ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here
Newsलाइफस्टाइल

जीवन में खुशहाली भरने वाली वास्तु की चीजें क्या है, पूरी लिस्ट यहां से देखें

जीवन में सुख देने वाली वास्तु की वस्तुएं कौनसी है यहां से जानिए

जीवन में खुशहाली भरने वाली वास्तु की चीजें क्या है, पूरी लिस्ट यहां से देखें

प्रकाश का पर्व दीपावली लक्ष्मी को आमंत्रित करने का पर्व है धन वैभव ऐश्वर्य और सौभाग्य की कामना से महालक्ष्मी जी के स्वागत में घरों और व्यापारिक संस्थानों की साफ-सफाई रंग रोगन कर खूब सजाया जाता है वास्तु शास्त्र मैं सुख समृद्धि धन-धान्य की बढ़ोतरी के लिए कुछ नियम बताए गए हैं.

सभी ताजा अपडेट टेलीग्राम पर पाने के लिए क्लिक करें

Click Here

घर का मुख्य द्वार जहां से लक्ष्मी और सौभाग्य का प्रवेश घर के अंदर होता है अतः उसका सुंदर स्वच्छ होना जरूरी है उस पर शुभ चिन्ह जैसे वास्तविक शुभ लाभ या गणेश जी आदि का बना सकते है.

जीवन में खुशहाली भरने वाली वास्तु की चीजें जानिए

त्योहार के दिनों में घर के मुख्य द्वार के ऊपर आम अशोक के ताजा हरे पत्तों या फूलों की बंदनवार बांधना शुभ और समृद्धि कारक माना जाता है,

वास्तु के अनुसार ईशान कोण उत्तर पूर्वी जल एवं ईश्वर का स्थान माना जा गया है और यहां सर्वाधिक सकारात्मक ऊर्जा रहती है इस दिशा को साफ सुथरा रखने एवं यहां जल का पात्र रखने से सौभाग्य में वृद्धि होती है परिजनों की सेहत ठीक रहती है.

शुभता का प्रतीक रंगोली और मांडली भी बनाए जाते हैं लक्ष्मी जी के स्वागत में गेरू और सफेद खड़िया से बनाए गए मांडले समृद्धि के आगमन के घोतक है इससे जीवन में खुशियां आती है.

दीपावली की पूजा में गैस घी या तेल के दीपक जलाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और यश प्रसिद्धि मिलती है जीवन में सुख समृद्धि आयु आरोग्य एवं सुखमय जीवन में वृद्धि होती.

दीपावली के दिन लक्ष्मी जी की पूजा के दीपक उत्तर दिशा में रखने से घर धन-धान्य से संपन्न रहता है.

अपने घर में पूंजी के सही प्रवाह अथवा अपने कैरियर में नए अवसर आए इसके लिए भवन के उत्तर दिशा में कुबेर जी की मूर्ति रखें.

बचत ज्यादा हो व व्यापार में नए अवसर पाने के लिए दक्षिण व दक्षिण पश्चिम दिशा में पीले फूलों का गुलदस्ता करियर में नए मोको के लिए उत्तर में हरे पौधे धन आगमन के दिशा क्षेत्र दक्षिण पूर्व में लाल घोड़ों का जोड़ा और सफलता के लिए पश्चिम दिशा में गांव का एक चित्र लगाएं.

ये भी पढ़ें: जो समृद्धि बढ़ाए वैसे गिफ्ट दे अपनों को जानिए क्या है

ये भी पढ़ें: छोटी सी मदद लाएगी आपके व्यक्तित्व में निखार

यह भी देखें>>>

स्वास्थ्य से जुडी जानकारी यहां देखें

सरकारी योजनाओं की ताजा अपडेट देखें

सरकारी भर्तियों के बारें में जानिए

ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button