ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here
NewsSarkari Yojana

PPO Number खोने से रुक सकती है आपकी पेंशन

PPO नंबर को दोबारा कैसे प्राप्त करें जानिए

PPO नंबर खोने से रुक सकती है आपकी पेंशन, जाने EPFO से इसे दोबारा कैसे प्राप्त करे

SearchDuniya.Com

PPO Number से पेंशन स्टेटस कैसे चेक करे, PPO नंबर को दोबारा कैसे हासिल करे, PPO नंबर क्या होगा है

PPO Number Kya Hai

पीपीओ नंबर ईपीएफओ की ओर से दिया जाने वाला एक यूनीक नंबर होता है. इसके जरिए आप पेंशन स्टेटस चेक करने समेत बाकी सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की ओर से कर्मचारी के रिटायर होने के बाद पेंशन मिलती है.

लाभार्थी की पहचान के लिए ईपीएफओ की ओर से एक खास नंबर दिया जाता है, जिसे पेंशन पेमेंट ऑर्डर यानी (PPO) नंबर कहते हैं. इसके जरिए ही पेंशन मिलती है.

यदि आपका पीपीओ नंबर खो जाए तो पेंशन रुक सकती है.

यदि आपका पीपीओ नंबर गुम गया है तो कोई बात नहीं है.

आप कुछ स्टेप्स को फॉलो करके इसे दोबारा प्राप्त कर सकते है.

आइये जानते है की आप घर बेठे-बेठे ही अपना PPO Number कैसे हासिल कर सकते है.

PPO नंबर की आवश्यकता क्यो होती है

PPO नंबर मे 12 अंक होते है. पीपीओ नंबर इसलिए आवश्यक होता है क्योकि इसी के द्वारा सेंट्रल पेंशन अकाउंटिंग ऑफिस से संपर्क किया जाता है.

यह एक तरह का रेफरेंस नंबर है. PPO नंबर पेंशनर की पासबुक में दर्ज होना जरूरी है.

अगर आपको एक बैंक की दूसरी ब्रांच में अपना अकांउट ट्रांसफर करना है तब भी PPO नंबर की जरूरत पड़ती है. इसके अलावा पेंशन संबंधित शिकायत के लिए EPFO में PPO नंबर देना अनिवार्य होता है. इसके अलावा पेंशन स्टेटस देखने से लेकर हर साल जीवन प्रमाण पत्र जमा करते समय PPO नंबर को लिखना जरूरी होता है.

 

पीपीओ ( PPO Number ) खोने पर दोबारा कैसे प्राप्त करे

अगर आपके PPO नंबर खो गए है ओर आप इसे दोबारा पाना चाहते है.

तो आपको कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की आधिकारिक वेबसाइट https://www.epfindia.gov.in/site_en/index.php पर जाना होगा.

फिर ऑनलाइन सर्विसेज’ सेक्शन में ‘Pensioners Portal’ के विकल्प पर क्लिक करें.

क्लिक करने पर आपके सामने एक नया पेज खुलेगा. यहां आपको Know Your PPO No पर क्लिक करना होगा. यहां अपना वो बैंक अकाउंट नंबर डालें जो आपके पेंशन फंड से जुड़ा हुआ है.आप चाहे तोअपना PF नंबर डालकर भी सर्च कर सकते हैं. सारी डिटेल्स भरने के बाद इसे सबमिट कर दें. ऐसा करते ही आपको पीपीओ नंबर दिखने लगेगा.

सरकारी योजनाओ की जानकारी के लिए हमे जुड़े

हमारे साथ Telegram पर जुड़े Click Here
सरकारी योजनाओ व सरकारी भर्तियों की अपडेट Whatsapp पर लेने के लिए इस नंबर को अपने मोबाइल मे सेव करे ओर Whatsapp से अपना नाम ओर पता लिखकर भेजे-  7878656697

यह भी पढ़ें

यह भी पढ़ें- 

सर्च दुनिया की खबरें सब से पहले टेलीग्राम चेनल पर देखें –
Join Telegram – Click Here 
सरकारी योजनाओं की अपडेट यहाँ देखें –
Click Here
ताजा खबरों की अपडेट यहाँ देखें-
Click Here
सफलता की कहानियाँ यहाँ पढ़ें – 
Click Here
शायरियाँ यहाँ पढ़ें – 
Click Here 
सुविचार यहाँ से पढ़ें – 
Click Here
रोचक खबरें यहाँ देखें –
click Here 
सरकारी भर्ती की अपडेट सब से पहले देखे –
Click Here 
देवी-देवताओं की आरती यहाँ से पढ़ें- 
Click Here
क्या खाना चाहिए ओर केसे खाना चाहिए यहाँ देखें –
Click Here
Join Telegram Channel Click Here

ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button