खुशखबरी अब श्याम भक्तों का इंतजार हुआ खत्म इस दिन खुलेगा मंदिर
Khatu Shram Mandir Latest News, सभी श्याम भक्तों के लिए अच्छी खबर इस दिन खुलेगा बाबा श्याम का मंदिर

खुशखबरी अब श्याम भक्तों का इंतजार हुआ खत्म इस दिन खुलेगा मंदिर
पिछले कुछ महीनों से बाबा श्याम जी के मंदिर का विस्तार कार्य चलने के कारण भक्तों के लिए मंदिर में दर्शन को बंद कर दिया गया था। इसके बाद सभी भक्त श्याम सरकार खाटू श्याम मंदिर को खुलने का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे है। लेकिन अब सभी श्याम भक्तों का इंतजार खत्म हो गया है क्योंकि अब सभी भक्तों के लिए बाबा का दरबार दर्शन के लिए खोला जा रहा है।
खाटू श्याम मंदिर कब खुलेगा
सबसे पहले हम सभी श्याम भक्तो को जय श्रम श्याम बोलते हुये हार्दिक स्वागत करते है इसी के साथ में उन्हे एक खुशखबरी भी देने जा रहे है की बाबा का मंदिर खुलने को लेकर श्री श्याम मंदिर कमेटी द्वारा एक नोटिस जारी किया गया है जिसके अनुसार मंदिर को 06-02-2023 को सायं 4:15 बजे से सभी आम दर्शन के लिए खोल दिया जाएगा।
मंदिर को खुलने को लेकर नोटिस में दी गई जानकारी
पंजीयन क्रमांक 3 / सीकर / 86
श्री श्याम देवय नम:
दूरभाष: 01576-231182, 0576-231482
श्री श्याम मंदिर कमेटी (रजि.)
खाटूश्यामजी जिला सीकर (राजस्थान) 332602
Website: Shreeshyammandir.com
Email-shyammandirkhatu@gmail.com
क्रमांक / 2022-23 /609
दिनांक 05/02/2023
आम सूचना
सभी श्याम भक्तों को सूचित किया जाता है की सुलभ एवं सुगम दर्शन व्यवस्थार्थ दिनांक13-11-2022 को श्री श्याम मंदिर खाटूश्यामजी को आम दर्शनाथ को पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया था जो की अब दिनांक 06-02-2023 को सायं 4:15 बजे से आम दर्शनार्थ खोले जा रहे है।
कृपया मंदिर दर्शन व्यवस्थाओं में अपना सहयोग प्रदान करें।
खाटू श्याम मंदिर से जुड़ी ताजा अपडेट सबसे पहले पाने के लिए यहां क्लिक करें