ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here
Sarkari Yojana

राजीव गाँधी किशोरी सशक्तिकरण योजना-सबला, बालिकाओं को मिलेंगे ये फायदे

Rajiv Gandhi Scheme For Empowerment Of Adolescent Girls-SABLA

राजीव गाँधी किशोरी सशक्तिकरण योजना-सबला, बालिकाओं को मिलेंगे ये फायदे

सबला योजना क्या है, सबला योजना Search Duniya, सबला योजना कब लागू हुआ, किशोरी सशक्तिकरण योजना के फायदे, किशोरी सशक्तिकरण योजना का लाभ कैसे ले, किशोरी सशक्तिकरण योजना सबला, केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ कैसे ले

सरकारी योजनाओं की जानकारी टैलिग्राम चैनल से प्राप्त करें

Click Here

राजीव गाँधी किशोरी सशक्तिकरण योजना

राजीव गाँधी किशोरी सशक्तिकरण योजना-सबला को केंद्र सरकार के द्वारा 2010 में शुरू करने की घोषणा की गई थी। इस योजना के तहत किशोरीयों जो की (11-18 वर्ष) की बालिकाओं को शारीरिक तथा मानसिक रूप से सबल बनाने के लिए शुरू की गई थी। इस योजना को कार्य रूप में परिणित 1 अप्रैल 2011 में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर किया गया था। राजीव गाँधी सबला योजना को वर्ष 2011 में 200 जिलो में लागू किया गया था। इसके बाद 2017 में इस योजना के तहत 303 जिले और शामिल किये गए। इसके बाद इस योजना के लाभ से बचे सभी जिलो मे लागू करने की योजना बनाई गई है।

इस योजना को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा चलाया जा रहा है। राजीव गाँधी किशोरी सशक्तिकरण योजना के साथ बाल विकास सेवा योजना (ICDS) और किशोरी शक्ति योजना (KSY) को भी जोड़ दिया गया है।

सबला योजना का उद्देश्य, OBJECTIVE OF SABLA YOJANA

  • इस योजना के तहत देश मे किशोरियों तथा युवा बालिकाओं को उनके उत्तम स्वास्थ के लिए उनकी लम्बाई के अनुपात में वजन तथा हारमोन के बदलाव के कारण शरीर के लिए आवश्यक पोषक तत्वों की आवश्यकता की जानकारी देना है।
  • किशोराअवस्था के दौरान स्वास्थ, स्वच्छता, पोषण तथा प्रजनन तंत्र और यौन स्वास्थ (ARSH) एडोलसेंट रिप्रोडक्टिव एंड सेक्सुअल हेल्थ की जानकारी देना।
  • युवा बालिकाओं को परिवार तथा शिशु की देख-रेख से जुड़ी जानकारी प्रदान करना।
  • इस योजना के द्वार युवा बालिकाओं के आत्मविकास बनने के लिए प्रेरित करना।
  • युवा और किशोरी बालिकाओं को गृह कौशल, व्यवसायिक कौशल का प्रशिक्षण देना, जिससे उनका जीवन बेहतर हो सके।
  • युवा और किशोरी बालिकाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए उन्हें प्राइमरी हेल्थ केयर (PHC), चाइल्ड हेल्थ केयर (CHC), डाक घर (पोस्ट ऑफिस), पुलिस चौकी (पुलिस स्टेशन) तथा बैंक आदि के विषय में जानकारी देना है।

सबला योजना का लक्ष्य, AIM OF SABLA YOJANA

  • इस योजना के अंतर्गत 2011 में 202 जिलो की 11-18 वर्ष तक की सभी किशोरी (एडोलसेंट) बालिकाओं को शामिल किया गया था।
  • इसके बाद इस योजना के तहत बालिकाओं को आयु के आधार पर 11-14 वर्ष तथा 14-18 वर्ष के ग्रुप में विभाजित कर दिया गया। जिससे उनको आयु के आधार पर प्रसिक्षण दिया जा सके।
  • इस योजना के तहत अधिकतर स्कूल जाने वाली बालिकाएं हीं आंगनवाड़ी कार्यक्रम में भी शामिल होती है जहाँ उन्हें शिक्षा, पोषण तथा सामाजिक क़ानूनी मुद्दों की जानकारी प्राप्त होती हैं।
  • इस योजना के तहत उन सभी किशोरी और युवा बालिकाओं पर भी ध्यान दिया जाता है जिन्होंने स्कूल जाना छोड़ दिया है तथा सरकार द्वारा संचालित किये गए आंगनवाड़ी कार्यक्रम में शामिल होती हैं।

सबला योजना के तहत मिलने वाली सुविधाएं, SERVICE PROVIDED UNDER SABLA SCHEME

इस योजना के अंतर्गत प्रदान की जाने वाली सेवाओं को दो भाग में विभाजित किया गया है

पोषण ग्रुप

इस भाग के तहत 11-14 वर्ष की बालिकाएं जो स्कूल नहीं जाती तथा 14-18 वर्ष की स्कूल छोड़ चुकी और स्कूल जाने वाली सभी बालिकाएं शामिल की गयी हैं।

