ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here
मंदिर

KhatuShyam Ji – कौन है खाटू श्याम जी आइये जानते है

खाटू श्याम जी कौन है, खाटू श्याम बाबा का इतिहास क्या है आइये जानते है

KhatuShyam Ji – कौन है खाटू श्याम जी आइये जानते है

KhatuShyam Ji खाटू श्याम जी का मंदिर राजस्थान के सीकर जिले मे स्थित एक विश्व प्रसिद्ध मंदिर है। राजस्थान के सीकर जिले मे एक प्रसिद्ध कस्बा है खाटू नगर, और यहां पर ही बाबा श्याम का विश्व प्रसिद्ध मंदिर है जहां लोखों भक्त दर्शन के लिए आते है और बाबा के चरणों मे शीश झुकाकर सुख-शांति की कामने करते और मान्यता है की जो बिही भक्त बाबा के इस दरबार मे शीश झुकाकर सच्चे दिल से जो भी मनोकामना करते है उनकी मुरादे बाबा श्याम जरूर पूरी करते है ये जानकार आपको बाबा श्याम के दर्शन करने की इच्छा तो जरूर मन मे झलकने लेगी होगी तो आइये अब हम आपको बताते है की बाबा श्याम कौन है। आप आखिर तक इस पोस्ट को पढ़ते रहें।

कौन है खाटू श्याम

KhatuShyam Ji खाटू श्याम जी महाभारत के पात्र बर्बरीक के रूप है। श्रीकृष्ण ने ही बर्बरीक को खाटूश्यामजी नाम दिया था। भगवान श्रीकृष्ण के कलयुगी अवतार के रूप में पूजे जाने वाले श्री खाटू श्यामजी खाटू में नगर मे विराजित हैं।

द्वापर युग यानी महाभारत काल में वीर घटोत्कच और मौरवी को एक पुत्ररतन की प्राप्ति हुई थी, जिसके बाल बब्बर शेर की तरह थे इस कारण उनके पुत्र का नाम बर्बरीक रखा गया।

बर्बरीक को वर्तमान में खाटू के श्याम, कलयुग के अवतार, श्याम सरकार, तीन बाणधारी, शीश के दानी, खाटू नरेश व अन्य अनगिनत नामों से जानते व पुजा अर्चना करते हैं। कृष्ण वीर बर्बरीक के महान बलिदान से प्रसन्न हुए और वरदान दिया कि कलियुग में तुम श्याम नाम से जाने जाओगे, क्योंकि कलियुग में हारे हुये का साथ देने वाला ही श्याम नाम धारण करने में समर्थ है।

खाटूनगर तुम्हारा धाम बनेगा यही खाटू नगर वर्मान में सीकर जिले में आता है। जहां हर वर्ष फाल्गुन माह की ग्यारस को मेला लगता है और भक्त देश ही नहीं बल्कि विदेशो से भी दर्शन के लिए आते है।

खाटू गाँव कैसे बना आइये जानते है

खाटूश्यामजी राजस्थान के सीकर जिले का एक प्रसिद्ध गांव है। यह खाटूश्यामजी के मन्दिर के लिए प्रसिद्ध है। खाटू गांव की स्थापना राजा खट्टवांग ने की थी। खट्टवां ने ही बभ्रुवाहन के बर्बरीकद्ध के देवरे में बर्बरीक के सिर की प्राण प्रतिष्ठा करवाई थी। खाटू की स्थापना के विषय में अन्य मत प्रचलित है। कई विद्वान इसे महाभारत के पहले का मानते हैं तो कई इसे ईसा पूर्व के समय का मानते है।

खाटू श्यामजी मंदिर

खाटू गाँव मे वह मंदिर वर्तमान में भी है जो प्राचीन समय मे सफेद संगमरमर से बनाया गया खाटू श्यामजी मंदिर बनावाया गया था। खाटू श्याम जी का मुख्य मंदिर राजस्थान के सीकर ज़िले के गांव खाटू में बना हुआ है।

खाटूश्याम मंदिर जयपुर से उत्तर दिशा में रींगस होकर 80 किलोमीटर दूर पड़ता है। इस श्याम मंदिर की आधारशिला सन् 1720 में रखी गई थी। इतिहासकारों के मुताबिक सन् 1679 में औरंगजेब की सेना ने इस मंदिर को नष्ट कर दिया था।

इस मंदिर की रक्षा के लिए उस समय अनेक राजपूतों ने अपना प्राणोत्सर्ग किया था। खाटू के श्याम मंदिर में भीम के पौत्र और घटोत्कच के पुत्र बर्बरीक की पूजा श्याम के रूप में की जाती है।

खाटू श्याम का मेला

खाटू श्यामजी मंदिर में प्रत्येक वर्ष फाल्गुन मास शुक्ल पक्ष की ग्यारस को बड़े मेले का आयोजन होता है। हर साल इस मेले में लाखो की संख्या में देश-विदेश से श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए आते हैं। यह मेला फागुन सुदी दशमी के आरंभ और द्वादशी के अंत में लगता है।

यह भी पढ़ें

खाटू श्याम मंदिर कैसे पहुंचे ( Khatu Shyam Temple ) जाने खाटू श्याम मंदिर के मुख्य मार्ग

जयपुर से खाटू श्याम कितने किलोमीटर है जानिए

बर्बरीक से खाटू श्याम कैसे बने जानिए

खाटू श्याम बाबा की आरती यहां से पढ़ें

ताजा अपडेट के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें- Click Here

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button