Vastu Tips: अपने घर में रखे यह चीजे, कभी नही होगी धन की कमी
Vastu Tips: अपने घर में रखे यह चीजे, कभी नही होगी धन की कमी
SearchDuniya.Com |
Vastu Tips: Keep These Things In Your House, There Will Never Be A Shortage Of Funds
आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि अपने घर में कौन सी चीजें रखना शुभ होता है
इन चीजो को रखने का महत्व क्या होता है
और घर में कौन सी चीजें रखने से धन की कमी नहीं होती है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ ऐसी चीजे बताई गई है जिनसे कार्यो में आ रही बाधाएं और धन संबंधित सभी परेशानिया दूर हो जाती है तो आइए जानते है कुछ ऐसी ही चीजों के बारे मैं जिन्हें रखना होता है शुभ.
Vastu Tips: अपने घर में रखे यह चीजे, कभी नही होगी धन की कमी
घर मे रखे बासुरी

वास्तु शास्त्र के अनुसार आर्थिक समस्याओं के समाधान के लिए अपने घर में बांसुरी जरूर रखे क्योंकि बांसुरी में मां लक्ष्मी का वास होता है और मां लक्ष्मी सुख समृद्धि और धन की देवी है घर में बांसुरी रखने से वास्तु दोष दूर होता है और धन की प्राप्ति होती है.
घर में मां लक्ष्मी और कुबेर जी की फोटो या मूर्ति जरूर रखें

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में मां लक्ष्मी के साथ भगवान कुबेर जी की फोटो या मूर्ति जरूर रखनी चाहिए.
क्योंकि मां लक्ष्मी व भगवान कुबेर जी दोनों ही धन वैभव के स्वामी है.
घर मे शंख रखना होता है शुभ

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में शंख रखना बेहद शुभ माना जाता है और ऐसा माना जाता है कि घर में शंख रखने से धन संबंधी परेशानियां दूर होती है.