गैर पोषण ग्रुप

  • इस ग्रुप के तहत 11-18 वर्ष की सभी स्कूल नहीं जाने वाली एडोलसेंट बालिकाओं को शामिल किया गया है। इन बालिकाओं के स्वास्थ रक्षा तथा सशक्तिकरण करने के लिए सरकार द्वारा बहुत सी सेवाओं को शुरू किया गया है।
  • स्वास्थ व पोषण से जुड़ी ओषधि आयरन और फोलिक एसिड सप्लीमेंट (IFA) वितरित करने का निर्धारण आंगनबाड़ी कार्यक्रम के तहत किया गया है।
  • एडोलसेंट बालिकाओं के स्वास्थ की जाँच गाँव के प्राथमिक चिकित्सा केंद्र द्वारा करना तथा यदि कोई रोग हो तो सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में उपचार, देखभाल और परामर्श की सेवाएं उपलब्ध करना।
  • पोषक तत्वों की जानकारी तथा स्वास्थ सम्बन्धी शिक्षा प्रदान करना।
  • परिवार कल्याण, शिशु की सुरक्षा तथा देखभाल, किशोर प्रजनन और यौन स्वास्थ आदि के विषय में सलाह तथा मार्गदर्शन करना।
  • जीवन कौशल तथा सामाज सेवा सम्बन्धी प्रशिक्षण देना।

ये भी पढ़ें – बालिकाओं को मिलता है इन 8 सरकारी योजनाओं का लाभ

ये भी पढ़ें – गर्भावस्था सहायता योजना का लाभ ऐसे मिलेगा

16-18 वर्ष की सभी बालिकाओं के लिए

राष्ट्रिय कौशल विकास कार्यक्रम के तहत 16-18 वर्ष की सभी बालिकाओं को व्यवसायिक प्रशिक्षण देना।

11-18 वर्ष स्कूल जाने वाली एडोलसेंट बालिकायें

  • पोषक तत्व और स्वास्थ प्रशिक्षण (NHE) की जानकारी प्रदान कर्णज।
  • परिवार कल्याण, शिशु की सुरक्षा तथा देखभाल, किशोर प्रजनन और यौन स्वास्थ आदि के विषय में सलाह तथा जानकारी प्रदान करना।
  • जीवन कौशल तथा सामाज सेवा के बारें मे जानकारी देना।

सबला योजना की विशेषताएं, FEATURES OF SABLA SCHEME

किशोरी समूह का संगठन

इस समूह के अंतर्गत 15-25 वर्ष तक की बालिकाओं को शामिल किया जाता है। इस समूह का संगठन इस दशा में किया जाता है। जब कि गाँव में 7 से कम आंगनवाड़ी सेंटर होते हैं।

प्रशिक्षण सामग्री, TRAINING KIT

सबला योजना के अंतर्गत सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों को प्रशिक्षण किट दिया जाता है। जिसमें स्वास्थ, पोषण, शिक्षा और सामाजिक तथा क़ानूनी मुद्दों को जानने तथा समझने की सामग्री व जानकारी होती है। इस ट्रेनिंग किट की लागत 10,000 रूपए है। इस किट में कई प्रकार के खेल द्वारा प्रशिक्षण उपलब्ध कराने जैसी सामग्री भी शामिल होती है।

किशोरी दिवस का आयोजन, KISHORI दिवस का AAYOJAN

सबला योजना के सही से संचालन तथा समन्वय के लिए आंगनबाड़ी केन्द्रों पर सरकार द्वारा निर्धारित किये गए हर तीसरे महीने किशोरी दिवस मनाया जाता है।

किशोरी कार्ड, KISHORI CARD

  • इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक किशोरी बालिका को एक किशोरी कार्ड उपलब्ध करवाया जाता है। इस कार्ड का प्रबंधन आंगनबाड़ी केन्द्रों द्वारा किया जाता है।
  • इस कार्ड में किशोरा अवस्था की आयु के दौरान शरीर के वजन, ऊँचाई, आयरन फोलिक एसिड, सप्लीमेंट्स की आवश्यक मात्रा तथा सामुदायिक स्वास्थ केंद्र और स्वास्थ जांच की सेवा सबला योजना के तहत किशोरी द्वारा लिए जाने के बारे में जानकारी होती है।

ये भी पढ़ें – श्रमिक कार्ड से 35 हजार रुपए की स्कॉलर्शिप कैसे ले जानिए

ये भी पढ़ें – शुभशक्ति योजना का लाभ कैसे मिलेगा जानिए

यह भी देखें – केंद्र सरकार की योजना लिस्ट

Important Links

Search Duniya Home Click Here
Sarkari Sarkari Update Click Here
Join Telegram Click Here

ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button