ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here
सक्सेस स्टोरी

Hindi Current Affairs 2021, Daily Current Affairs In Hindi, Gk In Hindi

Hindi Current Affairs 2021, Daily Current Affairs In Hindi, Gk In Hindi


 

Q: 1 विश्व पोलियो दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ?

A.24 अक्टूबर 

B.23 अक्टूबर

C.22 अक्टूबर

D.25 अक्टूबर

उत्तर-24 अक्टूबर

पोलियो टीकाकरण और पोलियो उन्मूलन के लिए जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रतिवर्ष 24 अक्टूबर को विश्व पोलियो दिवस (World Polio Day) मनाया जाता है। रोटरी इंटरनेशनल द्वारा इस दिवस की स्थापना जोनास सॉल्क (Jonas Salk) के जन्म के उपलक्ष्य में की गई थी, जिन्होंने पोलियोमेलाइटिस (poliomyelitis) के खिलाफ एक टीका विकसित करने वाली पहली टीम का नेतृत्व किया था। विश्व पोलियो दिवस के लिए 2021 की थीम “एक वादे पर डिलीवरी (Delivering on a Promise)” है।

Q: 2 फीफा रैंकिंग 2021 में भारत किस स्थान पर है ?

A.115वें

B.109वें

C.106वें 

D.97वें

उत्तर-106वें

फीफा (फेडरेशन इंटरनेशनेल डी फुटबॉल एसोसिएशन) रैंकिंग 2021 में भारत 106वें स्थान पर है, टीम इंडिया की स्थिति एक स्थान ऊपर हो गई है। सुनील छेत्री की अगुवाई वाली टीम इंडिया की SAFF (साउथ एशियन फुटबॉल फेडरेशन) चैंपियनशिप 2021 में जीत के बाद इसने 106वां स्थान हासिल किया है। शिखर संघर्ष में टीम ने नेपाल को हराया है। फीफा रैंकिंग में बेल्जियम पहले स्थान पर है। ब्राजील दूसरे स्थान पर, फ्रांस तीसरे स्थान पर है।

हिन्दी करेंट अफ़्फ़ैर्स 2021

Q: 3 हाल ही में हिंदी की किस मशहूर एवं दिग्गज अभिनेत्री का 79 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है ?

A.कंगना रनौत

B.सुधा चंद्रन

C.उर्मिला मातोंडकर

D.मीनू मुमताज

उत्तर-मीनू मुमताज

अभिनेत्री मीनू मुमताज का 23 अक्टूबर को 79 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। वह कनाडा में रह रही थीं और कुछ समय पहले ही उन्हें कैंसर डायग्नोसिस हुआ था। मीनू मुमताज ने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया था। मीनू मुमताज बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार और कॉमेडियन महमूद की बहन थीं। मीनू का जन्म 26 अप्रैल 1942 में हुआ था।

Q: 4 एडिडास ने किस भारतीय अभिनेत्री को ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर बनाया है ?

A.दीपिका पादुकोण

B.ऐश्वर्या रॉय बच्चन

C.कंगना रनौत

D.कटरीना कैफ

उत्तर-दीपिका पादुकोण

जर्मन स्पोर्ट्सवियर ब्रांड एडिडास ने बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को महिला खेलों के लिए वैश्विक एंबेसडर बनाया है। वह विश्व स्तर पर एडिडास महिलाओं का प्रतिनिधित्व करेंगी। वह भारत में एडिडास की महिला ब्रांड एंबेसडर की कुलीन सूची में शामिल हो गई, जिसमें मीराबाई चानू, मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन, निकहत जरीन व सिमरनजीत कौर; धावक हिमा दास, और स्क्वैश खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल भी शामिल हैं।

Q: 5 भारत के पहले किस स्वदेशी विमान वाहक युद्धपोत के दूसरे चरण के समुद्री परीक्षण शुरू कर दिया गया है ?

A.विक्रांत

B.राजपूत

C.तलवार

D.अरिहंत

उत्तर-विक्रांत

भारत के पहले स्वदेशी विमान वाहक युद्धपोत विक्रांत के दूसरे चरण के समुद्री परीक्षण शुरू कर दिया गया है। इससे मिग-29 लड़ाकू विमानों, कामोव-31 व एमएच-60आर हेलीकाप्टरों का संचालन किया जा सकता है। इसमें 2300 से अधिक कम्पार्टमेंट हैं, जिन्हें 1700 से अधिक लोगों के रहने के लिए डिजाइन किया गया है। युद्धपोत की लंबाई 262 मीटर, चौड़ाई 62 मीटर और लंबाई 59 मीटर है। इसका निर्माण 2009 में शुरू हुआ था।

Daily Current Affairs In Hindi

Q: 6 हाल ही में भारत निर्वाचन आयोग ने सभी मतदान केंद्रों की डिजिटल मैपिंग के लिए कौम सा ऐप लॉन्च किया है ?

