सुविचार आगे बढ़ने की प्रेरणा | प्रेरणादायक सुविचार | सुविचार इन हिंदी | हिंदी में प्रेरणादायक सुविचार पढ़े | बेस्ट सुविचार हिंदी में पढ़े | Mortivational Suvichar In Hindi | suvichar in hindi
SearchDuniya.Com
Mortivational Suvichar In Hindi – प्रेरणादायक सुविचार
जिसके विचार सुंदर हो वह व्यक्ति कभी भी कहीं पराजित नहीं होता, सफलता उसको निश्चित मिलती है। मेहनत, कर्म और उचित ज्ञान के बिना कोई भी व्यक्ति सफलता हासिल नहीं कर सकता । सफलता की प्राप्ति के लिए आपके मन और विचार दोनों का शुद्ध होना भी आवश्यक है |
सुविचार मानव को प्रेरणा देते हैं और उनके सफलता के मार्ग की सीढ़ी बनकर उनके जीवन में एक माध्यम बनते है।
जो व्यक्ति सफलता की प्राप्ति चाहता है वह छोटे-मोटे घटनाओं और असफलता से कभी नहीं घबराता। जिस प्रकार घोर तूफान में भी कश्ती नहीं डूबती क्योंकि उसको समुद्र के सामने झुकना पसंद नहीं, वही कश्तियां किनारा पाती है अर्थात सफलता को प्राप्त करती है।
मौन किसी इंसान की कमज़ोरी नहीं, उसका बडप्पन होता है,
वरना जिसको सहना आता है, उसको कहना भी आता है,,
जो व्यक्ति सत्य के लिए “अड़ा” हैं,
उसके साथ परमात्मा “खड़ा” हैं,,
मनुष्य को अपने लक्ष्य में कामयाब होने के लिए,
खुद पर विश्वास होना बहुत जरूरी ,
बड़ा आदमी वह है जो,
अपने पास बैठे व्यक्ति को छोटा महसूस ना होने दे,,
दुनिया में डम नहीं,
जो तुझे उड़ने से रोके हैं,
कैद है तू अपने ही नजरिए के पिंजरे में,,
आप जिसे बल से नहीं हरा सकते,
उसे बुद्धि से अवश्य हरा सकते हो,,
देखा हुआ सपना सपना ही रह जाता है,
जब तक व्यक्ति अपना पसीना नहीं बहाता है,,
अगर जीवन में सफलता प्राप्त करनी है तो,
मेहनत पर विश्वास करें किस्मत पे नहीं,
किस्मत की आजमाईश तो जुए में होती है,,
उस ज्ञान का कोई लाभ नहीं,
जो समाज के हित में ना हो,,
समय से सब कुछ मिलता है,
समय से पूर्व की चाहत दुख का कारण बनती है,,