Vaishno Devi Yatra

Vaishno Devi Yatra | वैष्णो देवी वैष्णो देवी यात्रा की जानकारी | Vaishno Devi Yatra Information 2020, Vaishno Devi Temple

SearchDuniya.Com

वैष्णो देवी वैष्णो देवी यात्रा की जानकारी, Vaishno Devi Yatra Information

श्री वैष्णो देवी की यात्रा कटरा से शुरू होती है कटरा माता रानी की यात्रा का आधार शिविर है ।

Vaishno Devi Yatra

यहाँ से माता रानी के भक्त पैदल या घोड़ो के द्वारा लगभग 15 किलोमीटर लम्बे मार्ग की यात्रा के लिए निकलते है ।

ओर इससे पहले सभी यात्रियो को कटरा मे पर्ची कटवानी होती है ।

क्योकि आपको उस पर्ची के नंबर के आधार पर ही माता की गुफा मे प्रवेश करने दिया जाता है ।

कटरा से लगभग आधा किलोमीटर दूर त्रिकुट पर्वत के चरणों मे बाणगंगा बहती है ।

माता रानी के भक्त बाणगंगा मे स्नान करके चरण पादुका के दर्शन के लिए आगे बदते है।

जहां पर माता रानी के पाव चिन्हो के निशान है । माता वैष्णो देवी के भक्त चरण पादुका के दर्शन करने के बाद आदिकुमारी के दर्शनों के लिए आगे बढ़ते है । आदिकुमारी कटरा व माता रानी के भवन के बीच का स्थान है। आदिकुमारी तक पहुचते ही भक्तो की आधी यात्रा का सफर पूरा हो जाता है । ओर यहाँ पर गर्भजून गुफा है इस गुफा के अंदर प्रवेश करके निकलना सभी भक्तो के लिए किसी सोभाग्य से कम नहीं है । इस गुफा के बारे मे ऐसा माना जाता है की माता वेष्णो देवी इस गुफा मे 9 माह तक ध्यान करती रही ओर जब ध्यान पूरा हुआ तो बाहर आकार भेरोंनाथ का वध किया था।

वैष्णो देवी यात्रियो के लिए आवश्यक जानकारी

Essential Information For Vaishno Devi Travelers

यदि आप इतनी लम्बी को एक दिन मे नहीं कर सकते तो आप आदिकुमारी स्थान पर रुक सकते है ।

इस स्थान पर आने के बाद आपकी आधी यात्रा पूरी हो जाती है । आदिकुमरी तथा माता रानी दरबार दोनों ही स्थानो पर आपको कंबल, दरी, तथा खाना बनाने के बर्तन आदिआपको मिल जाते है इस समान को लेते समय आपसे कुछ पैसे लिए जाते है जो की समान को वापस जमा करवाते समय वापस दे दिये जाते है।

#वैष्णो_देवी_यात्रा_से_जुडी_खास_जानकारी, वैष्णो_देवी_जाने_से_पहले_जरूर_जान_ले, वैष्णो देवी यात्रा पर्ची कहाँ से ले, वैष्णो देवी यात्रा की जानकारी, वैष्णो देवी का मंदिर जम्मू कश्मीर

 

आप वैष्णो देवी की यात्रा मे ऊपर बताई गई बातो का ध्यान जरूर रखे
आपको यात्रा मे किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होगी ओर आपको यात्रा करने मे सहायता मिलेगी
Back to top button