ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here
NewsTechnology News

Groww App Se Paise Kaise Kamaye, घर बैठे Groww App से पैसे कमाने का आसान तरीका जानिए

Groww App से पैसे कैसे कमाए 2023, Groww App से पैसे कमाने के तरीके

Groww App Se Paise Kaise Kamaye, घर बैठे Groww App से पैसे कमाने का आसान तरीका जानिए

दोस्तो हमे आपको ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए इसके लिए एक सीरीज शुरू कर रखी है जिसमे आपके ऑनलाइन काम करके आसानी से पैसे कमाने के तरीके बताए जाते है। आज के समय मे आप्क Internet पर लाखो Apps एवं Companies मिल जाएंगी जो आपके पैसे कमाने का लालच देती है। और इनमे से बहुत सी Apps एवंज कंपनियाँ फर्जी होती है। ऐसे मे सवाल यह आता है की लोग भरोसा किस पर करें और कहां जाएं और लोगो को हर हाल मे आज के समय मे पैसे कमाना है। ऐसे मे हम आपके लिए एक जाने-माने Apps की जानकारी प्रदान करने वाले है इसके द्वारा आप घर बैठे अपने Mobile फोन से Online काम करके आसानी से पैसे कमा सकते है। इस App का नाम Groww है। को App Download कैसे करें और पैसे कमाने का तरीका नीचे बताया गया है।

Groww App Se Paise Kamane Ke 5 Tarike

इस एप्स के माध्यम से आप 5 तरीको से ऑनलाइन काम करके पैसे कमा सकते है इसकी सबसे अच्छी बात यह है की इस App को Download करके Sign Up करते ही हमें 100 रुपए तक की कमाई तुरंत (Instant Earning) हो जाती है। इस पोस्ट में आपको बताया गया है की आप Groww App Se Paise Kaise Kamaye? अगर आप भी Groww App से पैसे कमाने की 5 तरीके जानना चाहते है और इसके द्वारा अच्छी कमाई करना चाहते है तो आप इस पोस्ट को आखिर तक पूरी पढ़ें।

Groww App Kya Hai

Groww App Se Paise Kaise Kamaye यह जानने से पहले हम जानते हैं कि Groww App Kya Hai?

दोस्तो पैसे के पैसे कमाया जाता है यह तो हम सब जानते ही है। Groww भी ऐसा ही App है, जिसके माध्यम से पैसे से पैसे कमाए जा सकते हैं। इस App के द्वारा हम कई तरह से पैसे (Earn Money) कमा सकते हैं लेकिन इसका मुख्य स्रोत बड़ी-बड़ी कंपनियों में Invest करके मुनाफा (Benefits) कमाना है। इसके अलावा आप इस App को Download करते ही तुरंत से 100 रुपए तक कमा सकते हैं। इसकी पूरी जानकारी आपको नीचे विस्तार से बताई गई है। Stock अथवा Share Market का नाम तो आपने सुना ही होगा। बाजार में इस App को लाने का मुख्य उद्देश्य Share Market में पैसे को Invest करने के लिए लाया गया है। GROWW App की सहायता से आप अपने पैसों को शेयर बाजार अथवा Mutual Fund सहित Fixed Deposit जैसी जगहों पर Invest करके पैसे कमा सकते हैं।

Groww App Se Paise Kaise Kamaye

Groww App से पैसे कमाने का तरीके आपको नीचे बताया गया है।

  • आपको बता दे की Groww App से पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं। जिसमे से सबसे अच्छा तरीका Refer & Earn का है। इसके अलावा इस App को Download करके Sign Up करते ही आपको तुरंत से 100 रुपए तक मिल सकते है अधिक जानकारी आपको इस पोस्ट मे बताई गई है।
  • इसका मुख्य उद्देश्य शेयर बाजार में पैसे लगाकर पैसे से पैसे कमाना है। इसकी सहायता से Share Market में Stock को खरीद-बिक्री कर मुनाफा पा सकता है। अथवा Mutual Fund & FD जैसे जगहों पर Invest करके उससे मुनाफा कमा सकते हैं। शेयर बाजार से पैसे कमाने के लिए हमारे पास पैसे का होना बहुत ही आवश्यक है। लेकिन इसके माध्यम से पैसे कमाने के कुछ ऐसे भी तरीके हैं जिसके लिए हमारे पास पैसे का होना आवश्यक नहीं है। इसमें से सबसे अच्छा तरीका Refer & Earn का है। क्योंकि इस तरीके से पैसे कमाने के लिए हमे पैसे की आवश्यकता नहीं होगी।
  • Groww App Refer & Earn Se Paise Kaise Kamaye इसकी संपूर्ण जानकारी के लिए नीचे बताई गई है।

ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाने की जानकारी हर रोज टेलीग्राम चैनल से प्राप्त करें

Click Here

Grow App Se Paise Kamane Kya Chahiye

  • दोस्तो Groww App से पैसे कमाने के लिए Groww App में Sign Up करना होगा, जिसके लिए निम्न चीजों की जरूरत होगी।
  • इसके लिए आपके Mobile फोन में Groww App Install होना चाहिए।
  • इसके अलावा आपके पास Adhar Card एवं PAN Card के साथ आधार कार्ड से जुड़ा Mobile Number होना चाहिए।
  • फिर Bank Account के साथ एक Email ID भी होना आवश्यक है।

How To Earn Money From Groww App

Groww App Se Paise Kaise Kamaye आइए जानते हैं. इस पोस्ट में हम आपको 5 ऐसे तरीको के बारें मे जानने वाले है जिनकी सहायता से Groww App से पैसे कमाए जा सकते हैं।

  1. Instant Earning
  2. Refer & Earn
  3. Share Market
  4. Mutual Fund
  5. Fixed Deposit

Groww App Se Instant Earning Kaise Karen

  • Groww App से Instant Earning के लिए आपको किसी के रेफर लिंक से Groww App को Download करना है।
  • Download करने के बाद App में Sign Up कर अपना Account बनाना है।
  • Account Successfully Create होते ही 24 घंटे के भीतर आपके Groww App के Account में 100 रुपए Credit कर दिया जाएगा, जिसे आप अपने Bank खाते में भी भेज सकते हैं।
  • Groww App Download करके Account बनाने की पूरी प्रक्रिया इस पोस्ट में नीचे बताई गई है।

नोट: ध्यान रहें इस बात का, कि अगर आप Groww App को Play Store से Download करते हैं तो आपको 100 रुपए नहीं मिलेंगे। इसके लिए आप इस App को किसी के रेफर से डाउनलोड करके 100 रुपए प्राप्त कर सकते है।

How To Earn Money From Groww Refer & Earn

  • Grow App Refer & Earn करके पैसे कमाने की पूरी जानकारी आप नीचे देख सकते है।
  • इसके लिए आपको सबसे पहले Groww App पर अपना Account सफलतापूर्वक बना लेना है।
  • फिर App के ऊपर दाहिने भाग में Profile का विकल्प दिखेगा, जिसपर आपको Click करना है।
  • इसके बाद Refer & Earn सेक्शन के दाहिने भाग में Invite का विकल्प दिखेगा, जिसपर Click करने अपने दोस्तों के पास शेयर कर सकते हैं।
  • इससे फायदा यह होगा कि, अगर आपके द्वारा भेजे गए Link पर Click करके आपका दोस्त सफलतापूर्वक Groww App पर Account बना लेता है तो उसके बदले उन्हें और आपको (दोनो के Groww App के Account में) 100 – 100 रुपए क्रेडिट कर दिया जाएगा।
  • इसीलिए Refer & Earn के तरीके से पैसे कमाने के लिए अपने अधिक से अधिक दोस्तों, रिश्तेदारों को अपना Invite लिंक शेयर कर सकते हैं।

