ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here
Career
Trending

IAS कैसे बने और IAS के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए

IAS कैसे बने, IAS officer कैसे बने

IAS officer: सिविल सेवाओं के सबसे बड़े पद की बात करें तो आईएएस उनमें से एक है। हर एक युवा विद्यार्थी के मन में होता है कि वह आईएएस बने। आईएएस विद्यार्थियों के जीवन पर आधारित तमाम किताबें व फिल्में देखने को मिलती हैं। आखिर क्या होता है या आईएएस? इसकी तैयारी कैसे करें? किस प्रकार की परीक्षाएं होती हैं? कितनी बार परीक्षा दे सकते हैं? आदि प्रश्नों की सभी जानकारी आपको दी जाएगी।

भारतीय प्रशासनिक सेवा (indian Administrative Service ) के पदाधिकारी को आईएएस की उपाधि दी है। जिसको यूपीएससी (UPSC ) द्वारा सिविल सेवाओं की परीक्षा का आयोजन किया जाता है। जिसके तहत IAS,IPS, IFS,IRS स्तरीय पदों की भर्ती की जाती है। आईएएस सरकारी नौकरी की सबसे बड़ा पद है। आईएएस को डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट, कलेक्टर, कमिश्नर, ज्वाइंट सेक्रेट्री, अंडर सेक्रेट्री आदि जैसे पदों के लिए नियुक्त किया जाता है।

योग्यता

  • परीक्षार्थी भारतीय नागरिक हो, आईएएस-आईपीएस भारतीय नागरिकता अनिवार्य है। जितने भी दूसरे सर्विस जो एडमिनिस्ट्रेटर के अंतर्गत आते हैं जैसे IFS, IRS आदि पदों को माइग्रेटेड परीक्षार्थी प्राप्त कर सकते हैं।
  • आयु सीमा की बात करें तो जनरल कैटेगरी के लिए 21 से 32 साल है,ओबीसी कैटेगरी के लिए 21 से 35 साल है SC/ST कैटेगरी के लिए 21 से 37 साल है। यदि आप जम्मू-कश्मीर से है तो जनरल कैटेगरी के लिए भी 21 से 37 साल है। दिव्यांगो के लिए 10 साल की छूट मिलती है।
  • जनरल कैटेगरी के परीक्षार्थी 6 बार परीक्षा दे सकते हैं, ओबीसी कैटेगरी के परीक्षार्थी 9 बार परीक्षा दे सकते हैं, SC/ST कैटेगरी के लोग कितनी भी बार एग्जाम दे सकते है। यह attampts तभी अकाउंट किए जाते हैं जब आप परीक्षा में उपस्थित होंगे।
  • सिविल सर्विस एग्जाम को पास करने की प्रतिशत दर 0.21 % है। आंकड़ों के अनुसार 11 लाख 37 हज़ार बच्चों ने फॉर्म भरा। परंतु प्रीलिम्स एग्जाम देने मात्र 5 लाख बच्चे पहुंचे। प्रीलिम्स परीक्षाओं क्वालीफाई किया 15 हज़ार 445 विद्यार्थी ने और आख़िर में सिलेक्ट हुए मात्र 1099 विद्यार्थी।

IAS बनने के लिए सिलेबस क्या है जानिए

करियर कैसे बनाए जानिए

IAS officer की तीन चरण में होती है परीक्षाएं

सबसे पहले प्रिलिम्स (prelims) एग्जाम होता है उसके बाद मैन (main) की परीक्षा होती है तथा अंत में इंटरव्यू लिया जाता है

चरण 1:- Prelims एग्जाम में 2 पेपर होते है पहला जनरल स्टडीज और दूसरा सीसैट(CSAT) का होता है। दोनों परीक्षाएं 200-200 अंक की होती हैं लेकिन दोनों परीक्षाओं में प्रश्नों की संख्या अलग-अलग होती है। पहले पेपर में 100 प्रश्न तथा दूसरे में 80 प्रश्न होते हैं। इस परीक्षा को आप हिंदी या अंग्रेजी किसी भी एक भाषा में दे सकते हैं

चरण 2:- Mains एग्जाम में कुल 9 पेपर होते हैं जो कुल 1750 अंकों के होते है। 9 पेपर में से कुल 7 पेपरों के ही अंको को गिना जाता है परंतु शेष बचे दो पेपर में 33% लाना अनिवार्य होता है। यह दोनों पेपर लैंग्वेज के होते हैं जिसमें इंग्लिश तथा दूसरा आपके द्वारा चयनित भाषा होती है उदाहरण:- पंजाबी, बंगाली, मराठी।

चरण 3 :- इंटरव्यू को पर्सनैलिटी लेवल टेस्ट भी कहा जाता है। जिसमें मुख्य द्वार पर विद्यार्थी के कॉन्फिडेंस तथा उसकी हाजिर जवाबी और उसके व्यक्तित्व का विश्लेषण किया जाता है।

निष्कर्ष: आज के इस लेख मे हमने IAS officer कैसे बने इसके बारें मे विस्तार से जाना इसलिए आपको इस लेख के माध्यम से कुछ नॉलेज जरूर मिला होगा। आप सरकारी जॉब व नौकरी के लिए इस वेबसाइट को डेली विजिट करें।

ताजा अपडेट के लिए Telegram चैनल से जुड़ें – क्लिक करें

शिक्षा समाचार की ताजा अपडेट के लिए हमसे जुड़े

सरकारी जॉब की अपडेट देखें Click Here
सरकारी रिजल्ट यहां से देखें Click Here
ताजा अपडेट के लिए Telegram से जुड़े Click Here
सरकारी भर्तियों और सरकारी योजनाओ की अपडेट Whatsapp पर लेने के लिए इस नंबर को अपने मोबाइल मे सेव करे और Whatsapp से अपना नाम और पता लिखकर भेजे 7878656697

ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button