ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here
EducationNewsResults

REET Result 2022, रीट लेवल-1 में 63 और लेवल-2 में 52 फीसदी अभ्यर्थी पास यहां देखें लिस्ट

REET Result Latest Update, रीट परीक्षा परिणाम कितना प्रतिशत रहा जानिए

REET Result 2022, रीट लेवल-1 में 63 और लेवल-2 में 52 फीसदी अभ्यर्थी पास यहां देखें लिस्ट

REET Result Latest Update: रीट लेवल-1 में 2.03 लाख और लेवल 2 में 6.03 लाख अभ्यर्थियों को पास घोषित किया गया है। परीक्षा तीन शिफ्टों में होने के चलते रिजल्ट में स्केलिंग नॉर्मलाइजेशन की पद्धति अपनाई गई है।

अपने रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक टेलीग्राम चैनल प्राप्त करें

Click Here

REET Result 2022: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा रीट के रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in पर जारी किया गया है। सभी छात्र अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रीट लेवल-1 में 2.03 लाख और लेवल 2 में 6.03 लाख अभ्यर्थियों को पास किया गया है। परीक्षा तीन शिफ्टों में होने के चलते रिजल्ट में स्केलिंग नॉर्मलाइजेशन की पद्धति अपनाई गई है। इसका फॉर्मूला वेबसाइट reetbser2022.in पर उपलब्ध है। रीट लेवल-1 में 320014 परीक्षार्थी शामिल हुए थे जिसमें से 203609 पात्र घोषित किए गए। इस प्रकार लेवल-1 का रिजल्ट 63.63 प्रतिशत रहा। रीट लेवल-2 में 1155904 परीक्षार्थी शामिल हुए थे जिसमें से 603228 परीक्षार्थी पात्र घोषित किए गए यानी लेवल-2 का रिजल्ट 52.19 फीसदी रहा। रीट की पात्रता आजीवन रहेगी।

राजस्थान रीट 2022 भर्ती परीक्षा के तहत तृतीय श्रेणी शिक्षकों के 46500 पदों पर भर्ती की जाएगी। राजस्थान बोर्ड ने रीट परीक्षा लेवल 1 एवं 2 की परीक्षाएं गत 23 एवं 24 जुलाई को राज्यभर मे आयोजित की थी।

रीट में पास होने वलर अभ्यर्थियों को शिक्षक बनने के लिए प्रथक से शिक्षक भर्ती परीक्षा देनी होगी जो कि राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित की जाएगी। रीट मुख्य परीक्षा का आयोजन जनवरी 2023 में होने जा रहा है। इस शिक्षक भर्ती परीक्षा का सिलेबस जारी किया जा चुका है।

ये भी देखें>>>

REET Level 2 Result 2022 PDF Download Name Wise
REET Level 2 Result 2022 Roll Number Wise
रीट लेवल फर्स्ट और रीट लेवल सेकंड रिजल्ट 2022 यहां से करें चेक

ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button