ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here
Newsत्योहार

Sakat Chauth 2021: तिलकुटा चौथ के दिन महिलाएं भूलकर भी ना करें ये काम

Sakat Chauth 2021: तिलकुटा चौथ के दिन महिलाएं भूलकर भी ना करें ये काम, यहां जाने इनके बारे में

तिलकुटा चौथ के दिन यह काम करना होता है गलत जाने इस दिन कौन से काम नहीं करने चाहिए आपको

SearchDuniya.Com

Sakat Chauth – तिलकुटा चौथ का व्रत महिलाएं अपनी संतान के लिए रखा करती हैं.

Sakat Chauth 2021 –  तिलकुटा चौथ का व्रत

तिलकुटा चौथ का व्रत में 31 जनवरी 2021 रविवार को रखा गया है. इसे तिलकुट चौथ, संकटा चौथ, माघ चतुर्थी, संकष्टि चतुर्थी नाम से भी जाना जाता है. सकट चौथ भगवान गणेश को समर्पित होता है. सकट चौथ का व्रत महिलाएं अपनी संताम के लिए रखती हैं. इस दिन भगवान गणेशजी के साथ-साथ भगवान शिव, माता पार्वती, कार्तिकेय, नंदी एवं चंद्रदेव की पूजा का विधान है. यदि आप भी सकट चौथ का व्रत रखते हैं तो सकट चौथ से जुड़े कुछ नियम व विधि विधान आइए जानते हैं इनके बारे में.

तिलकुटा चौथ के दिन भूलकर भी ना करें यह काम

 सकट चौथ के दिन तुलसी का रखें ध्यान

सकट चौथ के दिन तुलसी को भगवान गणेश को ना चढ़ाएं.

क्योंकि इससे भगवान गणेश नाराज हो सकते हैं. पूजा के दौरान व्रती महिलाएं गणेश भगवान को दुर्वा चढ़ाएं.

 

अर्घ्य देते समय रखें यह ध्यान

भगवान श्री गणेश की पूजा करने के बाद जब आप अर्घ्य देते हैं. तो यह ध्यान रखें कि अर्घ्य के जल के छींटे आपके पैरों में व आपके वस्त्र के ना लगे.

 

अर्घ्य देते समय रखें यह ध्यान

भगवान श्री गणेश की पूजा करने के बाद जब आप अर्घ्य देते हैं.

तो यह ध्यान रखें कि अर्घ्य के जल के छींटे आपके पैरों में व आपके वस्त्र के ना लगे.

 

चौथ के दिन कपड़ों से जुड़ा नियम

चौथ माता के व्रत के दिन आप काले रंग के कपड़े ना पहने क्योंकि काले रंग के कपड़े पहनना इस दिन शुभ नहीं माना जाता. सकट चौथ के व्रत के दिन आप पीले या सफेद रंग के वस्त्र ही पहने.

कंदमूल का ना करे सेवन

शास्त्रों के अनुसार इस दिन जमीन के अंदर उगने वाले कंद मूल का सेवन नहीं करना चाहिए. यही वजह है कि इस दिन मूली, प्याज, चुकंदर और गाजर खाना मना होता है.

 

चांद को अर्घ्य देने के बाद खोले अपना व्रत

सकट चौथ के दिन चंद्रमा को अर्घ्य देने पर ही व्रत पूर्ण माना जाता है. इसलिए चंद्रमा को अर्घ्य दिए बिना आप व्रत को ना तोड़ें.

 

यह भी पढ़ें

चौथ माता के व्रत के दिन जरूर करे भगवान गणेश की आरती

लक्ष्मी जी की आरती पढ़े हिंदी में

मनसा माता की आरती पड़े हिंदी में

मां दुर्गा की आरती पड़े हिंदी में सारे कष्ट होंगे आपके दूर

 

 

ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button