ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here
शायरी

आल इन वन शायरी – Aal In One Shayari

आल इन वन शायरी – Aal In One Shayari


आज की सर्दी शायरी

वो आज भी सर्दी में ठिठुर रही है दोस्तों

मैंने एक बार बस इतना कह दिया कि,

स्वेटर के बिना कैटरीना लगती हो |



Aal In One Shayari

जब इंसान

अंदर से टूट जाता है”

“तो

बाहर से

खामोश हो जाता है |



मोहब्बत का अहसास शायरी

मोहब्बत के लिये अब तेरी मौजूदगी ज़रूरी नहीं,

ज़र्रे-ज़र्रे में तेरी रूह का अहसास होता है |



 

शक नहीं रखना मोहब्बत का

तुम्हारे बिना भी

हम तुम्हारे रहते है |



यूँ ही रुलाना शायरी

वो कहती है अचानक मैं तुम्हे यूँ ही रुला दूँ तो,

मैं कहता हूँ मुझे डर है के तुम भी भीग जाओगी ||



 

ना हीरो की तमन्ना है और ना परियों पे मरता हूँ

वो एक”भोली” सी लडकी हे जिसे मैं मोहब्बत करता हूँ |



दिल की चोरी हिन्दी शायरी

गवाह तो कोई नही है मगर मैडम

मेरे दिल की चोरी तो तुमने ही की है |



 

न चाहतों का, न ये दौलतों का रिश्ता है,

ये तेरा मेरा तो बस आंसुओं का रिश्ता है |



शीशा & रिश्ता हिन्दी शायरी

शीशा और रिश्ता, दोनों नाजुक होते हैं |

पर दोनों में अंतर यह है कि शीशा गलती

से टूट जाता है और रिश्ता गलत फहमी से |



 

करती है बार बार फोन, वो ये कहने के लिए

कि जाओ, मुझे तुमसे बात नही करनी |



मेहंदी का बहाना शायरी

चुरा कर मुट्ठी में दिल को छिपाए बैठे है

बहाना यह है कि मेहंदी लगाए बैठे है |



 

कितने खुबसूरत हुआ करते थे बचपन के वो दिन |

के सिर्फ दो उंगलिया. जुडने से दोस्ती फिर |

शुरू हो जाती थी |



प्यार करना यहा से सीखो लव शायरी

सुन पगली

जो प्यार करते हैं |

वो मुलाक़ात के वक़्त बार बार

घड़ी को देखा नहीं करते |



 

एक अदा आपकी दिल चुराने की

AK अदा आपकी दिल मे बस जाने की

एक चेहरा आपका चाँद जैसा

ओर एक ज़िद हमारी चाँद पाने की |



आल इन वन शायरी –

करीब आ जाओ जीना मुश्किल है तुम्हारे बिना,

दिल को तुम से ही नही, तुम्हारी हर अदा से मोहब्बत है |



 

हमारे साथ Telegram पर जुड़े Click Here
सरकारी भर्तियों की अपडेट Whatsapp पर लेने के लिए इस नंबर को अपने मोबाइल मे सेव करे ओर Whatsapp से अपना नाम ओर पता लिखकर भेजे  7878656697

 

रोजाना बेस्ट शायरियाँ पढ़ने के लिए क्लिक करें

 

ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button