ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here
NewsTechnology News

WhatsApp चलाने का असली मजा अब आएगा, मैसेंजर और इंस्टाग्राम जैसे फीचर मिलेंगे

WhatsApp चैट मे आएंगे ये फीचर जानिए पूरी डिटेल

WhatsApp चलाने का असली मजा अब आएगा

WhatsApp चलाने का असली मजा अब आएगा, मैसेंजर और इंस्टाग्राम जैसे फीचर मिलेंगे: WhatsApp चैट में एक नया फीचर आ रहा है अक्सर यह बहुत समय से ये चर्चा थी कि फेसबुक मैसेंजर और इंस्टाग्राम की तरह ही WhatsApp चैट्स में भी इमोजी रिएक्शन का फीचर दिया जाएगा। आपको बता दे की WhatsApp अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर नए फीचर्स लता रहता है ताकि वो अपने यूजर्स को बेहतर सुविधा दे सके। WhatsApp के फीचर्स पर बारीकी से नजर रखने वाले WABetainfo ब्लॉग पर ये जानकारी दी गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कुछ एंड्रॉयड बीटा टेस्टर्स को चैट्स में इमोजी रिएक्शन का फीचर दिया जा रहा है।

टिप्सटर के अनुसार WhatsApp चैट्स में टोटल 6 रिएक्शन का ऑप्शन दिया जा सकता है। इनमें लाइक, लव, लाफ, सर्प्राइज्ड, सैड और थैंक्स शामिल है। अगर आप इंस्टाग्राम या मैसेंजर यूज करते हैं तो आपने चैट्स रिक्शन्स देखे होंगे। यहां भी इसी तरह का फीचर दिया जाने वाला है।

WABetainfo के मुताबिक फिलहाल ये लिमिटेड यूजर्स को दिया जा रहा है। फिलहाल ये भी साफ नहीं है कि ये फीचर ग्रुप चैट्स के लिए होगा, इंडिविजुअल के लिए होगा या फिर दोनों के लिए ही लागू होगा।

इस फीचर को बीटा टेस्टर्स फिलहाल यूज कर रहे हैं और इसे Android के WhatsApp Version 2.22.8.3 में दिया गया है। वॉट्सऐप से ही जुड़ी दूसरी खबर की बात करें तो कंपनी ने मल्टी डिवाइस फीचर जारी कर दिया है। अब एक साथ एक से ज्यादा डिवाइस में एक ही वॉट्सऐप अकाउंट को यूज किया जा सकता है।

मल्टी डिवाइस फीचर के तहत अगर मोबाइल में इंटरनेट ना हो तो भी वेब ब्राउजर में वॉट्सऐप यूज किया जा सकता है. इससे पहले तक अगर मोबाइल में इंटरनेट ना हो तो वॉट्सऐप वेब में भी वॉट्सऐप नहीं यूज किया जा सकता था।

ताजा अपडेट और भर्तियों की जानकारी के लिए हमसे जुड़े

सभी सरकारी भर्तियों की अपडेट यहाँ देखे Click Here
हमारे साथ Telegram पर जुड़े Click Here
सरकारी भर्तियों की अपडेट Whatsapp पर लेने के लिए इस नंबर को अपने मोबाइल मे सेव करे ओर Whatsapp से अपना नाम ओर पता लिखकर भेजे 7878656697

यह भी पढ़ें

Whatsapp के Secret Features के बारे मे जाने आपका काम हो जायेगा आसान

Delete होने के बाद भी पढ़ सकते हैं WhatsApp मैसेज, ये है तरीका

Whatsapp का यह फीचर डबल कर देगा चैटिंग का मजा

ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button