ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here
Sarkari Yojana

जेम पोर्टल क्या है, आप ऐसे ले सकते है इसका फायदा

GeM Portal Kya Hai, सरकारी ई-बाज़ार (GeM) जेम पोर्टल के फायदे

जेम पोर्टल क्या है, आप ऐसे ले सकते है इसका फायदा

वर्तमान केंद्र सरकार सार्वजनिक खरीददारी पर ध्यान देने के उद्देश्य से सचिवों के समूह के अनुमोदन के परिणाम स्वरूप सरकारी ई-बाजार या ई-मार्केटप्लेस की स्थापना की है। इस पोर्टल के माध्यम से सरकारी विभागों के अधिकारी आवश्यक सामान्य उपयोग की वस्तुओ और सेवाओं की ऑनलाइन खरीददारी कर सकते है।

सरकारी योजनाओं की ताजा अपडेट टैलिग्राम चैनल से प्राप्त करें 

Click Here

ई-बाजार या ई-मार्केटप्लेस, जेम पोर्टल क्या है, आप ऐसे ले सकते है इसका फायदा: इस पोर्टल से केंद्र सरकार ने सभी सरकारी विभागों को अटैच कर दिया है, जिससे अब सरकारी एवं सार्वजनिक स्तर पर प्रयोग किये जाने वाले सामान एवं सेवाओं को इस पोर्टल के द्वारा खरीद तथा बेच सकते है तथा सभी प्रकार की खरीददारी ऑनलाइन कर सकते है। इस पोर्टल पर अपना पंजीकरण करके सरकार के साथ व्यवसाय कर सकते है। इस आर्टिकल मे हम आपको “जेम पोर्टल क्या है। सरकारी ई-बाज़ार (GeM) ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, फ़ीस” आदि से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी नीचे विस्तार से प्रदान कर रहे है। ई-बाजार या ई-मार्केटप्लेस

जेम पोर्टल क्या होता है (GeM Portal In Hindi)

जेम का फुलफॉर्म “गवर्नमेंट ई – मार्केटप्लेस” (Government E-Marketplace)” होता है। वाणिज्य एवं उधोगमंत्री (Commerce & Industry Minister) के द्वारा 9 अगस्त 2016 को गवर्नमेंट ई – मार्केटप्लेस पोर्टल का शुभारम्भ किया गया था। यह पोर्टल सचिवों के दो समूहों के अनुमोदन के आधार पर इस पोर्टल का गठन किया गया है तथा सामान्य वित्तीय सम्बन्धी आवश्यक नियमो को परिवर्तित कर गवर्नमेंट ई – मार्केटप्लेस पर खरीददारी को अधिकृत किया गया है।

राष्ट्रीय ई गवर्नेस डिवीजन की तकनीकि रूप से सहायता के साथ GDS & D ने इस पोर्टल को वस्तुओ को खरीदने व बेचने के लिए बनाया है। इस पोर्टल के द्वारा सभी सरकारी विभागों की सभी आवश्यक सामान तथा सेवाओं की खरीदारी आसानी से कर सकते है। यह कैशलेस, पेपरलेस तथा सिस्टम द्वारा संचालित होने वाला ई-मार्केटप्लेस है, जो एक ही स्थान पर रह कर बिना मानव सम्पर्क एवं आवागमन किये ख़रीददारी को पूर्णरूप से सक्षम बनाता है तथा इस पोर्टल के गठन का मुख्य उद्देश्य सार्वजानिक खरीददारी में पारदर्शिता तथा दक्षता लाना है, साथ ही इस ऑनलाइन व्यवसाय की गति को और भी तेज करना है।

जेम पोर्टल के लिए आवश्यक दस्तावेज

  1. पैन कार्ड (Pan Card)
  2. आधार कार्ड (Adhar Card)
  3. बैंक खाता (Bank Account)
  4. वैट या टिन नंबर (Vat or Tin Number)
  5. उद्योग आधार या एमसीए 21 पंजीकरण
  6. केवाईसी दस्तावेज जैसे पहचान पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र और कैंसिल चेक आदि।

जेम पोर्टल पर क्रय एवं विक्रय (Buying and Selling on the GeM Portal)

जेम (GeM) पोर्टल पर क्रय एवं विक्रय करने के लिए सभी प्रकार की छोटी तथा बड़ी वस्तुओ जैसे पेन, पेपर, कुर्सी, मेज, फर्नीचर आदि के लिए सरकार के द्वारा टेंडर जारी किया जाता है। पंजीकृत होने के बाद आपको ईमेल, फोन या मैसेज के द्वारा टेंडर के बारें मे सूचित किया जाता है, इसके बाद आप अपने अनुसार टेंडर लेकर आप सरकार के साथ व्यवसाय कर सकते है। इसके लिए आपको किसी दुकान की भी आवश्यकता नहीं है, टेंडर प्राप्त करने के लिए बोली लगानी होगी है। जिस विक्रेता के बोली के दौरान वस्तु तथा सेवा के दाम कम होते है, सरकार के द्वारा उसे टेंडर प्रदान कर दिया जाता है तथा अब सभी सरकारी विभागों में खरीददारी के लिए मात्र यह पोर्टल ही माध्यम है इसके बिना खरीददारी संभव नहीं है। इस पोर्टल के द्वारा सरकारी विभाग कम से कम 50 हजार तक की खरीददारी कर सकते है।

