ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here
EducationNews

Lumpy Skin Disease Temporary Recruitment 2022: राजस्थान में 500 पशु चिकित्सकों व पशुधन सहायकों की होगी अस्थाई भर्ती

Lumpy Skin Disease Temporary Recruitment in Rajasthan, राजस्थान पशु चिकित्सक सहायक भर्ती 2022

Lumpy Skin Disease Temporary Recruitment 2022: राजस्थान में 500 पशु चिकित्सकों व पशुधन सहायकों की होगी अस्थाई भर्ती

Lumpy Skin Disease: राजस्थान (Rajasthan) के दूधारू पशुओं में लंपी चर्म रोग (Lumpy Skin Disease) फैल रहा है. राजस्थान में अब तक 13 हजार गायों की मौत हो चुकी है. अब तक तीन लाख से ज्यादा गोवंश और बछड़े संक्रमित हो चुके हैं. प्रदेश के 33 में से 23 जिलों में लंपी रोग फैल चुका है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने कहा कि गोवंश को बचाना सरकार की प्राथमिकता है. इसके लिए गहलोत सरकार के साथ स्वयंसेवी संगठनों व दानदाताओं को मदद करनी चाहिए. अशोक गहलोत ने लंपी रोग से निपटने के लिए प्रभावित जिलों में अस्थाई आधार पर 500 पदों पर पशु चिकित्सकों व पशुधन सहायकों की भर्ती करने के निर्देश दिए हैं.

सरकारी नौकरी व जॉब की अपडेट टेलीग्राम चैनल से प्राप्त करें

Click Here

Lumpy Skin Disease Temporary Recruitment in Rajasthan

कोरोना महामारी के समय जिस तरह से 25 हजार कोविड सहायकों को अस्थाई तौर पर नियुक्ति दी गई थी अब ठीक उसी प्रकार गहलोत सरकार 500 पशु चिकित्सा अधिकारियों और पशु धन सहायकों की अस्थाई भर्ती (Temporary Recruitment in Rajasthan) करेगी. पशुओं में फैली लंपी बीमारी (Lumpy Disease) के उपचार और रोकथाम के लिए अस्थाई आधार पर 200 पशु चिकित्सा अधिकारियों और 300 पशुधन सहायकों की भर्ती होगी. आपको बता दे की जैसे ही लंपी बीमारी खत्म होगी इनकी सेवाएं भी पूरी हो जाएँगी जैसे 25 हजार कोविड सहायकों की की गई है.

क्या है लंपी पाक्स

लंपी पाक्स वायरस जनित त्वचा रोग है, जो गोवंश में ही फैलता है. इसमें चिकन पाक्स की तरह गोवंश के शरीर पर दाने निकलते हैं. उसमें मवाद भर जाता है और फिर मौत हो जाती है.

कैसे फैलता है यह रोग

यह मच्छर या खून पीने वाले कीड़ों से फैलता है. सामान्य तौर पर गाय या भैंस के तबेलों में पड़े रहने वाला खाद और दूषित पानी में पनपने वाले मच्छरों से ही यह वायरस फैलने का खतरा रहता है.

राजस्थान में 500 पदों पर होगी अस्थाई भर्ती

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य में गोवंश में फैली लंपी बीमारी का उपचार करने और रोकथाम के लिए हर स्तर पर पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि लंपी स्किन रोग से प्रभावित जिलों में अस्थाई आधार पर 500 पदों पर भर्ती को मंजूरी (Temporary Recruitment in Rajasthan) दी गई है. इसके साथ ही भर्ती प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी करने के निर्देश भी दिए. प्रदेश के कई जिलों के पशुओं में लंपी स्किन रोग (Lumpy Disease) का संक्रमण तेजी से फैला है, लेकिन जल्द ही इसपर नियंत्रण पा लिया जाएगा.

सरकार की ओर से दवाइयों, चिकित्सकों, एंबुलेंस सहित अन्य आवश्यकताओं के लिए धन की कमी नहीं आने दी जाएगी. राज्य सरकार हर समय पशुपालकों के साथ खड़ी है.

140 लाख रुपए का इमरजेंसी बजट आंवटन (Lumpy Skin Disease)

सीएम अशोक गहलोत ने बताया कि आपातकालीन आवश्यक औषधियां खरीदने के लिए संभाग स्तरीय अजमेर, बीकानेर और जोधपुर कार्यालयों को 8 से 12 लाख रुपए और बाकी प्रभावित जिलों को 2 से 8 लाख रुपए सहित कुल 140 लाख रुपए की अतिरिक्त राशि आवंटित की गई है. यह राशि पूर्व में इमरजेंसी बजट में समस्त जिला स्तरीय कार्यालयों और बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालयों को आवंटित राशि के अतिरिक्त जारी की गई है. प्रदेश में पशु हाट और पशु मेलों पर भी प्रतिबंध लगाया गया है.

गैर प्रभावित जिलों से रोग प्रभावित क्षेत्रों में 33 पशु चिकित्सक और 116 पशुधन सहायक लगाए गए हैं. आवश्यकता होने पर अन्य जिलों से और स्टाफ भेजा जाएगा. उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की है कि इस महामारी के दौरान पूरी सेवा भावना से कार्य कर गौवंश को बचाना सर्वाेच्च प्राथमिकता रखें ताकि हम इस बीमारी की रोकथाम में सफल हो सके.

25 हजार से ज्यादा कोविड सहायक कर रहे आंदोलन- कोरोना संक्रमण काल में गहलोत सरकार ने ठीक इसी तरह से महामारी से निपटने के लिए 25 हजार से ज्यादा कोविड सहायक अस्थाई तौर पर नियुक्त किए थे. लेकिन कोरोना संक्रमण का प्रभाव कम होने के साथ सरकार ने इन कोविड सहायकों की सेवाओं को समाप्त कर दिया था. इसके विरोध में पिछले चार महीने से कोविड सहायक लगातार सरकार से संविदा पर नियुक्ति देने की मांग कर रहे हैं.

Lumpy Skin Disease Recruitment Important Links

रजिस्ट्रेशन करें Click Here
Search Duniya Home Click Here
Sarkari Jobs Click Here
Join Telegram Click Here

ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button