ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here
NewsSarkari Yojana

UP Scholarship Scheme 2021, छात्रवृत्ति फार्म ऑनलाइन ऐसे करें आवेदन

UP Scholarship Scheme 2021, छात्रवृत्ति फार्म ऑनलाइन ऐसे करें आवेदन

Scholarship Scheme 2021, Scholarship Yojana 2021 Online Apply, उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप योजना 2021 ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

SearchDuniya.Com

दोस्तों यदि आप उत्तर प्रदेश में पढ़ते हैं तो आपको  यह जानकर खुशी होगी कि यूपी स्कॉलरशिप के फॉर्म ऑनलाइन है और आपको इस पोस्ट में यह बताया गया है कि आप उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति योजना का लाभ कैसे ले सकते हैं आवेदन करने की क्या प्रक्रिया होगी पूरी जानकारी के लिए इस पोस्ट को आखिर तक पढ़े.

UP Scholarship Yojana 2021 –  उत्तर प्रदेश के सभी कैटेगरी के छात्र-छात्राएं,

छात्रवृत्ति योजना  के लिए आवेदन करके लाभ ले सकते हैं.

स्कॉलरशिप योजना के लिए आवेदन करने से पहले आपको यह जानना है.

कि आवेदन करने का सही तरीका क्या है और उसके लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी जिससे कि आपका फॉर्म रिजेक्ट ना हो और आपको स्कॉलरशिप की राशि मिल पाए.

UP Scholarship Scheme 2021 (  उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति योजना 2021 )

उत्तर प्रदेश में छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया को ऑनलाइन करके आसान किया गया है. अब आप छात्रवृत्ति योजना का लाभ लेने के लिए घर बैठे ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

स्कॉलरशिप आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज

यदि आप इस मैसेज के लिए ऑनलाइन आवेदन करके इसका लाभ लेना चाहते हैं,

तो आपके पास नीचे बताए गए सभी दस्तावेज होना आवश्यक है.

  • शिक्षा संसथान में जमा किये गए शुल्क की रसीद
  • पाठ्यक्रम की अनिवार्य वार्षिक नॉन रिफंडेबल शुल्क धनराशि
  • वतर्मान विश्वविद्यालय/बोर्ड का अपना पंजीयन क्रमांक
  • शैक्षिक योग्यता का अंक-पत्र या प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक
  • स्कैन की हुई पासपोर्ट साइज फोटो जिसका साइज 20kb से ज्यादा न हो

उत्तर प्रदेश में पूर्व दशम (UP Pre-matric Scholarship) और दशमोत्तर (UP Post Matric Scholarship) दो तरह की छात्रवृति बच्चों को दी जाती है.

UP Prematric/Postmatric Scholarship | उत्तर प्रदेश पूर्व दशम /दशमोत्तर छात्रवृति 2021

 

UP Prematric Scholarship (पूर्व दशम छात्रवृति) यह स्कालरशिप नौवीं

और दसवीं में पढ़ रहे विद्यार्थियों के लिए है

UP Postmatric Scholarship(दशमोत्तर छात्रवृति ) यह स्कालरशिप ग्यारहवीं और बारहवीं में पढ़ रहे विद्यार्थियों के लिए है

UP Scholarship Online Apply

( उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप 2021 ऑनलाइन आवेदन )

UP Scholarship Apply – स्कॉलरशिप के लिए आप दो चरणों में आवेदन कर सकते हैं.

और स्कॉलरशिप का लाभ ले सकते हैं.

  • UP Scholarship Scheme के लिए अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले Scholarship.up.nic.in पर जाना होगा.
  • अब यहाँ आपको ऊपर options में से student वाले option पर कर क्लिक करना है.
  • फिर आपको यहाँ “Registration” पर click करना है.
  • अब आपको यहाँ अपनी category को select करना है जैसे कि यदि आप SC, ST है तो आपको पहले वाले ऑप्शन जो कि SC, ST (fresh) का उस में new registration करना है.
  • अब आपको यहाँ ये देखना है कि आप किस class के लिए apply कर रहे है। यदि आप 9th और 10th के लिए apply कर रहे है तो आपको पहले option ‘prematric’ select करना है.
  • यदि 11th और 12th के लिए कर रहे है तो postmatric intermediate और यदि डिग्री या डिप्लोमा के लिए कर रहे है तो postmatric other than intermediate.
  • अब आपके सामने फॉर्म खुल जायेगा जिसमे आपको अपनी जाति, नाम पिता का नाम, माता का नाम, जन्म तिथि, कॉलेज का नाम,mobile number, email id और password आदि भरना होगा जो कि आप फॉर्म में दिए गए विकल्पों के अनुसार भर सकते है.
  • यहाँ आपको सभी details सही से भरना है ताकि आपका फॉर्म रिजेक्ट न हो.
  • अंत मे आपको captcha fill करके form को submit कर देना है. और आपका registration हो जाएगा.
  • रजिस्ट्रेशन पूर्ण होने पर स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन स्लिप दिखाई देगी. उसे या तो डाउनलोड कर लें या जरुरी जानकारी(जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर ) नोट कर लें.

 स्कॉलरशिप आवेदन का दूसरा चरण

दूसरा चरण बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है. इसमें आपको अपने सभी प्रकार के details को भरना है.

  • दूसरे चरण को शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले अपने आपको login करना होगा उसके लिए आपको menu में से student वाले option पर जाना है और यहाँ आपको वो choose करना है जिस में अपने registration किया था जैसे कि यहाँ मान लेते है कि हमने postmatric other than intermediate को choose किया था तो हमे फिर से इसी वाले option पर click करना है जो कि होगा postmatric other than intermidiate (after registration)
  • इसके बाद आपको अपना registration number और date of birth भरना है. और आप login हो जायेंगे.
  • अब आपको यहाँ सभी stpes देखने को मिल जायेंगे और जो भी steps अपने fill कर दिए होंगे उन पर green tick लगा दिखेगा.
  • आपको login करने के बाद छात्रवृति के लिए आवेदन फॉर्म भरना होगा.
  • जिसमे आपके सभी प्रकार के details होंगे जैसे कि आपका bank account की details,
  • आपके marksheet के numbers,
  • आप किस चीज़ के लिए आवेदन कर रहे है, जाति प्रमाण पत्र,
  • income certificate, fees details आदि.
  • लेकिन जब आप कॉलेज की फीस के details को fill करेंगे,तो उससे पहले college से सभी चीज़ों के बारे में
  • जैसे कि payment और कितना non refundable amount pay किया है.
  • उसकी सही जानकारी प्राप्त कर ले तभी उसके बाद भरे.
  • जब आप सभी steps को सही से भर लेंगे तब आपको next step में जाना है.
  • अब इस मे उपको केवल अपना passport size photo को upload करना है जिसका size 20kb तक का हो.

UP Scholarship Scheme 2021 Online Apply

  • अब आपको form को submit कर देना है और बताए गए दिनों अनुसार आपको तीन दिन बाद form को वही से print करके.
  • अपने कॉलेज में submit कर देना है. ध्यान रहे भरे हुए फॉर्म के साथ स्वयं सत्यापित ऊपर बताये गए. दस्तावेजों को भी संलग्न किया जाना है.

 यह भी पढ़ें

#UP Scholarship Scheme 2021, Scholarship Yojana 2021, scholarship scheme, scholarship portal, scholarship new update, Scholarship Online Apply, Scholarship Scheme Online Apply, Scholarship Yojana Ka Labh, Scholarship Ke Liye Documents, Scholarship Yojana Online Aavedan

ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button