Eligibility criteria for sale on the GeM Portal, जेम पोर्टल पर विक्रय के लिए पात्रता मापदंड

सरकार के इस पोर्टल पर कोई भी विक्रेता जो उत्पादन करता है, वह अपना पंजीकरण कर सकता है। इसके लिए आपके उत्पाद उपयुक्त तथा प्रमाणित होने चाहिए। केंद्र सरकार के इस पोर्टल के माध्यम से देश में रोजगार के अवसरों में वृद्धि के साथ-साथ सरकार को भी लाभ हुआ है। वर्तमान समय में इस पोर्टल पर 150 प्रकार के उत्पादो में से 7400 से अधिक उत्पाद तथा किराये पर परिवहन सेवाएं जेम पीओसी पोर्टल पर उपलब्ध है, तथा इस पोर्टल पर 161860 विक्रेता एवं सर्विस प्रोवाइडर तथा 30391 खरीददार पंजीकृत हो चुके है। सरकार के द्वारा यह मंच प्रायोगिक परियोजना के रूप में प्रारम्भ किया गया था, लेकिन अब इसे पूरे देश में लागू कर दिया गया है।

जेम पोर्टल की सुविधा फीस

जेम पोर्टल या Government E-Marketplace के लिए फीस अधिक नहीं रखी गई है, इसकी सुविधा के लिए आपको सामान्य या मामूली शुल्क देना होता है। यदि आप 30 लाख (30 Lakhs) से अधिक का सामान खरीदते या बेचते है तो आपको मात्र 0.5% का चार्ज देना होता है।

Benefits of GeM Portal, जेम पोर्टल के लाभ

  • विक्रेताओ का सभी सरकारी विभागो में सीधा संपर्क हो पाता है।
  • खरीददार यदि चाहे तो Vendor Rating System की जांच कर सकता है।
  • इस पोर्टल से पारदर्शिता तथा खरीददारी में सरलता प्रदान की गई है।
  • आवश्यकता के अनुसार कोई भी व्यक्ति वस्तुएं तथा सेवाएँ आसानी से ऑनलाइन खरीद व बेच सकता है।
  • वस्तुओ तथा सेवाओं के लिए टेंडर अनुसार उचित कीमत की प्रणाली भी उपलब्ध है।
  • इस पोर्टल पर वस्तुओ तथा सेवाओं की व्यक्तिगत तथा उत्पादों की सूचि उपलब्ध है।
  • वस्तुओ के उपयुक्त न होने की अवस्था में वापसी का भी प्रावधान शामिल है।
  • खरीदकर के लिए सभी आवश्यकताओ को आसानी से प्राप्त करने के लिए एकल खिड़की प्रणाली है।

जेम पोर्टल पर विक्रय के लिए पंजीकरण (Registration on GeM Portal for selling)

  • वस्तु एवं सेवाओं के विक्रय के उद्देश्य से पंजीकरण करने के लिए सबसे पहले आपको इस पोर्टल की आधिकारिक https://gem.gov.in पर जाना है।
  • इसके बाद साइन अप के ऑप्शन पर क्लिक करके सेलर ऑप्शन को चुनन है।
  • इस पोर्टल के टर्म तथा कंडीशन देखें।
  • इसके बाद आपको Business / Organisation Type तथा Business / Organisation Name भरके Next ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद व्यक्तिगत सत्यापन के लिए आधार या पर्सनल पैन नंबर डाल कर सत्यापित करें।
  • अब मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डाल कर OTP सत्यापित करें।
  • एक User Id तथा Password डालना होगा।
  • अब आपका सेलर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।
  • अब आप अपने अकाउंट में User Id और password डालकर लॉगइन सर सकते है। तो आपको अपनी पर्सनल डिटेल, बैंक खाता नंबर, टैक्स डिटेल, कंपनी ऑफिस का पता आदि से सम्बंधित जानकारी भरनी होगी।
  • इस तरह से आप इस पोर्टल का लाभ ले सकते है।

निष्कर्ष: इस आर्टिकल मे हमने आपको जेम पोर्टल या Government E-Marketplace से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी विस्तार से प्रदान की है हम उम्मीद करते है की आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी इस आर्टिकल से आपको कुछ मदद जरूर मिली होगी।

ये भी देखें – राजस्थान सरकारी योजना लिस्ट

ये भी देखें – केंद्र सरकार की योजनाओं की लिस्ट

Important Links

Official Website Click Here
Search Duniya Home Click Here
Sarkari Sarkari Update Click Here
Join Telegram Click Here

ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button