Grow App में Share Market से पैसे कमाएं

  • दोस्तो शेयर बाजार का नाम तो आपने सुना ही होगा। Groww App के माध्यम से Share Market अर्थात् Stock Market में अपने पैसे को Invest करके पैसे से पैसे कमा सकते हैं।
  • इसके लिए आपको Stock Market में अपना पैसा निवेश करना होगा, जिसके लिए आपको उस पैसे के बदले कुछ Shares दिए जाएंगे। फिर उस Share का दाम में उतार-चढ़ाव के हिसाब से Return मिलेगा, जिसे कहते हैं Return On Investment (ROI)
  • उदाहरण के लिए मान लीजिए आप आज शेयर बाजार में 1000 रुपए निवेश करते हैं और अगर कल Share Market में तेजी आ जाती है तो आपके पैसे का भी Value बढ़ जाएगा। यानी आपके पैसे भी उतने बढ़ेगे, जितने शेयर बाजार बढ़ेगा। आपके द्वारा निवेश किए गए 1000 रुपए के 2,000 भी हो सकता है या कुछ भी।
  • शेयर बाजार जब बढ़ता है तो आपके पैसे भी बढ़ते हैं और बाजार जब घटता है तो आपके पैसे भी घटते हैं क्योंकि जब आप शेयर बाजार में Stock Market में Invest करते हैं तो आप उस Share को खरीदते हैं और जाहिर सी बात है Share का Value घटता-बढ़ता ही रहता है।
  • वैसे तो Stock Market जोखिम भरा बाजार है। यहां पर रातों-रात करोड़पति भी बना जा सकता है या आपके सारे पैसे डूब भी सकते हैं। लेकिन अगर आप अपनी सही समझ सूझ-बूझ के साथ अच्छी कंपनी और सही समय पर अपने Money को Invest करें तो इससे आप अच्छी खासी Earning कर सकते हैं क्योंकि यह जोखिम भरा बाजार होते हुए भी इसमें लाखों लोग निवेश कर रहे हैं। लेकिन आप अपनी समझ के साथ ही निवेश करें किसी और की बातों मे आकर पैसे ना लगाए।

Groww App में Mutual Fund से पैसे कमाएं

दोस्तो Mutual Fund भी शेयर बाजार का ही एक हिस्सा है। यानी यह कह सकते हैं कि Mutual Fund में निवेश का अर्थ है Share Market में Invest करना। जी हां दोस्तो शेयर बाजार में डायरेक्ट निवेश करने में हमे बहुत ही अधिक Risk उठाना पड़ता है क्योंकि Share Market में जब भी हम निवेश करते हैं तो कोई खास कंपनियों के Shares को खरीदते है। इससे यह होगा कि अगर वे कंपनियां डूब जाएगी तो हमारा पैसा भी डूब जाएगा और Risk कम हो, इसके लिए Share Market में हमें अपने Portfolio को मजबूत बनाना होगा, जिसके लिए अधिक से अधिक कंपनी में Invest करना होगा। जब भी हम डायरेक्ट शेयर खरीदते हैं तो उसमे अधिक पैसों की जरूरत पड़ती ही है, साथ ही उस कंपनी की Business Fundamental की समझ न होने के कई बार अपने पैसे को डूबो देते हैं।

यह भी पढ़ें

  1. Dainik Bhaskar App से हर रोज 500 रुपए कमा सकते है, जानिए क्या है तरीका

  2. मोबाइल से पैसे कमाने वाला एप्प जानिए

  3. पेटीएम से अब आप आसानी से कर सकते है कमाई, जानिए क्या है तरीका

लेकिन Mutual Fund एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसके माध्यम से हम एक साथ कम लागत में सेंकड़ों कंपनियां में निवेश कर सकते हैं। इससे फायदा यह है कि हमे अधिक से अधिक Risk उठाना नहीं पड़ेगा क्योंकि कोई भी Fund को चलाने के लिए पिछले कई वर्षो के अनुभवी Fund Manager मौजूद होते हैं जो अपने सूझ-बूझ के साथ अनेकों कंपनियों में निवेश करते हैं। लेकिन हां, रिस्क तो है। तो आप Groww App की मदद से Mutual Fund में Invest करके भी पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए हमारे पास हजारों-लाखों रुपए होना जरूरी नहीं है। आप महीने के 500 रुपए से भी अपना SIP (Systematic Investment Plan) शुरू कर सकते हैं और हर महीने यही छोटी रकम का भुगतान कर लंबे समय बाद आप लाखों में Withdraw भी कर सकते हैं। है ना कमाल की बात?

