ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here
Newsशायरी

New Desh Bhakti Shayari 2022, देशभक्ति शायरी हिंदी में देखें

Desh Bhakti Shayari In Hindi, जोश भर देने वाली देशभक्ति शायरी

New Desh Bhakti Shayari 2022, देशभक्ति शायरी हिंदी में देखें

Desh Bhakti Shayari In Hindi: दोस्तो इस पोस्ट मे आपको देशभक्ति पर आधारित बहुत सी शायरी मिलेंगी। हमे गर्व है की हम भारत देश मे पैदा हुये है। जहाँ भगत सिंह, चंद्रशेखर जैसे देशप्रेमियों ने देश के लिए बलिदान दिया। आज की इस पोस्ट मे आपको कुछ ऐसी ही देशभक्ति शायरीयां मिलेंगी जो आपके अंदर देशभक्ति की भावना को मजबूत करती है।

New Desh Bhakti Shayari 2022

इंडियन होने पर करिए गर्व, मिल के मनाएं लोकतंत्र का पर्व,
देश के दुश्मनों को मिलके हराओ, घर घर पर तिरंगा लहराओ..!!

शहीदों के लिए शायरी

शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,
वतन पे मर मिटने वालों का बाकी यही निशां होगा..!!

Desh Bhakti Shayari Hindi

मेरा मुल्क मेरा देश मेरा यह वतन,
शांति का उन्नति का प्यार का चमन..!!

भारत माता के लिए शायरी

भारत माता से गुजारिश कि तेरी भक्ति के सिवा कोई बंदगी न मिले,
हर जनम मिले हिन्दुस्तान की पावन धरा पर या फिर कभी जिंदगी न मिले..!!

देशभक्ति से भरपूर शायरी

आओ झुक कर सलाम करे उनको जिनके हिस्से मे ये मुकाम आता है,
खुशनसीब है वो खून जो देश के काम आता है..!!

आर्मी शायरी

मिटा दिया है वजूद उनका जो भी इनसे भिड़ा है,
देश की रक्षा का संकल्प लिए जो जवान सरहद पर खड़ा है..!!

Desh Bhakti Shayari In Hindi

जिंदगी जब तुझको समझा,
मौत फिर क्या चीज है ऐ वतन तू हीं बता, तुझसे बड़ी क्या चीज है..!!

New Desh Bhakti Shayari 2022

मैं भारत का शांति प्रिय सिपाही हूँ,
किसी कुत्ते की मौत आयी है तो शांति भंग करके देखो..!!

Hindi Best Shayari

जो व्यक्ति दिन और रात परमात्मा का ध्यान करता,
उसके लिए मै स्वयं को बलिदान करता..!!

वतन के लिए शायरी

दिल से मर कर भी ना निकलेगी वतन की उल्फ़त,
मेरे मिट्टी से भी खुशबू-ए-वतन आएगी..!!

Watan Shayari ( वतन के लिए शायरी)

आज़ादी का जोश कभी कम ना होने देंगे,
जब भी ज़रूरत पड़ेगी देश के लिए जान लुटा देंगे,
क्योंकि भारत हमारा देश है,
अब दोबारा इस पर कोई आंच ना आने देंगे..!!

…………………………………………………………………………………………………………………………………………………….

Watan Shayari In Hindi

किसी बेवफा के लिए जान देने से अच्छा है,
देश भकित में जान कुर्बान कर दो..!!

…………………………………………………………………………………………………………………………………………………….

जो अब तक ना खौला वो खून नही पानी हैं,
जो देश के काम ना आये वो बेकार जवानी हैं..!!

…………………………………………………………………………………………………………………………………………………….

Happy Independence Day Shayari

लड़ें वो बीर जवानों की तरह, ठंडा खून फ़ौलाद हुआ,
मरते-मरते भी की मार गिराए, तभी तो देश आज़ाद हुआ..!!

…………………………………………………………………………………………………………………………………………………….

चढ गये जो हंसकर सूली, खाई जिन्होने सीने पर गोली,
हम उनको प्रणाम करते हैं, जो मिट गये देश पर, हम उनको सलाम करते हैं..!!

…………………………………………………………………………………………………………………………………………………….

Best Shayari on Desh Bhakti

दिल से मर कर भी ना निकलेगी वतन की उल्फ़त,
मेरे मिट्टी से भी खुशबू-ए-वतन आएगी..!!

…………………………………………………………………………………………………………………………………………………….

शम्मा-ए-वतन की लौ पर जब कुर्बान पतंगा हो,
होठों पर गंगा हो और हाथों में तिरंगा हो..!!

…………………………………………………………………………………………………………………………………………………….

जश्न आज़ादी का मुबारक हो देश वालो को,
फंदे से मोहब्बत थी हम वतन के मतवालो को..!!

…………………………………………………………………………………………………………………………………………………….

लहू वतन के शहीदों का रंग लाया है,
उछल रहा है जमाने मे नाम-ऐ-आजादी शहीदों को नमन..!!

…………………………………………………………………………………………………………………………………………………….

यह भी पढ़ें – देश प्रेम को जाहीर करने के लिए शायरी

सरकारी नौकरी व जॉब की अपडेट टेलीग्राम चैनल से प्राप्त करें

Click Here

ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button