ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here
EducationNews

सरकारी नौकरी करने का सुनहरा मौका – Sarkari Job

सरकारी नौकरी करने का सुनहरा मौका – Sarkari Job

डाटा साइंस : देश में अगस्त के अंत में इस फील्ड में 93,500 से ज्यादा जॉब ओपनिंग

Data Science: More Than 93,500 Job Openings In This Field At The End Of August In The Country

SearchDuniya.Com

एनालिटिक्स मैं आ रही बेशुमार नौकरियां – Countless Jobs Coming In Analytics

Sarkari-naukri-update-news

सरकारी नौकरी

एडटेल कंपनी द्वारा कराए गए ग्रेट लर्निंग अध्यक्ष की रिपोर्ट में कहा गया है कि अगस्त के आखिर तक देश में देटा साइंस की नौकरियों के 93,500 से ज्यादा स्थान खाली पड़े हुए थे | रिपोर्ट कहती है कि कोरोना महामारी के बावजूद एनालिटिक्स से जुड़े क्षेत्र में काफी नौकरियां है | अगस्त, 2020 के अंत में दुनिया भर में जितनी भी एनालिटिक्स जॉब ओपनिंग थी, उसमें 9.8 फीसदी योगदान अकेले भारत का था | इस साल जनवरी मे दुनिया के कुल एनालिटिक्स जॉब्स में भारत का योगदान से 7.2 तीसरी था | इस सेक्टर में वैकेंसी फरवरी के 1,09000 से घटकर मई में 82,500 पर आ गई थी | इसके बावजूद उद्योग के प्रमुख से सेक्टर्स में कर्मचारियों की भारी मांग बनी हुई है |

सरकारी नौकरी – Sarkari Job

9.5 लाख रुपए सालाना से ज्यादा है सैलरी
07 लाख से ज्यादा अनुभवी की मांग

जॉब के ये है कारण – These Are The Reasons For The Job

रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय एनालिटिक्स स्टार्टअप्स मे साल – दर – साल फंडिंग बढ़ रही है | देश में एनालिटिक्स क्षमता बढ़ाने के लिए निवेश हो रहा है और कोरोना वायरस के कारण भारतीय कंपनी को ज्यादा जॉब आउटसोर्स किए जा रहे हैं | अभी ज्यादातर नौकरियां एमएनसी और घरेलू आइटी केपियो कंपनियों में है, जो नौकरियों को भारत में शिफ्ट कर रही है और बड़े पैमाने पर लोगों की बहाली कर रही है |

बड़े पैमाने पर हो रही बहाली – Massive Restoration

अध्ययन में इस साल डेटा साइंस की जॉब की संभावना पर पड़ताल की गई थी | इसमें यह भी जानने की कोशिश की गई कि इन सेक्टर्स की वैकेंसी पर कोरोला महामारी का क्या असर हुआ है | अध्ययन में यह भी पता चला कि 7 साल से ज्यादा अनुभव वाले मिड और सीनियर लेवल प्रोफेशनल्स की मांग बढ़ रही है |

अध्ययन के मुताबिक, 2019 में यंग प्रोफेशनल्स के लिए ज्यादा नौकरियां उपलब्ध थी,

जबकि इस साल कंपनियां जोर-शोर से मिड और सीनियर लेवल प्रोफेशनल्स की बहाली कर रही है |

बेंगलुरु में सबसे ज्यादा नौकरियां – Highest Number Of Jobs In Bangalore

सबसे ज्यादा नौकरियां बेंगलुरु में है | देश में कुल एनालिटिक्स जॉब ओपनिंग में बेंगलुरु का करीब 23 फ़ीसदी योगदान है, जो पिछले साल के मुकाबले थोड़ा ज्यादा है |

इसके बाद देश में उपलब्ध कुल ओपनिंग में दिल्ली / एनसीआर का 20 फीसदी

और मुंबई का करीब 15 फीसदी योगदान है |

 

बीएफएसआइ में सबसे ज्यादा जॉब – Highest Job In BFSI

बीएफएसआइ सेक्टर में सबसे ज्यादा करीब 35 फ़ीसदी एनालिटिक्स जॉब उपलब्ध है |

कुल एनालिटिक्स जॉब में इस सेक्टर का योगदान 2018 में 41 फ़ीसदी और 2019 में 38.3 फीसदी था |

फार्मा सेक्टर में 16.3 फ़ीसदी जॉब है, जो पिछले साल के मुकाबले 3.9% ज्यादा है |

 

 

ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button