ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here
NewsTechnology News

Mobile Data Save Karene Ke Top Tips in Hindi, Mobile Data कैसे सेव करें जानिए

Mobile Data Kaise Save Kare, मोबाइल डाटा कैसे सेव करें

Mobile Data Save Karene Ke Top Tips in Hindi, Mobile Data कैसे सेव करें जानिए

इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे की आप Mobile Data कैसे सेव कर सकते हैं। वर्तमान में telecom कंपनियों ने अपने डाटा प्लान कितने महंगे कर दिए हैं, ऐसे में अगर समय से पहले ही मोबाइल डाटा खत्म हो जाए, तो परेशानियां होने लगती हैं। अगर आप android user हैं, तो हम आपको कुछ ऐसे ट्रिक्स बता रहे है, जिससे आप अपना इंटरनेट डाटा बचा सकते हैं।

Mobile Data Save Karene Ke Top Tips in Hindi

अपने Browser में Mobile Data सेव मोड आन करें

आज के समय में लगभग हर ब्राउज़र में मोबाइल डाटा सेव करने का option दिया रहता है. जिसका use करके आप अपना डाटा सेव कर सकते है। इसके लिए browser सेटिंग्स में जाएं और data सेवर को ऑन कर दें। ऐसा करने से browser ऐड को ब्लोक कर देगा , जिससे data और समय की बचत होगी।

Mobile Data को हमेशा ऑन न रखें

Mobile Data का समय से पहले ख़त्म होने का यह एक महत्वपूर्ण कारण है । जब हमारा Mobile Data हमेशा ऑन रहता है , तो बैकग्राउंड में कई ऐसी एप्स होती हैं जो लगातार data इस्तेमाल करती हैं। ऐसे में Mobile Data की जब जरुरत हो तभी ऑन करें।

Restrict App Background Data को ऑन करें

फोन की सेटिंग्स में जाएं और datausage पर क्लिक करें। अब यहां जिस भी app का डाटा कम इस्तेमाल करना है, उसे सेलेक्ट करें। इसके बाद Restrict App Background Data को ऑन कर दें।

ऑटो अपडेट को वाइ–फाइ पर रखें

Google play store में जाकर सेटिंग्स ओपन करें। फिर यहां से auto-update apps पर क्लिक और यहां से ‘Auto-update apps over Wi-Fi only’ सेलेक्ट कर दें।

Low Luality में वीडियो देखें

अगर आप ऑनलाइन विडियो देखते है तो जब भी आप ऑनलाइन वीडियो चलाएं तो उसे Lowquality में ही देखें। इसके लिए आप वीडियो की सेटिंग आप्शन में जाकर, Low quality में सेट कर सकते हैं।

ऑफलाइन गेम, एप और सर्विस का उपयोग करें

इंटरनेट data बचाने के लिए बेहतर होगा कि आप ऑफलाइन गेम या एप का उपयोग करें। इससे ज्यादा इंटरनेट data खर्च नहीं होगा।

मोबाइल में रखें गानें

अगर आपको गानें सुनने का शौक है तो आप अपने मोबाइल में गाने डाउनलोड कर लीजिए। क्योंकि ऑनलाइन गानें सुनने में ज्यादा data खर्च होता है।

दोस्तों ये थी एक छोटी सी एडवाइस जिसको use करके आप अपने Mobile Data को सेव कर सकते है.

यह भी पढ़ें

ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button