ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here
Sarkari YojanaUttar Pradesh Sarkari Yojana

उत्तर प्रदेश प्रवासी मजदूर घर वापसी पंजीकरण, UP Migrant Workers Return Registration

यूपी प्रवासी श्रमिक पंजीकरण फॉर्म 2022, प्रवासी मजदूर घर वापसीयोजना

उत्तर प्रदेश प्रवासी मजदूर घर वापसी पंजीकरण, UP Migrant Workers Return Registration

उत्तर प्रदेश घर वापसी योजना, उत्तर प्रदेश प्रवासी मजदूर घर वापसी पंजीकरण, UP Migrant Workers Return Registration, UP Migrant Workers Return Scheme Helpline Number, प्रवासी मजदूर घर वापसी योजना

सरकारी योजनाओं की जानकारी के लिए टेलीग्राम से जुड़े

Click Here

उत्तर प्रदेश प्रवासी मजदूर घर योजना की शुरुआत यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी ने अपने राज्य के श्रमिक व मजदूर जो जो अन्य राज्यों मे मजदूरी के लिए गए थे और कोरोना के चलते वहाँ घरों मे फंस गए थे उनको वापस अपने राज्य मे लाने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा के तहत शुरू किया था। उत्तर प्रदेश ने प्रवासी मजदूर की घर वापसी के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया था। आज इस आर्टिकल मे हम आपको UP Migrant Workers Return Scheme से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी जैसे योग्यता, आवेदन प्रक्रिया, व लाभ कैसे मिलेगा पूरी जानकारी नीचे विस्तार से प्रदान कर रहे है आप इस लेख मे आखिर तक बने रहे।

UP Migrant Workers Return Registration

जब देश मे कोरोना वायरस का प्रभाव तेजी से बढ़ रहा था तब सरकार द्वारा पूरे देश में लॉकडाउन लागू किया था उस समय देश के बहुत से राज्यों के श्रमिक व मजदूर जो अन्य राज्यों मे जाकर मजदूरी कर रहे थे वे वहीं पर घरों मे फंस गए थे ऐसे मे उनको वापस अपने राज्य व घर मे लाने के लिए अब उत्तर प्रदेश सरकार उन प्रवासी मजदूरों को इस UP Migrant Workers Return Registration के माध्यम से अपन घर वापस आने का अवसर प्रदान कर रही है। इस योजना का लाभ लेने के लिए आप जनसुनवाई की ऑफिसियल वेबसाइट पर पंजीकरण कर सकते है व इसके हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है।

उत्तर प्रदेश प्रवासी मजदूर घर वापसी योजना का उद्देश्य

लॉकडाउन के समय जो लोग दुसरे राज्यों मे फंस गए थे और वे बहुत सी परेशानियों का सामना कर रहे थे उत्तर प्रदेश के जो मजदूर दूसरे राज्य में फंसे हुए हैं उन्हे बिना किसी परेशानी के अपने राज्य व अपने घर मे पहुंचाने के लिए बहुत सी सुविधाओं को शुरू किया गया। और उन्हे अपने राज्य मे लाने के लिए सरकार ने इस योजना को शुरू किया।

UP Migrant Workers Return Scheme Highlights

योजना का नाम उत्तर प्रदेश प्रवासी मजदूर घर वापसी
श्रेणी उत्तर प्रदेश सरकारी योजना
इनके द्वारा शुरू की गयी मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी के द्वारा
लाभार्थी राज्य के प्रवासी मजदूर जो अन्य राज्य में फसे है
उद्देश्य अन्य राज्य में फसे लोगो को यूपी में वापस लाना
ऑफिसियल वेबसाइट http://jansunwai.up.nic.in/
यूपी सरकारी योजना लिस्ट क्लिक करें
सरकारी योजनाओं की ताजा अपडेट क्लिक करें

Migrant Workers Return Scheme Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश सरकार का कहना है कि अब तक दिल्ली से लगभग 04 लाख प्रवासी श्रमिक एवं कामगार, हरियाणा से 12 हजार श्रमिक, कोटा राजस्थान से 11 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं की यूपी में सुरक्षित वापसी हो चुकी है। इसी तरह आगे भी बाकि श्रमिकों को भी उनके घर पहुंचाया जा सकेंगे। आपको बता दे कि विभिन्न राज्यों में फसे कर्मिक/मजदूरो के सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि केवल ऐसे श्रमिक, मजदूर या व्यक्ति जो विभिन्न राज्यों के कोरान्टाइन सेन्टर में रखे गये है, तथा वहा 14 दिन का कोरान्टाइन अवधि पूर्ण करने के बाद जो मेडिकल रुप से ठीक है अभी केवल उन्हे ही वापस यूपी बुलाया जायेगा। इस क्रम में मध्य प्रदेश के ऐसे व्यक्तियो की वापसी 30.04.2020 से प्रारम्भ है।

उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता हर महीने मिलेंगे 1500 रुपए

उत्तर प्रदेश प्रवासी मजदूर घर वापसी के दस्तावेज़/पात्रता

  • आवेदक उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए
  • इस योजना में राज्य के प्रवासी मजदूर पात्र होंगे |
  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पते का सबूत
  • दूसरे राज्य में रहने का पता
  • पासपोर्ट साइज फोटो

उत्तर प्रदेश प्रवासी मजदूर घर वापसी पंजीकरण कैसे करे?

राज्य के जो भी नागरिक अपना पंजीकरण करना चाहते है वे यहाँ दी गई स्टेप्स को फॉलो कर सकते है।

उत्तर प्रदेश से अन्य राज्यों में जाने हेतु प्रवासी पंजीकरण

  • सबसे पहले आवेदक को जनसुनवाई की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
  • इस होम पेज पर आपको पंजीकरण करें के ऑप्शन पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।
  • यहाँ आपके सामने फॉर्म में आपको मोबाइल नंबर, ई मेल आईडी और कैप्चा कोड आदि भरना होगा। सभी जानकारी भरने के बाद आपको OTP भेजे के बटन पर क्लिक करना होगा। फिर आपके पास OTP आएगा।
  • इसके बाद आपके सामने अगले पेज पर पंजीकरण फॉर्म खुल जायेगा। आपको इस पंजीकरण फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे नाम पता आदि भरना होगा।
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा। इस तरह आपको रजिस्ट्रेशन पूरा हो जायेगा।

अन्य राज्यों से उत्तर प्रदेश आने हेतु पंजीकरण

  • सबसे पहले आपको जनसुनवाई पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
  • इस होम पेज पर आपको “पंजीकरण करें” का ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।
  • इस पेज पर आपको एक फॉर्म खुल जायेगा। इस फॉर्म में आपको मोबाइल नंबर , ई मेल आईडी और कैप्चा कोड आदि भरना होगा।
  • इसके बाद आपको OTP भेजे के बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके मोबाइल पर OTP आएगा। इसके बाद आपके सामने अगले पेज पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा।
  • आपको इस पंजीकरण फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे ना , पता, आधार नंबर आदि भरनी होगी। सभी जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।

आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान 2022

UP Migrant Workers Return helpline Number (State Wise)

राज्य Helpline Number
महाराष्ट्र से यूपी आने के लिए 7007304242, 9454400177
तेलंगाना और आंध्र प्रदेश से यूपी आने के लिए 98866400721, 9454402544, 9454400135
गोवा और कर्नाटक से यूपी वापस आने के लिए 941590444, 9454400135
पंजाब और चंडीगढ़ से यूपी आने के लिए 9455351111, 9454400190
पश्चिम बंगाल और अंदमान निकोबार से यूपी आने के लिए 9639981600, 9454400537
राजस्थान से आने के लिए 9454410235, 9454405388
हरियाणा से यूपी आने के लिए 9454418828, 9454418828
बिहार /झारखण्ड से आने के लिए 9621650067, 9454400122
गुजरात /दमन /दिवा / दादरा एवं हवेली से आने के लिए 8881954573, 9454400191
उत्तराखण्ड /हिमाचल प्रदेश से यूपी आने के लिए 800594092, 9454400155
मध्य प्रदेश /छत्तीसगढ़ से आने के लिए 9454410331, 9454400157
दिल्ली /जम्मू कश्मीर / लदाख से आने के लिए 8920827174, 789854579, 9454400114, 7839855711, 7839854569
उड़ीसा से उत्तर प्रदेश आने के लिए 9454400133
तमिलनाडु /पॉन्डिचेरी से आने के लिए 9415114075, 9454400162
अरुणाचल प्रदेश / असम / नागालैंड / मेघालय / मणिपुर /त्रिपुरा / मिजोरम से आने के लिए 9454441070, 9454400148
केरल /लक्षदीप से यूपी आने के लिए 6386725275, 9936619394, 9412194347, 9454400162

यह भी देखें>>>

Important Links

Official Website Click Here
Search Duniya Home Click Here
Sarkari Sarkari Update Click Here
Join Telegram Click Here

ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button