ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here
Technology News

eBook से पैसे कैसे कमाए – How to earn money from eBook, यह है आसान तरीका

How to earn money from eBook, - eBook से पैसे कैसे कमाए

eBook से पैसे कैसे कमाए- How to earn money from eBook

आज कल के समय बेहद ही कम लोग ऐसे है जो किसी किताब की स्टोर पर जाकर किताब खरीदते है, आज
कल अगर लोगो को कोई भी किताब पढ़नी होती है तो लोग अपने मोबाइल या लैपटॉप की सहायता से ही
किताब पढ़ना ज्यादा पसन्द करते है, क्या आपने कभी सोचा है कि लोगो के व्यवहार में यह परिवर्तन आपके
लिए ऑनलाइन कमाने का एक सोर्स बन सकता है। अगर आप इस कमाई के जरिए के बारे में अधिक
जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़िए।

Ebook kya hai?

आज के इंटरनेट से भरे युग में आप किताब भी अपने मोबाइल या लैपटॉप की सहायता से पढ़ सकते है,
Ebook ko पढ़ने के लिए आपको सिर्फ किसी भी ebook साइट का सब्सक्रिप्शन या फिर उस साइट से वो
बुक को ऑनलाइन खरीद लेना होगा और इस प्रकार आप फिर अपने मोबाइल की सहायता से किताब पढ़
सकते है।

EBook पब्लिश करने के फायदे क्या है?

EBook पब्लिश करने के कई फायदे है जिनमे से कुछ के बारे में हमने लिखने का प्रयास किया है।

  • E Book को आप एक ही बार लिख कर अलग अलग प्लेटफॉर्म पर डाल सकते है और हर जगह से
    रॉयल्टी प्राप्त कर सकते है।
  • EBook को आपको प्रिंट नही करवाना होता जिससे आपके प्रिंट के पैसे भी बच जाते है।
  • आप Ebook को अपनी सोशल मीडिया के द्वारा भी प्रमोट और रेफर कर सकते हो, जिसके बाद
    अगर लोगो को आपकी किताब अच्छी लगी तो आपको ब्रांडिंग खुद हो जाएगी।
  • EBook को अलग अलग साइट पर एक्टिव करवाने के लिए इतने पैसे की भी जरूरत नहीं पड़ती
    जिसके कारण अगर कोई नया रायटर अपनी कोई किताब ऑनलाइन लोगो के लिए एक्टिव
    करवाना चाहता है तो वो कर सकता है। जिसके बदले में उन्हें ज्यादा पैसे देने की भी कोई जरूरत नही
    होगी।

EBook से पैसे कैसे कमाए

Ebook के द्वारा पैसे कमाने के कई तरीके है जिनमें से कुछ निम्नलिखित है,

  • Amazon Kindle

Amazon Kindle eBook के लिए एक ऐसा प्लेटफार्म है जिस पर आप अपनी किताब एक्टिव करवा सकते
है, Amazon Kindle पर अपनी किताब पब्लिश करने से आपकी किताब ज्यादा लोगो तक पहुंचती है क्योंकि
लगभग जो भी लोग ebook। पढ़ने के शौकीन है वो मुख्य तौर पर किंडल पर ही एक्टिव रहते हैं।
Amazon Kindle आपकी किताब का एक मूल्य तय करेगा जिसमें वो अपना भी कमीशन जोड़ने और फिर
लोगो को वो किताब अपने ऐप या साइट के द्वारा दिखाएंगे उसके बाद जो भी लोग आपकी किताब को
खरीदेंगे उसकी रॉयल्टी के पैसे आपको प्राप्त हो जाएंगे और इस प्रकार से आप एमजॉन किंडल के द्वारा
कमा सकते हैं।

  • InstaMojo

आप अपनी ebook को insta Mojo के प्लेटफॉर्म पर भी बेच सकते है। Instamojo एक ऐसा साइट है
जिसके द्वारा लोग आज कल सबसे ज्यादा ईकॉमर्स की शॉपिंग करना पसंद करते हैं। अगर आप इस
प्लेटफॉर्म पर अपनी किताब बेचने के लिए डालते हो तो और उसके बाद वो बिक जाती है आपको आपकी
किताब के रेट का 10 प्रतिशत इस प्लेटफॉर्म को देना होगा लेकिन यह प्लेटफॉर्म आपको ज्यादा लोगो से
जुड़ने का मौका प्रदान करेगा।

  • प्रमोट करे

अगर आप एक अच्छे क्रिएटर है और फिर उसके बाद आपने कोई किताब लिखी है तो आप उसे अपने
सोशल मीडिया चैनल साथ ही साथ अन्य लोगो के मीडिया प्लेटफॉर्म के द्वारा प्रमोट करवा सकते है जिसके
बाद जब लोग आपकी किताब को पढ़ने जायेंगे तो उनको एक फीस देनी होगी और आपके क्रिएटर और

बाकि लोगो की सहायता से आपकी किताब की एक हाइप बनने लगेगी जिसके कारण उस व्यक्ति को
किताब ऑनलाइन खरीदनी ही पड़ेगी और आप इस माध्यम से द्वारा भी ebook से पैसे कमा सकते हो।

निष्कर्ष

हमने इस आर्टिकल में आपको बताया कि आप किस प्रकार ebook के द्वारा भी ऑनलाइन पैसे कमा सकते
है। आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप हमे ज़रूर बताइए की आपकों यह आर्टिकल कैसा लगा? अगर आपको
हमारा आर्टिकल बेहद पसंद आया तो इसे अपने दोस्त लोगो के साथ ज़रूर शेयर करे। धन्यवाद !

यह पोस्ट भी पढ़ें :-

ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button