Vaishno Devi Temple

Vaishno Devi Temple | माँ वैष्णो देवी का मंदिर कहाँ पर है | वैष्णो देवी मंदिर जम्मू कश्मीर

SearchDuniya.Com

Vaishno Devi Temple – वैष्णो देवी का मंदिर

जय माँ वैष्णो देवी – Jai Maa Vaishno Devi

माँ एक छोटा सा है लेकिन माँ शब्द का अर्थ बहुत बड़ा है ।

माँ ही इस संसार की जननी है ओर माँ से ही इस संसार व हम सबका जन्म हुआ है । माँ ममता की मूरत है जो हमे पालती-पोसती है ।

जब भी माँ का नाम आता है तो माँ के दर्शन के लिए मन व्याकुल हो जाता है।

Vaishno Devi Temple – वैष्णो देवी का मंदिर

माँ वैष्णो देवी का मंदिर कहाँ पर है, वैष्णो देवी मंदिर जाने पर क्या-क्या सावधानियाँ रखनी चाहिए, वैष्णो देवी मंदिर में पिण्डी दर्शन के लाभ, वैष्णो देवी की यात्रा कहा से शुरू होती है, वैष्णो देवी यात्रा पर्ची कहाँ से ले और वैष्णो देवी यात्रा पूरी जानकारी के लिए इस पोस्ट को शुरू से लास्ट तक पूरी पढ़े। यदि आप माता वैष्णो देवी की यात्रा करने से पहले यदि यात्रा की जानकारी जान लेंगे तो आपको यात्रा करने मे कोई परेशानी नहीं होगी

वैष्णो देवी गर्भजून गुफा – Garbhoon Cave

इस गुफा में प्रवेश करने पर महसूस होता है जिस प्रकर एक शिशु माँ के गर्भ मे रहता है ।

इसी कारण इस गुफा को गर्भजून गुफा कहाँ जाता है । यहाँ से गुफा तक जाने के दो रास्ते है प्राचीन रास्ता व नवीनतम रास्ता आप किसी भी रास्ते से गुफा तक पहुच सकते है लिकिन नवीनतम रास्ते मे आपको कम दूरी तय करनी होगी ।

हाथी मत्था से सांझी छत का मार्ग तय करके यात्री माता रानी की पवन गुफा तक पहुँचते है।

Back to top button