BSNL Reacharg Plan: केवल 1 रुपए मे मिलेंगी अधिक सुविधाएं, जानिए पूरी डिटेल

BSNL Reacharg Plan: केवल 1 रुपए मे मिलेंगी अधिक सुविधाएं, जानिए पूरी डिटेल
BSNL Best Reacharg Plan: केवल 1 रुपए मे मिलेंगी अधिक सुविधाएं लेकिन आपको रखनी होंगी ये सावधानियाँ जो आपको नीचे बताई गई है।
भारत संचार निगम लिमिटेड BSNL Reacharg Plan: (BSNL) भारत सरकार के स्वामित्व वाली एक नेटवर्क प्रदाता कंपनी, अभी भी बाजार में सस्ते प्रीपेड प्लान उपलब्ध कार्वा रही है। हाल ही मे निजी क्षेत्र की नेटवर्क प्रदाता कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान की कीमतों को बढ़ा दिए हैं।
BSNL Best Reacharg Plan क्या है खास
- BSNL ने अपने प्लान की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है।
- जो की सभी BSNL यूजर्स के लिए फायदे के बात है।
- BSNL अपने यूजर्स के लिए सस्ते ओर बेस्ट रिचार्ज प्लान लाती रहती है इसलिए अभी तक बाजार मे बनी हुई है।
अगर आप पूरे वर्ष वैलिडिटी वाले प्रीपेड प्लान की के बारे मे जानना चाहते है, तो हम आपको BSNL के दो प्रीपेड प्लान्स के बारे में बता रहे हैं। BSNL के इन दो रिचार्ज प्लान में सिर्फ 1 रुपये के अंतर में अलग-अलग सुविधाएं मिलती हैं।
जानते हैं कि कंपनी अपने 1499 रुपये और 1498 रुपये के प्लान में क्या-क्या ऑफर कर रही है और रुपये में क्या अंतर है?
BSNL का 1499 रुपये का प्रीपेड प्लान
Best Reacharg Plan BSNL के 1499 रुपये के प्रीपेड प्लान में 2GB डेटा मिलता है वैलिडिटी की बात करें तो इस प्लान में 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है SMS प्लान में रोजाना 100 SMS प्रदान किए जाते हैं। वॉयस कॉलिंग की बात करें तो BSNL के इस प्रीपेड प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा प्रदान की जाती है। यह एक FRC योजना है। इसका नाम बिंदास बोल है।
BSNL का 1498 रुपये का प्रीपेड प्लान
BSNL का यह एक डेटा वाउचर है BSNL के 1498 रुपये के प्रीपेड प्लान में रोजाना 2GB डेटा मिलता है। हाई स्पीड डेटा लिमिट खत्म होने के बाद भी इंटरनेट 40Kbps की स्पीड से चलता है। इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिनों की मिलती है। इसमें SMS और कॉलिंग की सुविधा प्रदान नहीं दी गई है।
इन 1498 व 1499 रुपए वाले रिचार्ज प्लान मे क्या अंतर है?
एक ओर 1499 रुपये का प्लान FRC रिचार्ज है। तो वहीं 1498 रुपये वाला प्लान एक डेटा वाउचर है जिसमें सिर्फ डेटा प्रदान किया जा रहा है। यह दोनों अलग-अलग कैटेगरी के यूजर्स के लिए है। एक प्लान सिर्फ डेटा चाहने वालों के लिए है तो वहीं दूसरे में सभी सुविधाए प्रदान की जा रही है। ओर अंतर केवल 1 रुपए का है।
BSNL Official Website |
Click Here |
Search Duniya Home |
Click Here |