A.गरुड़

B.नज़र

C.बाज

D.एप मैपिंग

उत्तर-गरुड़

भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India – ECI) ने सभी मतदान केंद्रों की डिजिटल मैपिंग के लिए गरुड़ (Garuda) ऐप लॉन्च किया है, ताकि चुनाव कार्य तेजी, स्मार्ट, पारदर्शी और समय पर पूरा हो सके। गरुड़ ऐप के माध्यम से बूथ स्तर के अधिकारी (बीएलओ) अपने पंजीकृत मोबाइल नंबरों से केंद्र के अक्षांश और देशांतर जैसे डेटा के साथ मतदान केंद्रों की तस्वीरें और स्थान की जानकारी अपलोड करेंगे। ऐप कागजी कार्रवाई को कम करने में भी मदद करेगा।

Q: 7 तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन ने अमेरिका, फ्रांस और जर्मनी समेत कितने राजदूतों को देश छोड़ने का आदेश दिया है

A.20
B.10
C.15
D.12

उत्तर-10

तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन ने अमेरिका, फ्रांस और जर्मनी समेत 10 राजदूतों को देश छोड़ने का आदेश दिया है। तुर्की सरकार ने इन्हें Persona non grata यानी कि अस्वीकार्य व्यक्ति घोषित कर दिया है। इन राजदूतों ने तुर्की की जेल में बंद एक एक समाज सेवक को रिहा करने की अपील की थी। तुर्की ने जिन राजदूतों को बाहर किया है उनमें यूएस, फ्रांसीसी और जर्मन के अलावा नीदरलैंड, कनाडा, डेनमार्क, स्वीडन, फिनलैंड, नॉर्वे और न्यूजीलैंड के राजदूत भी शामिल हैं।

Q: 8 केंद्रीय बजट 2021-22 के अनुसार भारत का कुल सार्वजनिक स्वास्थ्य क्षेत्र आवंटन (जीडीपी का %) कितना है ?

A.1.9%

B.2.3%

C.1.2%

D.1.5%

उत्तर-1.2%

केंद्रीय बजट 2021-22 के अनुसार, सार्वजनिक स्वास्थ्य क्षेत्र का कुल आवंटन सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 1.2% है। भारत में FICCI और KPMG ने ‘COVID-19 Induced Healthcare Transformation in India’ शीर्षक से एक रिपोर्ट जारी की। इस रिपोर्ट के अनुसार, भारत को स्वास्थ्य सेवा परिवर्तन का समर्थन करने के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य खर्च को सकल घरेलू उत्पाद के 2.5 – 3.5% तक बढ़ाने की आवश्यकता है। इस रिपोर्ट में जिला स्तरीय स्वास्थ्य प्रणाली सूचकांक स्थापित करने का भी सुझाव दिया गया है।

Gk In Hindi

Q: 9 टी-20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच में पाकिस्तान ने भारत को कितने विकेट से हराकर मैच जीत लिया है ?

A.5 विकेट

B.8 विकेट

C.6 विकेट

D.10 विकेट

उत्तर-10 विकेट

टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup) के सुपर-12 चरण में पाकिस्तान ने 24 अक्टूबर 2021 को भारतीय टीम (India vs Pakistan) को एकतरफा मुकाबले में 10 विकेट से हराया। आइसीसी विश्व कप में भारत और पाकिस्तान इससे पहले 12 बार भिड़ चुके हैं जिसमें हर बार भारतीय टीम को जीत मिली, लेकिन 13वें मुकाबले में विराट कोहली भारतीय इतिहास को बचा पाने में नाकाम रहे।

Q: 10 हाल ही में किस राज्य सरकार ने राज्य में ‘श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना’ की शुरुआत की है ?

A.पंजाब

B.छत्तीसगढ़

C.राजस्थान

D.दिल्ली

उत्तर-छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में ‘श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना’ की शुरुआत की है। योजना के तहत इन दवा दुकानों में जेनेरिक दवाइयां 50 से 71 प्रतिशत तक कम कीमत पर उपलब्ध होंगी। योजना के तहत इन दवा दुकानों पर उपभोक्ताओं को दवाइयों की एमआरपी पर न्यूनतम 50.09 प्रतिशत और अधिकतम 71 प्रतिशत छूट का लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने योजना के अंतर्गत राज्य में 84 दुकानों की शुरुआत की।

वन लाइनर प्रशन ओर उतर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 अक्टूबर 2021 को उत्तर प्रदेश में जितने मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन किया-9

विश्व पोलियो दिवस (World Polio Day) जिस दिन मनाया जाता है-24 अक्टूबर

भारत के पहले जिस स्वदेशी विमान वाहक युद्धपोत के दूसरे चरण के समुद्री परीक्षण शुरू कर दिया गया है– विक्रांत

हाल ही में हिंदी की जिस मशहूर एवं दिग्गज अभिनेत्री का 79 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है–मीनू मुमताज

अंतर्राष्ट्रीय हिम तेंदुआ दिवस (International Snow Leopard Day) जिस दिन मनाया जाता है-23 अक्टूबर

तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन ने अमेरिका, फ्रांस और जर्मनी समेत जितने राजदूतों को देश छोड़ने का आदेश दिया है-10

टी-20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच में पाकिस्तान ने भारत को जितने विकेट से हराकर मैच जीत लिया है-10 विकेट

हाल ही में जिस राज्य सरकार ने राज्य में ‘श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना’ की शुरुआत की है– छत्तीसगढ़

आज की सरकारी नौकरियों की जानकारी के लिए – यंहा क्लिक करें

ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button