Quora se paise kaise kamaye, Quora से पैसे कैसे कमाए, पैसे कमाने का आसान तरीका
Quora से पैसे कैसे कमाए, Quora se paise kaise kamaye, पैसे कमाने का आसान तरीका

Quora se paise kaise kamaye
क्या आपने quora प्लेटफॉर्म का नाम सुना है, नही तो हम आपको बताते है quora एक ऐसा प्लेटफार्म है
जिसकी सहायता से हम किसी भी सवाल का जवाब प्राप्त कर सकते है। आपको सिर्फ quora पर जाकर
अपने सवाल को लिखना होता है और उसके कुछ देर बाद से जिनको भी आपके सवाल से जुड़े विषय की
जानकारी होती है वो अपनी जानकारी आपके साथ साझा करते हैं। लेकिन अब आप यह सोचते होंगे कि
फिर आप quora से पैसे कैसे कमा सकते है तो देरी किस बात की है आप इस आर्टिकल को अंत तक
पढ़िए। आप खुद जान जाएंगे कि ऐसा होना कैसे संभव है।
Quora kya hai ?
Quora एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसके माध्यम से आप अपने किसी भी विषय से जुड़ा हुआ सवाल उस पर
पूछ सकते है जिसके बदले में अगर किसी को भी आपके सवाल का जवाब मालूम होगा तो वो आपके
सवाल का जवाब दे देगा। Quora मुख्य तौर पर देखा जाए तो सिर्फ एक सवाल जवाब का ही प्लेटफार्म है
लेकिन अब आप इस प्लेटफॉर्म से अच्छा खासा पैसा भी कमा सकते है तो चलिए इस आर्टिकल की
सहायता से वो भी जानने का प्रयास करते है।
Quora se Paise kaise kamaye
Quora से पैसे कमाने के कई तरीके है जिसमें से कुछ नीचे लिखे हुए है,
-
Website traffic
Quora एक ऐसा प्लेटफार्म है जिससे लोग रोज ही इस्तेमाल करते है सवाल जवाब करने के लिए, जो आपके
लिए एक मौके के तौर पर काम कर सकती है अगर आप अपनी वेबसाइट को शेयर करते है तो लाखो लोग
आपकी वेबसाइट की लिंक को देखेंगे उसमें से कम से कम 100 लोग तो रोज आपके साइट पर जरूर
आएंगे। इस तरह आपकी साइट पर आपका ट्रैफिक बढ़ जाएगा और फिर उसके बाद आप गूगल एडसेंस
के द्वारा भी पैसे कमा सकते है।
-
Sell E Book
आप quora का ट्रैफिक अपनी किताब बेचने के लिए भी कर सकते हो, जैसे आपने किसी के सवाल का
जवाब दिया और फिर उसमे बाद कुछ लाइंस आपके किताब के बारे में लिख दी जिसके बाद जो भी व्यक्ति
वो जवाब पड़ेगा वो साथ के आठ आपके ebook से जुड़ी हुई लिंक को भी खोलेगा और फिर इस प्रकार आप
quora की सहायता से ebook बेच कर भी पैसे कमा सकते हो।
-
Affiliate Marketing
आप एफिलिएट मार्केटिंग करके भी quora से पैसे कमा सकते है, जैसे आपने किसी किताब की लिंक
अपने जवाब के साथ शेयर कर दी उसी प्रकार आप अपने प्रोडक्ट की एफिलिएट लिंक भी अपने जवाब के
साथ डाल सकती है, जिसके बाद मौका है कि आपकी बिक्री ही बाद जाए और आप ज्यादा कमीशन प्राप्त
करने में सफल हो जाए।
-
Vlog and Blog
आप अपने ब्लॉग और ब्लाग की लिंक भी अपने जवाब के साथ डाल सकते है जिससे अंत में आपके ब्लॉग
साइट पर या ब्लॉग चैनल पर ट्रैफिक बढ़ता है जिसके सहायता से फिर आप अच्छा खासा पैसा गूगल
एडसेंस भी कमा सकते हो। साथ ही साथ आप अपनी खुद की पर्सनल ब्रांडिंग भी इस quora ऐप की
सहायता से कर सकते हो।
ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाने की जानकारी हर रोज टेलीग्राम चैनल से प्राप्त करें |
Click Here |
Quora Partner Program
जैसे कि हमने आपको अभी बताया कि यह quora पार्टनर प्रोग्राम हाल ही में लॉन्च किया गया है जिसके
अन्तर्गत अगर आप किसी के सवाल का जवाब देते है तो quora आपको अपनी कमाई का कुछ हिस्सा
आपको देता है। अब आप यह सोच रहे होंगे कि quora सवाल के जवाब देने से कैसे कमाता है तो quora
अपने साइट पर गूगल एड्स रण करवाते है जिसके माध्यम से वो पैसा प्राप्त करते है और फिर उसमे से कुछ
आपको भी दे देते हैं।
क्या आपको लगता है quora partner program सभी के अकाउंट पर वैलिड रहता है तो ऐसा बिल्कुल भी
नही है, जब तक आपके जवाब पर 1 लाख लोगो के व्यूज नही कर आ जाते तब तक quora का यह प्रोग्राम
आपके एकाउंट के लिए एक्टिव नही रहता।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल की सहायता से हमने यह बताने का प्रयत्न किया है कि आप किस प्रकार Quora साइट के द्वारा
भी ऑनलाइन पैसे कमा सकते है। अगर आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको यह आर्टिकल पसंद आने के
साथ जानकारी से परिपूर्ण लगा हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करे। धन्यवाद !