ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here
NewsTechnology News

WhatsApp में आए 6 नए फीचर कुछ ऐसे करेंगे काम

6 New Features In WhatsApp Will Work Like This

WhatsApp में आए 6 नए फीचर कुछ ऐसे करेंगे काम: वॉट्सऐप वॉइस मेसेज भेजने का तरीका बदल गया है। कंपनी ने यूजर्स के एक्सपीरियंस को और भी अच्छा बनाने के लिए वॉइस मेसेजिंग से जुड़े 6 नए फीचर लॉन्च किए हैं। ये फीचर जल्द ही सभी यूजर तक पहुंच जाएंगे।

WhatsApp में आए 6 नए फीचर कुछ ऐसे करेंगे काम

वॉट्सऐप (WhatsApp) अपने यूजर्स अच्छी सुविधा प्रदान करने के लिए चैटिंग एक्सपीरियंस को लगातार बेहतर बनाने की कोशिशकर रहा है। इसी के चलते अब कंपनी ने वॉइस मेसेजिंग के लिए कुछ नए फीचर्स को रोलआउट किए हैं। इन नए फीचर से यूजर्स के वॉइस नोट्स भेजने और रिसीव करने का एक्सपीरियंस पहले से कुछ बेहतर होने वाला है। वॉइस मेसेज के लिए कंपनी टोटल 6 नए फीचर लाई है। इनमें आउट ऑफ चैट प्लेबैक, पॉज/रिज्यूम रिकॉर्डिंग, वेवफॉर्म विजुअलाइजेशन, ड्राफ्ट प्रीव्यू, रिमेंबर प्लेबैक और फास्ट प्लेबैक ऑन फॉरवर्डेड मेसेज शामिल हैं। इन सभी की पूरी जानकारी आपको निचे विस्तार से बताई गई है की आपको इनका फायदा कैसे मिलेगा निचे देख सकते है.

आउट-ऑफ-चैट प्लेबैक

वॉट्सऐप का यह फीचर यूजर्स को बहुत ही अधिक पसंद आने वाला है। इसकी मदद से यूजर वॉइस मेसेज के चैट के बाहर भी सुन सकेंगे। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि यूजर वॉइस मेसेज सुनते हुए फोन में मल्टी-टास्किंग के साथ दूसरे मेसेजेस का रिप्लाइ भी दे सकेंगे।

पॉज या रेज्यूम करें रिकॉर्डिंग

इस फीचर की मदद से यूजर्स वॉइस मेसेज को रिकॉर्ड करते वक्त उसे बीच में रोककर आगे उसी जगह से कंटिन्यू कर सकते हैं। इससे यूजर्स को वॉइस मेसेज रिकॉर्डिंग के वक्त होने वाली डिस्टर्बेंस के कारण पूरा मेसेज फिर से रिकॉर्ड करने की परेशानी से छुटकारा मिलेगा।

वेवफॉर्म विजुअलाइजेशन और ड्राफ्ट प्रीव्यू

वेवफॉर्म विजुअलाइजेशन यूजर्स को साउंड का विजुअल रिप्रेजेंटेशन देगा और इससे यूजर्स को रिकॉर्डिंग में काफी मदद मिलेगी। इसी तरह ड्राफ्ट प्रीव्यू यूजर्स को वॉइस नोट भेजने से पहले उसे सुनने की सहूलियत देता है।

रिमेंबर प्लेबैक और फास्ट प्लेबैक ऑन फॉरवर्ड मेसेज

इस फीचर के आने से यूजर वॉइस मेसेज सुनने के दौरान उसे पॉज कर सकते हैं और उसे फिर उसी जगह से शुरू भी कर सकते हैं। वहीं, दूसरी तरफ फास्ट प्लेबैक ऑन फॉरवर्डेड मेसेज यूजर्स को 1.5x और 2x स्पीड पर वॉइस मेसेज प्ले करने की सुविधा देता है।

CRED ऐप पर आया मोबाइल रिचार्ज और बिल पेमेंट्स का फीचर, पाएं एक लाख रुपये तक का कैशबैक

सरकारी योजनाओ की जानकारी के लिए हमे जुड़े

हमारे साथ Telegram पर जुड़े Click Here
सरकारी योजनाओ व सरकारी भर्तियों की अपडेट Whatsapp पर लेने के लिए इस नंबर को अपने मोबाइल मे सेव करे ओर Whatsapp से अपना नाम ओर पता लिखकर भेजे-  7878656697

ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button