Groww App में Fixed Deposit से पैसे कमाएं

दोस्तो अगर आपके पास भी बैंक खाता है। चाहे वह कोई भी बैंक हो, तो Fixed Deposit के बारे में तो आपने सुना ही होगा, जिससे हम Short Form में बोलते हैं FD. निवेश का यह बिल्कुल Safe (Risk Free) तरीका है, जहां पर आप बिना डरे Invest कर सकते हैं। अगर आप भी अपने जीवन में पैसे को लेकर कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहते हैं तो आप अपने पैसे को Fixed Deposit अर्थात FD में Invest कर सकते हैं। यहां पर आपको Return थोड़ा कम जरूर मिलेगा लेकिन पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा। क्योंकि यहां पर Stock Market का उतार-चढ़ाव का कोई मतलब नहीं है। इसके हिसाब से आपको एक निश्चित ब्याज दर का भुगतान किया जाएगा, जो कि नियमित रूप से मिलेगा।

FD में निवेश के लिए आपके पास Bank Account खुला होना चाहिए। लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि अलग-अलग बैंक FD पर अलग-अलग ब्याज दर का भुगतान करती है। कोई 5% तो कोई 6% – ऐसे में हम तब मायूस हो जाते हैं जब हमारे पास जो बैंक खाता है, वो कम ब्याज दर का भुगतान करता हो। लेकिन अगर आप Groww App के माध्यम से FD में Invest करते हैं तो आपको हर एक बैंक में Account खुलवाने की आवश्यकता बिल्कुल भी नहीं है। जी हां, Groww App एक ऐसी सुविधा देती है, जहां से आप किसी भी बैंक में अपनी Fixed Deposit Account खोल सकते हैं वो भी आपको कहीं भी, कोई भी बैंक जाने की आवश्यकता नहीं है। ये काम आप खुद ही घर बैठे अपने मोबाइल फोन कर सकते हैं और FD से पैसे कमा सकते हैं।

यह भी पढ़ें

  1. Upstox India अपने मोबाइल फोन से पैसे कमाने का तरीका जानिए

  2. अब आप घर बैठे फ्री मे ऐसे कमा सकते है 700 रुपए रोज

  3. यहां पार्ट टाइम काम करके करें हजारो रुपए की कमाई

How To Create Account On Groww App

Groww App पर Account कैसे बनाएं, Groww App Per Account Kaise Banaye पूरी प्रक्रिया आपको नीचे बताई गई है।

  • इसके लिए सबसे आपको Groww App को Download करना होगा।
  • Groww App को आप Play Store से भी Download कर सकते हैं। लेकिन Play Store से Download करने पर आपको 100 रुपए नहीं मिलेंगे।
  • अगर आप 100 रुपए तुरंत कमाना चाहते हैं तो इस App को किसी के रेफर लिंक को दबाते ही Play Store पर ले जाएगा। फिर वहां से App को Download करना है।
  • App Download के बाद Open करना है।
  • इसके बाद Continue With Google अथवा Enter Mobile Number पर Click करना है।
  • तत्पश्चात अपने Google Email ID को Select करें, फिर अपना Mobile Number डालकर Next करें।
  • Next करते ही आपके Mobile Number पर OTP आएगा।
  • OTP डालने के बाद, अब आपसे PAN Card का नंबर मांगा जाएगा, जिसे भरना होगा।
  • एक बार फिर से अपनी Bank Account की जानकारी जैसे: Holder Name, Account Number, IFSC Code को भरें।
  • इसके बाद अपनी एक Selfie Photo खींचना होगा।
  • फिर आपसे आवश्यक दस्तावेज को Scan कर Upload करने के लिए बोला जा सकता है।
  • अंत में अपने हस्ताक्षर (Signature) को Upload करेंगे और Groww App पर सफलतापूर्वक खाता खुल जाएगा।
  • फिर आप Unlimited पैसे कमा सकते हैं।

ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाने की जानकारी हर रोज टेलीग्राम चैनल से प्राप्त करें

Click Here

Groww App Se Paise Kaise Kamaye?

पैसे कमाने की पूरी जानकारी आपको ऊपर बताई गई है।

Groww App Download कैसे करें?

Groww App Download करने की सम्पूर्ण जानकारी आपको ऊपर बताई गई है।

ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button