ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here
News

दुनिया का सबसे महंगा रेस्टोरेंट, यहां खाने की रेट सुनकर ही उड जाएंगे होश

World's Most Costly Restaurant, एक वक्त का खाना खाने के लिए आपको 1.30 लाख रुपए देने होंगे

दुनिया का सबसे महंगा रेस्टोरेंट, यहां खाने की रेट सुनकर ही उड जाएंगे होश

World’s Most Costly Restaurant: स्पेन के मैड्रिड (Madrid) में दुनिया का एक महंगा रेस्टोरेंट बना हुआ है, अगर यहां पर खाना खाने की बात करें तो आपको एक वक्त के लिए 1.30 लाख की रकम खर्च करनी होगी। इसे दुनिया का सबसे महंगा रेस्टोरेंट के रूप मे रिकॉर्ड किया गया है।

World’s Most Costly Restaurant

खाने के लिए रेस्टोरेंट के लिए सबकी अपनी-अपनी पसंद होती है। कुछ लोगों को महंगे रेस्टोरेंट में बैठकर खाना पसंद होता है, जबकि कुछ लोग खाने के स्वाद से मतलब रखते है। चाहे वो ढाबे पर ही मिल रहा हो. क्लास इंटीरियर और महंगे होटल के शौकीन लोगों को स्पेन का सब्लीमोशन रेस्टोरेंट (SubliMotion Restaurant) ज़रूर याद रखना चाहिए, जिसमें खाने की कीमत (World’s Most Costly Restaurant) लाखों में होती है।

महंगे खाने के लिए मशहूर सब्लीमोशन रेस्टोरेंट स्पेन के इबिसा आइलैंड में बना हुआ है और इसे मिशेलिन ट्रैवेल गाइड ने दुनिया का सबसे महंगा रेस्टोरेंट घोषित किया है। यहां एक वक्त के खाने का खर्च प्रति व्यक्ति 2000 डॉलर यानि भारतीय मुद्रा में करीब 1 लाख 29 हज़ार तक होता है। चलिए आपको बताते हैं कि आखिर क्यों इतना महंगा है इस रेस्टोरेंट का खाना।

एक्वेरियम में बना हुआ है रेस्टोरेंट

सब्लीमोशन रेस्टोरेंट (SubliMotion Restaurant) में वर्चुअल रियलिटी (Virtual Reality) और लाइट एंड साउंड (Light and Sound Show) के द्वारा कभी भी इंटीरियर को बदला जा सकता है। यहां कभी अंतरिक्ष तो कभी रोमन कोलेसियम में बैठकर खाना खाने का आनंद लिया जा सकता है। इस रेस्टोरेंट का खाना तो लाजवाब है ही, यहां के इंजीनियर्स, टेक्नीशियंस और स्क्रिप्ट राइटर्स की पूरी टीम होती है, जो आने वाले कस्टमर्स के लिए तरह-तरह की थीम डिज़ाइन करती रहती है। ये रेस्टोरेंट एक्वेरियम (Aquarium Restaurant) में बना हुआ है, जिसकी वजह से इसे खास माना जाता है।

गर्मियों में कुछ महीने के लिए खुलता है रेस्टोरेंट

अपने महंगे रेट के लिए मशहूर रेस्टोरेंट सिर्फ गर्मियों में ही खोला जाता है, वो भी कुछ महीनों के लिए पूरे रेस्टोरेंट में सिर्फ 12 लोगों के लिए ही खाने की व्यवस्था है। साल 2014 में खुला ये रेस्टोरेंट हार्ड रॉक होटल में स्थित है। ये 1 जून से 30 सितंबर तक खुला रहता है, जो यहां आने वालों को खाने के लिए वर्चुअल रियलिटी गॉगल्स भी देता है, जो उनके एक्सपीरियंस को और भी ज्यादा बेहतरीन बनाता है।

यह भी पढे

रोजाना की ताजा खबरें यहाँ से पढे

सरकारी योजनाओ की जानकारी यहाँ से पढे

स्वास्थ्य से जुड़ी सभी जानकारी यहाँ से पढे

ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button