दर्द भरी शायरी – Dard Bhari Shayari

दर्द भरी शायरी – Dard Bhari Shayari
जुदाई का दर्द हिन्दी शायरी
चीज़ बेवफ़ाई से बढ़कर क्या होगी
ग़म-ए-हालात जुदाई से बढ़कर क्या होगी
जिसे देनी हो सज़ा उम्र भर के लिए
सज़ा तन्हाई से बढ़कर क्या होगी |
दिल को हमसे चुराया आपने,
दूर होकर भी अपना बनाया आपने,
कभी भूल नहीं पायेंगे हम आपको,
क्योंकि याद रखना भी तो सिखाया आपने |
लव मे जुदाई बेस्ट शायरी
जहाँ खामोश फिजा थी, साया भी न था
हमसा कोई किस जुर्म में आया भी न था |
न जाने क्यों छिनी गई हमसे हंसी
हमने तो किसी का दिल दुखाया भी न था |
रोते रहे तुम भी, रोते रहे हम भी
कहते रहे तुम भी और कहते रहे हम भी
ना जाने इस ज़माने को हमारे इश्क़ से क्या नाराज़गी थी
बस समझाते रहे तुम भी और समझाते रहे हम भी |
बेवफा कहा तक शायरी
ना पूछ मेरे सब्र की इंतेहा कहाँ तक हैं,
तू सितम कर ले, तेरी हसरत जहाँ तक हैं,
वफ़ा की उम्मीद, जिन्हें होगी उन्हें होगी,
हमें तो देखना है, तू बेवफ़ा कहाँ तक हैं |
एक पल में ज़िन्दगी भर की उदासी दे गया
वो जुदा होते हुए कुछ फूल बासी दे गया
नोच कर शाखों के तन से खुश्क पत्तों का लिबास
ज़र्द मौसम बाँझ रुत को बे-लिबासी दे गया |
ज़िंदगी की यादे बेस्ट शायरी
हर सागर के दो किनारे होते है,
कुछ लोग जान से भी प्यारे होते है,
ये ज़रूरी नहीं हर कोई पास हो,
क्योंकी जिंदगी में यादों के भी सहारे होते है |
वो देता है दर्द बस हमी को
क्या समझेगा वो इन आँखों की नमी को
चाहने वालों की भीड़ से घिरा है जो हर वक़्त
वो महसूस क्या करेगा बस एक हमारी कमी को |
गम भरे दर्द हिन्दी शायरी
ग़म के दरियाओं से मिलकर बना है यह सागर
आप क्यों इसमें समाने की कोशिश करते हो
कुछ नहीं है और इस जीवन में दर्द के सिवा
आप क्यों इस ज़िंदगी में आने की कोशिश करते हो |
गुनाह करके सज़ा से डरते हैं,
जहर पी के दवा से डरते हैं,
दुश्मनों के सितम का खौफ नहीं,
हम तो दोस्तों की वफ़ा से डरते हैं |
ज़िंदगी पर बेस्ट शायरी
ज़रा सी ज़िंदगी है, अरमान बहुत हैं
हमदर्द नहीं कोई, इंसान बहुत हैं
दिल के दर्द सुनाएं तो किसको
जो दिल के करीब है, वो अनजान बहुत है |
मेरे दिल में न आओ वरना डूब जाओगे
ग़म-ए-अश्कों के सिवा कुछ भी नहीं अंदर
अगर एक बार रिसने लगा जो पानी
तो कम पड़ जायेगा भरने के लिए समंदर |
दर्द मे रास्ता मोड़ना शायरी
“जिंदगी देने वाले,
मरता छोड़ गये,
अपनापन जताने वाले तन्हा छोड़ गये,
जब पड़ी जरूरत हमें अपने हमसफर की,
वो जो साथ चलने वाले, रास्ता मोड़ गये |
दर्द भरी शायरी
दिल की हालात बताई नहीं जाती
हमसे उनकी चाहत छुपाई नहीं जाती
बस एक याद बची है उनके चले जाने के बाद
हमसे तो वो याद भी दिल से निकाली नहीं जाती |
हमारी यादे हिन्दी दर्द शायरी
साँस थम जाती है पर जान नहीं जाती
दर्द होता है पर आवाज़ नहीं आती
अजीब लोग हैं इस ज़माने में ऐ दोस्त
कोई भूल नहीं पाता और किसी को याद नहीं आती |
हमारे साथ Telegram पर जुड़े | Click Here |
सरकारी भर्तियों की अपडेट Whatsapp पर लेने के लिए इस नंबर को अपने मोबाइल मे सेव करे ओर Whatsapp से अपना नाम ओर पता लिखकर भेजे | 7878656697 |
रोजाना बेस्ट शायरियाँ पढ़ने के लिए क्लिक करें