैसे बने

क्रिकेट में करियर कैसे बनाये जानिए

ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button