ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here
सुविचार

आलस्य ओर आदत हिन्दी सुविचार -Aalasya Or Aadat Hindi Suvichar

आलस्य ओर आदत हिन्दी सुविचार -Aalasya Or Aadat Hindi Suvichar


खुद को आलस्य बनाना बेस्ट सुविचार

अपना काम दूसरों पर छोड़ना भी

एक तरह से दूसरे दिन पर

काम टालने के समान ही है,

ऐसे व्यक्ति का अवसर भी निकल जाता है

और उसका काम भी पूरा नहीं होता |



आलस्य ओर आदत हिन्दी सुविचार

कोई भी अपने लिये आलसी होने की

और मुर्ख होने की योजना नहीं बनाता,

ये सारी चीजे तो तभी होती है,

जब आपके पास कोई योजना नहीं होती है |



आलस्य हिन्दी सुविचार

जो बार बार की ठोकरों से नहीं चेतता,

वह अनिष्ट को आमंत्रण देता है |



 

हमारे आलस्य की सजा

सिर्फ हमारी असफलता नहीं है,

दूसरों की सफलता भी है |



आलस्य एक शत्रु सुविचार

आलस्य मनुष्य का

सबसे बड़ा शत्रु है,

और उद्यम सबसे बड़ा मित्र,

जिसके साथ रहने वाला

कभी दुखी नहीं होता |



 

आलस्य में जीवन बिताना,

आत्महत्या के समान है |



आदते हिन्दी सुविचार

प्रेरणा आपको काम को

शुरू करने में सहायक होती है,

जबकि आदत आपको काम को

करते रहने में सहायक होती है |



 

आदतों को सुधारने के अलावा

आपको और कुछ सुधारने की जरुरत नहीं है |



जीवन की कुल आदते सुविचार

आपके जीवन की कुल किम्मत को,

आपकी बुरी आदतों में से,

अच्छी आदतों को घटाकर ही

पता किया जा सकता है |



 

अच्छी आदतों को हमें,

कट्टरता के साथ अपनाना चाहिए |



स्वभाव ओर आदत सुविचार

इंसान का स्वभाव एक जैसा ही होता है,

उसकी आदते उसे अलग बनाती है |



 

अपने रहस्य किसी को मत बताओ,

ये आदत आपको ख़त्म कर देगी |



मनुष्य ही आलस्य सुविचार

आलसी व्यक्ति का

न तो भविष्य होता है न ही वर्तमान |



 

हमारे साथ Telegram पर जुड़े Click Here
सरकारी भर्तियों की अपडेट Whatsapp पर लेने के लिए इस नंबर को अपने मोबाइल मे सेव करे ओर Whatsapp से अपना नाम ओर पता लिखकर भेजे  7878656697

 

रोजाना बेस्ट सुविचार पढ़ने के लिए यहा क्लिक करे

 

 

ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button