
ICSI CS Exam Date 2021, निरधारित समय पर ही होंगी कंपनी सचिव परीक्षाएं
ICSI CS Exam 2021, ICSI Exam syllabus, ICSI Examination Form June 2021, ICSI Notification
SearchDuniya.Com |
ICSI CS Exam Date 202, जून 2021 मे होगी
कोरोना महामारी के चलते विद्यालयी शिक्षा और उच्च शिक्षा संस्थानों में परीक्षाओं को या तो रद्द या स्थगित किया जा रहा हो, लेकिन भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (आईसीएसआई) ने अपने सभी छात्रों को स्पष्ट किया है कि जून 2021 में प्रस्तावित सीएस परीक्षाएं पूर्व निर्धारित समय पर ही होंगी. संस्थान द्वारा वीरवार, 22 अप्रैल 2021 को जारी महत्वपूर्ण घोषणा के अनुसार, कोविड-19 महामारी के सेकेंड वेव के बीच उत्पन्न हो रही परिस्थितियों पर आईसीएसआई नजर रख हुए है और इस सम्बन्ध में सभी जरूरी उपाय छात्रों के हित में किये रहे हैं.
ICSI के छात्र अपने तैयारी करते रहे
संस्थान की घोषणा के अनुसार,
“महामारी के ऐसे में सभी स्टूडेंट्स धैर्य बनाएं रखें और आगे अच्छे समय की कामना करें। इसके साथ ही सरकार द्वारा जारी किये जा रहे महामारी से सम्बन्धित निर्देशों का पालन करते रहें. साथ ही, हम आपसे अपील करते हैं कि आप अपनी परीक्षाओं की तैयारी जारी रखें, अपने समय का पूरा सदुपयोग करें और अपनी स्टडी में अधिक समय लगाएं“
विपरीत परिस्थितियो मे छात्रो के हित मे होगा फैसला
आईसीएसआई ने अपने नोटिस में कहा कि संस्थान द्वारा अपने छात्रों, सदस्यों और अन्य सभी हिस्सेदारों के प्रति अपनी जिम्मेदारियों से लिए सभी विपरीत परिस्थितियों के बावजूद हमेशा प्रयासरत है. इसी के साथ सभी को सूचित किया जाता है कि कंपनी सचिव परीक्षाएं,
जून-2021 पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार से ही होंगी.
हालांकि, किसी अत्यंत कठिन परिस्थितियों, छात्रों के हित में ही निर्णय लिया जाएगा.
सीबीएसई परीक्षा सिलेबस 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं के परीक्षा सिलेबस मे किया बदलाव जानने के लिए क्लिक करे
सीएस परीक्षा जून 2021: स्टडी मैटेरियल, क्वेश्चन पेपर और गाइडेंस
घोषणा के साथ ही साथ आईसीएसआई ने सभी स्टूडेंट्स को एक बार फिर सूचित किया कि
वे अपनी तैयारियों के लिए संस्थान द्वारा उपलब्ध कराई जा रही अध्ययन सामग्रियों,
पूर्व के प्रश्न-पत्रों एवं शैक्षणिक मार्गदर्शन की सहायता ले सकते हैं. स्टूडेंट्स इन सभी को संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट पर स्टूडेंट्स सेक्शन के एकेमेडिक पोर्टल से एक्सेस कर सकते हैं, जिसके लिए डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है.
यह भी पढ़ें-
सर्च दुनिया की खबरें सब से पहले टेलीग्राम चेनल पर देखें – |
Join Telegram – Click Here |
सरकारी योजनाओं की अपडेट यहाँ देखें – |
Click Here |
ताजा खबरों की अपडेट यहाँ देखें- |
Click Here |
सफलता की कहानियाँ यहाँ पढ़ें – |
Click Here |
शायरियाँ यहाँ पढ़ें – |
Click Here |
सुविचार यहाँ से पढ़ें – |
Click Here |
रोचक खबरें यहाँ देखें – |
click Here |
सरकारी भर्ती की अपडेट सब से पहले देखे – |
Click Here |
देवी-देवताओं की आरती यहाँ से पढ़ें- |
Click Here |
क्या खाना चाहिए ओर केसे खाना चाहिए यहाँ देखें – |
Click Here |
Join Telegram Channel | Click Here |